अभी इंस्टाग्राम पर अनेक ai Reels Video वायरल हो रहे हैं जिसके चलते अनेक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता Ai वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन Ai वीडियो बनाने की संपूर्ण जानकारी मालूम नहीं होने की वजह से वह Ai वीडियो बनाने में असमर्थ है। Ai Reels Video kaise banaye की महत्वपूर्ण जानकारी को आज हम इस लेख के अंतर्गत जानेंगे। इस लेख में बताई गई महत्वपूर्ण जानकारी को जब आप जान जाएंगे तो उसके पश्चात आप आसानी से अपना मन पसंदीदा किसी भी कैटेगरी का Reels Video आसानी से बना सकेंगे।
विभिन्न वेबसाइट तथा एप्लीकेशन मौजूद है जिनका उपयोग करके वर्तमान समय में अनेक Ai Reels इंस्टाग्राम के लिए बनाई जा रही है आप भी उन वेबसाइट तथा एप्लीकेशन का नाम जानने के पश्चात उन्हें जब उपयोग में लेंगे तो सफलता पूर्वक आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए Ai Reels Video बना सकेंगे। Ai Reels बनाने का बेस्ट तरीका अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इसके लिए ध्यान पूर्वक आखिरी शब्द तक Ai Reels बनाने से संबंधित इस लेख को अवश्य पढ़िए।
यह भी पढ़े :- Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाए : Facebook Number Hide
एआई रील्स वीडियो कैसे बनाएं?
एआई रील्स वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई भी स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप कंप्यूटर होना चाहिए फिर आप Ai Reels Video बनाने वाली वेबसाइट पर जाकर उसके माध्यम से Ai Reels Video बना सकेंगे। Ai Reels वीडियो बनाने वाली वेबसाइट पर आपको अनेक ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप एक अच्छी रिलस बना सकेंगे और उसे इंस्टाग्राम पर पब्लिश कर सकेंगे। Ai Reels Video kaise banaye की महत्वपूर्ण स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको नीचे बताएंगे ऐसे में नीचे विस्तार पूर्वक बताई जाने वाली जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Ai Reels Video kaise banaye Step By Step जानकारी
Ai Reels Video Create करने के लिए सबसे पहले अपने वीडियो के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखें। स्क्रिप्ट के अंतर्गत आपको अपना पूरा टॉपिक कवर कर लेना है और वीडियो कहां से शुरू करना है तथा कहां खत्म होगा यह सारी जानकारी स्क्रिप्ट के अंतर्गत रख लेनी है।
अब आप Ai वीडियो जनरेटर वेबसाइट या किसी Ai वीडियो जनरेटर एप्लीकेशन का उपयोग करें। जो भी कुछ Ai Video generate करने के लिए पॉपुलर वेबसाइट है वह वेबसाइट आपको नीचे बता दी जाएगी।
पॉपुलर वेबसाइट में से आपको वेबसाइट का सेलेक्ट कर लेना है अब आपको वेबसाइट को ओपन करके लिखी गई स्क्रिप्ट अपलोड कर दे देनी है। अगर वेबसाइट के अंतर्गत स्क्रिप्ट टाइप करने का ऑप्शन दिया गया है तो आप स्क्रिप्ट को टाइप भी कर सकते हैं।
अब आपको अवतार और बैकग्राउंड को सेलेक्ट करना है। जो भी अवतार आप सेलेक्ट करेंगे वह अवतार बोलने वाला कैरेक्टर रहेगा।
अब आपको कुछ अन्य ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे जैसे कि म्यूजिक्स और साउंड इफेक्ट के लिए तो अगर आप वीडियो के अंतर्गत इन्हें भी जोड़ना चाहे तो इन्हें भी जोड़ सकेंगे।
वीडियो कंप्लीट हो जाने के पश्चात आपको एक बार वीडियो को चला कर देख लेना है अगर कुछ दिक्कत आप देखते हैं तो उसे आपको सही करना है और फिर वीडियो को मोबाइल के अंतर्गत सेव कर लेना है।
इन आसान स्टेप्स के जरिए आप आसानी से Ai Video बनाकर उसका उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकेंगे उसे इंस्टाग्राम के अंतर्गत अपलोड कर सकेंगे। अब हम Ai वीडियो बनाने वाली वेबसाइटों को जानते हैं।
Ai Reels Video बनाने वाली वेबसाइट
Ai Reels Video Generator यानी की वेबसाइट को अगर हम जानें तो पॉपुलर वेबसाइट कुछ इस प्रकार है:-
- https://studio.d-id.com/
- https://lexica.art/
- https://invideo.io/
- https://www.kapwing.com/
- https://biteable.com/
इन पापुलर वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इन पापुलर वेबसाइट का उपयोग करके आप Free में भी Ai Reels Video बना सकते हैं। वहीं अगर आप चाहे तो सब्सक्रिप्शन प्लान भी खरीद सकते हैं। यही वह कुछ वेबसाइट है जिनका उपयोग करके वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए Ai Reels Video Create कर रहें है। ऊपर आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बता दी गई है इन वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट का उपयोग करें और अपनी आवश्यकता अनुसार Ai वीडियो ज़रूर बनाइए।
अच्छा एआई रील्स वीडियो बनाने के लिए Best Tips
1. जो भी स्क्रिप्ट Ai Reels Video बनाने के लिए लिखे उसे शॉर्ट और इंस्टाग्राम ऑडियंस को पसंद आए ऐसी स्क्रिप्ट लिखें।
2. टॉपिक के अनुसार ही बैकग्राउंड और अवतार को सेलेक्ट करें इससे अच्छा वीडियो बनकर तैयार होगा।
3. वीडियो को हाई क्वालिटी में इंपोर्ट करके मोबाइल के अंदर सेव करें। अच्छा क्वालिटी का वीडियो रहेगा तो अधिक से अधिक लोग आपके वीडियो को देखेंगे।
Ai Reels Video kaise banaye मोबाइल से
मोबाइल से Ai Reels Video बनाने की प्रक्रिया के अंतर्गत भी सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र या फिर किसी भी अन्य ब्राउज़र के अंतर्गत Ai Reels Video बनाने वाली वेबसाइट को ओपन कर लेना है। फिर आप आसानी से ऊपर बताई जाने वाली स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके Ai Reels Video बना सकेंगे। हालांकि अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग करके एआई वीडियो बनाते हैं तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। इससे आप बहुत ही कम समय में आसानी से एआई वीडियो बना सकेंगे।
FAQ
Ans. इस वेबसाईट https://lexica.art/ का उपयोग करके आप आसानी से फ्री में Ai रील्स वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
Ans. जी हां आप मोबाइल का उपयोग करके भी Ai रील्स वीडियो बना सकते हैं?
Ans. किसी भी फ़्री एआई वीडियो बनाने वाली वेबसाइट का उपयोग करें इससे आप आसानी से फ्री में एआई वीडियो बना सकेंगे।
निष्कर्ष
Ai Reels Video kaise banaye की जो महत्वपूर्ण जानकारी आपको ऊपर बताई गई है उसे जानने के पश्चात अब आप बिना किसी समस्या के जरूर अपना Ai Reels Video बना सकेंगे क्योंकि पूरी ही जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है तथा आपको अच्छा Ai Reels वीडियो बनाने के लिए भी जानकारी दे दी गई है। हमें पूरी उम्मीद है कि अब कोई भी समस्या Instagram ai Reels Video बनाने में नहीं आने वाली है लेकिन अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।