CBSE 12th Result Today : You Can Check on these 6 Platforms

CBSE 12th result 12वीं का रिजल्ट:-

CBSE 12th result – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन/Central Board of Secondary Education (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

Check Results on these 6 Platforms :- CBSE 12th Result Today

  • वेब पोर्टल:

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने या साइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

  • उमंग ऐप:

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म या उमंग ऐप (Umang App) पर भी देख सकते हैं | यह ऐप एंड्रॉइड, iOS और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है |

  • SMS:

स्टूडेंट्स बोर्ड के परिणाम SMS के जरिए भी देख सकेंगे | इसके लिए अपने मोबाइल पर cbse12 टाइप कर 7738299899 पर भेजें |

  • टेलीफोन और IVRS:

स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं | इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के दिए नंबर पर कॉल करना होगा | दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 पर कॉल कर नतीजे पता कर सकते हैं | जबकि, देश के अन्य हिस्सों से स्टूडेंट्स 011 – 24300699 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे |

  • डिजिलॉकर:

इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा | डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा | इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था | ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा | डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है |

गूगल प्ले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android) या

Apple ऐप स्टोर

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078

क्या है डिजिलॉकर:-

डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफाई करने के लिए बनाया गया एक सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म है | इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले digitallocker.gov.in पर क्लिक करें |
  • अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें |
  • इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें |
  • अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें |
  • जानकारी अपलोड कर एक यूजरनेम बनाएं |

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें |

इस पोस्ट में CBSE 12th Result की जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। CBSE 12th Result से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको CBSE 12th Results के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको CBSE 12th Results से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

Exit mobile version