Digitally Signed Khasra NaKal : भू-अभिलेख ऑनलाइन

मध्य प्रदेश में अब Web based GIS software के माध्यम से ई-खसरा योजना शुरू कर दी गई हैं। इससे किसानों को जमीन का खाता खसरा घर बैठे मिल जाएगी। योजना के तहत इंटरनेट-कियोस्क के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा नकल ( Digitally Signed Khasra NaKal ) या B1 नकल उपलब्ध कराई गई हैं।

पहले किसानों को bhulekh khata khasra nakal के लिए तहसील / पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे और वो patwari khasra nakal किसानों के जेब पर भारी पड़ रही थी। साथ ही किसानो का अमूल्य समय भी व्यर्थ में ही खर्च होता था।

किसान Kiosk से RCMS MPOnline Portal के द्वारा mponline khasra nakal / B1 Nakal शुल्क भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेगे कि घर बैठे Digitally Signed Khasra NaKal कैसे निकालते हैं। khasra kistbandi nakal हम MP Bhulekh Portal से निकालेंगे। MP Bhu-lekh Portal पर दो माध्यम से khasra b1 ki nakal निकाल सकते हैं 

  1. Free Services 
  2. Public Users 

फ्री सर्विसेज का प्रयोग करके जो khasra b1 nakal निकलती हैं वो दस्तावेज केवल किसानों के देखने के लिए हैं। यदि किसी शासकीय उपयोग हेतु किसान को b1 khasra nakal चाहिए तो उसे Public Users के माध्यम से भूलेख की जानकारी निकालनी होगी। 

डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख ऑनलाइन स्वयं डाउनलोड करने की प्रोसेस –

Public Users Bhu abhilekh

01. Register Public User on Bhulekh MP Portal

  • सबसे पहले https://mpbhulekh.gov.in/Login.do लिंक पर क्लिक करे।
  • Menu” में “Public User” पर क्लिक करे। 
  • पब्लिक यूजर रजिस्टर” पर क्लिक करे। 
  • एक यूजर फॉर्म खुलेगा। 
  • फॉर्म में सामान्य जानकारी (User Is, User Name, Father’s Name) और सुचना संचार जानकारी (Address, EMail, Mobile Number) आदि भरें। 
  • “Send OTP” पर क्लिक करें। 
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करे। 
  • पंजीकृत करें” पर क्लिक करें। 
  • और नीचे दिया गया सन्देश स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • पंजीकृत होने पर आपके मोबाइल व ईमेल पर पासवर्ड भेजा जायेगा। 

02. Online Application for Bhu-abhilekh 

  • आपके ईमेल पर प्राप्त MP Bhulekh Portal के ID Password के द्वारा लॉगिन करें। 
  • आप इस Bhulekh MP Portal के माध्यम से निम्न भूलेख दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    • MMR Abhilekh Pratilipi
    • Adhikar Abhilekh Ki Pratilipi (Copy of authority record)
    • Duplicate Order ( आदेश की प्रतिलिपि )
    • Khasra Copy ( खसरा की प्रतिलिपि )
    • Khatavar Khasra Copy ( खतावार खसरा की प्रतिलिपि )
    • Map Copy (नक्शा की प्रतिलिपि )
    • B-1 Copy ( बी-1 की प्रतिलिपि )
  • जैसे – “भू-अभिलेख प्रतिलिपि” पर क्लिक करे। 
  • आवेदन प्रकार चुने। जैसे – “खसरा की प्रतिलिपि
  • अब “जिला / तहसील / गाँव / भू-स्वामी / खसरा” का चयन करे और “विवरण देखें” पर क्लिक करे। 
  • खसरा विवरण में जिस खसरा की नकल निकालनी हैं उसका चयन करे। 
  • और “खसरा जोड़े” पर क्लिक करे। 
  • चयन किये गए खसरे में से यदि आप हटाना चाहे तो “हटायें” पर क्लिक करें। 
  • खसरा प्रतिलिपि की संख्या लिखे, जितनी प्रति आपको आवश्यकता हैं। 
  • और “आवेदन करें” पर क्लिक करें। 
  • अब उपयोगकर्ता नियंत्रण-पटल खुलेगा। 
  • इसमें खसरा प्रतिलिपि वर्तमान वर्ष की चाहिए या पूर्व वर्ष की चयन करे। 
  • आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करे। 
  • निम्न में से किस प्रयोजन हेतु आपको भू-जानकारी चाहिए उसका चयन करें। 
    • जानकारी हेतु 
    • शासकीय कार्य हेतु 
    • न्यायलय हेतु 
    • देखने हेतु 
    • KCC हेतु 
    • रजिस्ट्री हेतु 
    • अन्य 
  • अब “आवेदन जमा करें” पर क्लिक करें। 
  • अब आपको आवेदन संख्या और कौन से खसरे की कितनी राशी भुगतान करनी हैं दिखाई देगी
  • भुगतान” पर क्लिक करें या आवेदन निरस्त भी कर सकते हैं
  • अब आवेदक का विवरण प्रदर्शित होगा जैसे – आवेदक का नाम, सेवा का विवरण, सेवा शुल्क, वॉलेट राशी, कुल भुगतान राशी, मोबाइल नंबर, ईमेल
  • Terms & Condition” को चेक मार्क करे
  • और “जमा करें” पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने भू अभिलेख रसीद आयेगी उसकी प्रिंट निकाल ले

03. Digitally Signed Khasra NaKal डाउनलोड प्रोसेस –

  • भू लेख को डाउनलोड करने के लिए “भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड” पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपके द्वारा किये गए आवेदन दिखाई देंगे
  • “प्रिंट” पर क्लिक करे
  • क्लिक करने पर भू-अभिलेख की प्रतिलिपि डाउनलोड हो जाएगी
  • यह भू नकल आप किसी भी शासकीय कार्य / KCC के लिए उपयोग में ले सकते हैं इस नकल पर किसी सील व हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकि यह DS Commissioner Land Record and Settlement Madhya Pradesh द्वारा Digitally Signed Document हैं

04. Wallet Recharge

  • वॉलेट रिचार्ज पर क्लिक करे
  • वॉलेट में जितनी राशी जोड़ना हैं वह राशी लिखकर सबमिट करे
  • और भुगतान पोर्टल पर पहुँच जायेगे
  • डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से राशी जोड़ सकते हैं

इस पोस्ट में Digitally Signed Khasra NaKal की जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Digitally Signed Khasra NaKal 2022 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Digitally Signed Khasra NaKal के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको  इस पोस्सेट से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

Exit mobile version