Happy Navratri 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो रही है। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। आप इस अवसर पर ऐसे बधाई संदेश भेज सकते हैं।
Happy Navratri 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 26 सितंबर यानी आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस बार नवरात्र के पहले दिन अद्भुत संयोग बन रहे हैं। 26 सितंबर को लोग मां शैलपुत्री की पूजा करेंगे। लोग बड़ी धूमधाम से नवरात्रि की तैयारी कर रहे हैं और मां के इंतजार में आंखें मूंद ली हैं। वहीं अब से लोग एक दूसरे को नवरात्रि की बधाई दे रहे हैं. तो इस नवरात्रि को विशेष तरीके से मनाएं और इन मजेदार संदेशों, उद्धरणों, शायरी, श्लोकों, दोहे, वॉलपेपर के माध्यम से दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को तुरंत शुभकामनाएं भेजें।
यह भी पढ़े:-Why do Bhai Dooj celebrate? How do Bhai Dooj celebrate?
Navratri Wishes 2023 in Hindi
ग्राहकों से गुलजार दुकानें, रोशनी से जगमगाते बाजार और पंडाल सजाए गए नवरात्रि नौ दिनों तक चलने वाला एक शुभ त्योहार है, जिसके दौरान देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। प्रत्येक दिन देवी के एक विशेष अवतार को समर्पित है। शैलपुत्री से शुरू होकर सिद्धिदात्री पर समाप्त होने वाले इन नौ दिनों में देवी दुर्गा को धरती पर विराजमान माना जाता है।
पहले दिन लोग देवी शैलपुत्री की पूजा करते हैं, जबकि दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। तीसरा दिन देवी चंद्रघंटा को समर्पित है जबकि चौथा दिन देवी कुष्मांडा को समर्पित है; पांचवें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा की जाती है और छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है। सातवें दिन मां कालरात्रि और आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। अंतिम और अंतिम दिन, लोग मां सिद्धिदात्री के नौवें अवतार देवी दुर्गा की पूजा करते हैं।
आज हम आपके लिए लाए हैं Best Happy navratri wishes in hindi, जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी Happy navratri 2023 विश कर सकते हैं। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर विश कर सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ उद्धरण और संदेश और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ भी देते हैं।
Happy navratri 2023 Greetings Messages, Make the Day Happy
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
नवरात्रि की शायरी
माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।
लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
बने उस माँ के चरणों की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।
चाँद की चाँदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
Navratri Wishes Quotes in hindi
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन
Happy Navratri 2023
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि 2023
हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है,
मां के क़दमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं
मां के दर पर सभी सर झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते
नवरात्रि की बधाई
नवरात्र की त्यौहार ख़ुशियां लाए,
मां दुर्गा का आशीर्वाद आपको अपार मिले,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
नवरात्रि की शुभकामनाएं
पग-पग में फूल खिलें, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,
ज़िंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
नमो नमो दुर्गे सुख करनी,
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं!
Happy Navratri Wishes 2023 in Hindi Download images
पग-पग में आपके फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
माँ की दुआओं का इतना असर हो,
कोरोना का कहर खत्म हो जाए।
हम आपको नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy Navratri 2023
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ,
हम सबकी जगदंबे माँ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Navratri Wishes in Hindi, Download WhatsApp Status 2023
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे,
मइया है वो दिल की भोली
बातों में उसे रिझा लेंगे,
Navratri 2022 Ki Hardik shubhkamnaye
पूरी दुनिया जिसकी शरण में है
सलाम है उस माँ के चरणों में,
हम हैं मां के चरणों की धूल
आइए, मां को अर्पित करें श्रद्धा के फूल
Happy Navratri 2023
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।।
आपको सहपरिवार नवरात्रि की शुभकामनाएं!
गौर वर्ण और वृषभ सवारी,
अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,
शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी,
ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी।
Happy Navratri images in Hindi, Download WhatsApp Status 2023
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
Happy Navratri 2023
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
आपको एवं आपके समस्त परिजनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
शुभ नवरात्रि, Happy Navratri 2023
Happy Navratri Wishes in Hindi, Download WhatsApp Status 2023
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
Happy Navratri 2023
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
आपको नवरात्रि की शुभकामना…
हैप्पी नवरात्रि 2023
तुम्ही दुर्गा, तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही महाकाली हो,
इस सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करने वाली हो,
शुम्भ,निशुम्भ मारे तुमने रक्तबीज संहारे है,
विक्राल रूप अपना धरकर महिसासुर भी उद्धारे हैं,
आज सम्स्त सृष्टि पाप के बोझ तले चीख रही है,
हे काली खप्पर भर लो,आस बस तेरी दीख रही है..!
Happy Navratri Wishes 2023 in Hindi, Download WhatsApp Status 2023
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..
हम पर अपनी कृपा बरसाओ माँ
एक बार फिर दर अपने बुलाओ माँ ।
जