Domicile Certificate / Income Certificate Apply Online by MP E District Portal

निवास प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र MP E District Portal द्वारा ऑनलाइन आवेदन -दोस्तों आपको पता ही होगा कि स्कूल / कॉलेज में प्रवेश के समय विद्यार्थियों से बहुत से आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि मांगी जाती हैं। जिसमे MP E District Portal द्वारा जनरेटेड आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate ), निवास प्रमाण पत्र ( Domicile Certificate ) और जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate ) इत्यादि हैं।

आप जानते ही होंगे कि इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए छात्रों को तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, फिर भी उन्हें समय पर ये प्रमाण पत्र नहीं मिल पाते हैं।

यदि आप इन प्रमाण पत्रों को बनवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी MP Online Kiosk Center पर जाकर Caste Certificate Online / Income Certificate Online & Domicile Certificate Online Apply कर सकते हैं।

और यदि आप MP Online Kiosk Center संचालक हैं, तो आप भी MP E District MP Online के माध्यम से Domicile Certificate Form, Caste and Income Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन भरकर विद्यार्थियों की समस्याओं का हल कर सकते हो। आईये अब हम आपको MP E District Portal के माध्यम से Domicile Caste Income Certificate बनाना सिखते हैं.

Aay Jati Niwas Online Apply करने के लिए हम इस article में निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान करेंगे –

  1. Income Certificate MP Online से आवेदन करना
  2. Domicile Certificate MP Online से आवेदन करना
  3. Caste Certificate Online Application भरना
  4. Income Certificate & Domicile Certificate Documents
  5. MP Online के द्वारा MP E District Login करने पर प्राप्त Error का समाधान
  6. आवेदक के स्कैन किए गए दस्तावेज़ पर डिजिटल हस्ताक्षर कैसे करें (How to Digital Sign applicant’s scanned document?)
  7. मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र को कैसे चेक करें? (How to check Domicile, Income Certificate?) व आवेदन की प्रति और आवेदन की रसीद की प्रिंट प्राप्त करना

01. Income Certificate Apply Online By MP Online (आय प्रमाण पत्र एमपी ऑनलाइन द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें)

Income Certificate Meaning = आय प्रमाण पत्र

Income Certificate Apply करने के लिए निम्न step follow करें-

  • MP Online में लॉग इन करने के बाद “कियोस्क सेवाएँ” section में “एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट” का चयन करें| जैसा निचे चित्र में दिखाया गया हैं|
mp online income certificate by MP E district
  • अब “एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ” में “सामान्य प्रशासन” पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे –
    • 6.1 कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करना
    • 6.2 कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण-पत्र जारी करना
  • दोनों में से किसी एक का चयन करें| जैसे हम “6.2 कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण-पत्र जारी करना” का चयन करते हैं|
  • अब “आवेदन/पंजीयन करें” के सामने पंजीयन के कॉलम वाले Arrow पर क्लिक करें| निचे चित्र में देखा जा सकता हैं|
  • Arrow पर क्लिक करने के बाद MPOnline Reference No प्राप्त होगा| Reference No को सुरक्षित स्थान पर लिख ले|
  • अब “OK” बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने Income Certificate Online Form खुलेगा| इस Income Certificate Online Application को सावधानी से भरें|
  • इस Income Certificate Application Form में आपसे कुछ आवश्यक जानकारियाँ मांगी जाएगी जो आपको इस Income Certificate Form में भरनी होगी | जैसे :-
    • आवेदक का नाम
    • आवेदक के पिता का नाम
    • लिंग
    • क्या आप शिक्षित हैं या अशिक्षित ?
    • वर्ग
    • व्यवसाय
    • क्या आप गरीबी रेखा के नीचे आते हैं? हाँ या नहीं
    • ईमेल
    • समग्र मेम्बर आईडी
    • मोबाइल नंबर
    • WhatsApp मोबाइल नंबर
    • आधार कार्ड नंबर
    • आवेदक का पता
    • आवेदक की आय (समस्त स्त्रोतों से)
  • Income Certificate Application पूर्णरूप से भरने के बाद, नीचे दिए चित्र अनुसार Check Mark लगायें|
  • और “Submit” बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नम्बर, आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, आवेदन का पता और सेवा का नाम दिखाई देगा|
  • यदि दिखाई गई जानकारी सही नहीं हैं, तो “आवेदन को एडिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करके आवेदन में सुधर कर सकते हैं|
  • इसके बाद, “Choose File” पर क्लिक करके डिजिटल हस्ताक्षरित स्वघोषणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म ( Income Certificate Self Declaration Form ) अपलोड करे (.dsd Format में )|
  • अब MP E District Income Certificate का शुल्क भुगतान करने के लिए “Make Payment” पर क्लिक करें| और शुल्क का भुगतान कर दे|
  • Annual Income Certificate का शुल्क भुगतान के बाद, “Application Status Update Successfully” का एक Message दिखाई देगा|
  • “OK” पर क्लिक करें|
  • शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर MPeDistrict का एक SMS प्राप्त होगा जिसमे Income Certificate Application Online का Registration Number (such as :- RS/433/0111/01234/2021 ), आय प्रमाण पत्र बन जाने की अंतिम तिथि (Income Certificate Targe Date) और आय प्रमाण पत्र शल्क (Income Certificate Application Fee) होगा|

02. Domicile Certificate Apply Online By MP Online (मूल निवासी प्रमाण पत्र एमपी ऑनलाइन द्वारा ऑनलाइन आवेदन करें)

Domicile Certificate Meaning = मूलनिवासी प्रमाणपत्र

Domicile Certificate Apply करने के लिए निम्न step follow करें-

  • MP Online में लॉग इन करने के बाद “कियोस्क सेवाएँ” section में “एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट” का चयन करें| जैसा निचे चित्र में दिखाया गया हैं|
mp online income certificate by MP E district
  • अब “एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ” में “सामान्य प्रशासन” पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे –
    • 6.1 कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करना
    • 6.2 कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण-पत्र जारी करना
  • दोनों में से किसी एक का चयन करें| जैसे हम “6.1 कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र जारी करना” का चयन करते हैं|
  • अब “आवेदन/पंजीयन करें” के सामने पंजीयन के कॉलम वाले Arrow पर क्लिक करें| निचे चित्र में देखा जा सकता हैं|
  • Arrow पर क्लिक करने के बाद MPOnline Reference No प्राप्त होगा| Reference No को सुरक्षित स्थान पर लिख ले|
  • अब “OK” बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने Domicile Certificate Online Form खुलेगा| और सावधानीपूर्वक निवास प्रमाण पत्र आवेदन करे (Apply for Domicile Certificate carefully)|
  • इस Domicile Certificate Application Form में आपसे कुछ आवश्यक जानकारियाँ मांगी जाएगी जो आपको इस Domicile Certificate Form में भरनी होगी | जैसे :-
    • आवेदक का नाम
    • आवेदक के पिता का नाम
    • लिंग
    • क्या आप शिक्षित हैं या अशिक्षित ?
    • वर्ग
    • व्यवसाय
    • क्या आप गरीबी रेखा के नीचे आते हैं? हाँ या नहीं
    • ईमेल
    • समग्र मेम्बर आईडी
    • मोबाइल नंबर
    • WhatsApp मोबाइल नंबर
    • आधार कार्ड नंबर
    • आवेदक का पता
    • आवेदक की आय (समस्त स्त्रोतों से)
  • और आवेदक की Compressed Passport size photo का चयन कर अपलोड करें|
  • Domicile Certificate Application पूर्णरूप से भरने के बाद, नीचे दिए चित्र अनुसार Check Mark लगायें|
  • और “Submit” बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नम्बर, आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, आवेदन का पता और सेवा का नाम दिखाई देगा|
  • यदि दिखाई गई जानकारी सही नहीं हैं, तो “आवेदन को एडिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करके आवेदन में सुधर कर सकते हैं|
  • इसके बाद, “Choose File” पर क्लिक करके डिजिटल हस्ताक्षरित स्वघोषणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म ( Income Certificate Self Declaration Form ) अपलोड करे (.dsd Format में )|
  • अब MP E District Domicile Certificate का शुल्क भुगतान करने के लिए “Make Payment” पर क्लिक करें| और शुल्क का भुगतान कर दे|
  • Domicile Certificate का शुल्क भुगतान के बाद, “Application Status Update Successfully” का एक Message दिखाई देगा|
  • “OK” पर क्लिक करें|
  • शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर MPeDistrict का एक SMS प्राप्त होगा जिसमे Domicile Certificate Application Online का Registration Number (such as :- RS/433/0111/01234/2021 ), आय प्रमाण पत्र बन जाने की अंतिम तिथि (Income Certificate Targe Date) और आय प्रमाण पत्र शल्क (Domicile Certificate Application Fee) होगा|

03. Caste Certificate Apply Online (जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें)

दोस्तों Caste Certificate Apply Online करने की सुविधा MP Online Kiosk माध्यम से अभी उपलब्ध नहीं हैं| यदि आप Caste Certificate Apply करना चाहते हैं तो आपको तहसील कार्यालय में स्तिथ लोक सेवा केंद्र में संपर्क करें|

04. Documents Required for Domicile Certificate & Income Certificate (आय प्रमाण पत्र और अधिवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज)

Income & Domicile Certificate Documents List >>

  • Documents Required for Income Certificate :-
    • आवेदक का आधार कार्ड
    • राशन कार्ड की छायाप्रति
    • समग्र सदस्य आईडी
    • मोबाइल नंबर
    • आय प्रमाण पत्र के लिए स्व-घोषणा पत्र (Self declaration form for income certificate)
  • Documents Required for Domicile Certificate :-
    • आवेदक का आधार कार्ड
    • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
    • राशन कार्ड की छायाप्रति
    • समग्र सदस्य आईडी
    • मोबाइल नंबर
    • मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए स्व-घोषणा पत्र (Self declaration form for Domicile certificate)

05. MP Online के द्वारा MP E District Login करने पर प्राप्त Error का समाधान करना

  • दोस्तों यदि आप MP Online से MP E District में Login करते हैं तो आपको एक Error दिखाई दे सकती हैं| जैसे कि नीचे चित्र में दिखाई गई हैं|

यदि आपको उक्त MP E District Login Error प्राप्त होती हैं तो आप नीचे दिखाइए चित्र अनुसार MP Online के Login URL में “https” में से “s” को हटाकर Enter Key दबाएँ और फिर Login करे| अब इसके बाद आपको MP E District Login Error प्राप्त नहीं होगी|

06. स्कैन किए गए दस्तावेज़ पर डिजिटल हस्ताक्षर कैसे करें? (How to Digital Signature a scanned document?)

  • दिए गए लिंक से डिजिटल साइन डाउनलोड करें – URL :- http://www.mponline.gov.in/quick%20links/lsk/ImageCompressMergeSign.rar डाउनलोड किए गए फोल्डर को अपने सिस्टम में सेव करें और “ImageCompressMergeSign.jar” फाइल को एक्सट्रेक्ट करें।
  • डिजिटल सिग्नेचर यूटिलिटी(Digital Signature Utility) खोलें।
  • स्कैन की गई JPG या JPEGफाइल का चयन करें (कोई अन्य प्रारूप स्वीकार नहीं किया जाता है)
  • image का आकार छोटा करने के लिए Compress बटन पर क्लिक करें।
  • Image Compress होने के बाद, “OK” बटन पर क्लिक करें।
  • Select Image Files” से “Compress Image” का चयन करें।
  • अपने कंप्यूटर सिस्टम में Digital Signature Dongle लगाएं।
  • डिजिटल सिग्नेचर डोंगल कंप्यूटर सिस्टम में लगाने के बाद, “Sign Digitally” बटन पर क्लिक करें।
  • अपना Digital Signature चुनें।
  • अपने डिजिटल हस्ताक्षर का पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपकी फ़ाइल को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित हो जाएगी और .dsd प्रारूप में परिवर्तित हो जाएगी|
  • यह फ़ाइल उसी स्थान पर सुरक्षित हो जाएगी जहाँ स्रोत फ़ाइल सेव की गई है।
  • E-District portal पर आवेदन पत्र भरते समय डिजिटल हस्ताक्षरित दस्तावेजों को केवल .dsd फ़ाइल प्रारूप में अपलोड करें।

07. मूल निवासी, आय प्रमाण पत्र को चेक करें? (Check Domicile, Income Certificate?) व आवेदन की प्रति और आवेदन की रसीद की प्रिंट प्राप्त करना

दोस्तों आय प्रमाण पत्र(Income Certificate Form pdf) और मूलनिवासी प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रति(Domicile Certificate Application Form pdf), आवेदन की रसीद और आय प्रमाण पत्र और मूलनिवासी प्रमाण पत्र का पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं|

Domicile, Caste and Income Certificate Application Form Download :-

  • सर्वप्रथम MP E District Madhya Pradesh की वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/MPL/Index.aspx जाये|
  • फिर आपके सामने MP E District Home Page खुलेगा|
  • MP E District Home पर “आवेदन की स्तिथि जानें” पर क्लिक करें|
  • अब आय प्रमाण पत्र या निवासी प्रमाण पत्र आदि की स्तिथि जानने या प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे आसान तरीका हैं आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर से|
  • रजिस्ट्रेशन नंबर से कोई भी अपने प्रमाण पत्र की स्तिथि जांच कर सकता हैं|
  • अतः पंजीकरण क्र. में आय निवासी का पंजीयन क्रमांक प्रविष्ट करे जैसे – RS/412/0111/1234/2021
  • अब कैप्चा कोड डाले और “खोजे” पर क्लिक करें|
  • आपके सामने आवेदन की जानकारी खुल जाएगी| इसमें आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म, अभिस्वीकृति, संलग्न दस्तावेज, प्रमाण पत्र / आदेश डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं|
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र अनुसार ऑनलाइन आवेदन दिखाई देगा|
  • और यदि आप अभिस्वीकृति पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र अनुसार ऑनलाइन अभिस्वीकृति रसीद दिखाई देगी|
  • अगर आप संलग्न पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ऑनलाइन संलग्न दस्तावेज दिखाई देंगे|
  • और अगर आप प्रमाण पत्र / आदेश पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ऑनलाइन प्रमाण पत्र / आदेश दिखाई देगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो या प्रिंट भी निकाल सकते हो|

इस Article में आपको Online Application for Domicile Certificate, Income Certificate & Caste Certificate के बारे में जानकारी दी गई ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Application for Domicile Certificate, Income Certificate & Caste Certificate से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Domicile Certificate, Income Certificate & Caste Certificate Download के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको MP E District MP Online से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

mp e district csc | domicile form | domicile online apply | ews certificate | salary certificate | cast cer | obc certification

Exit mobile version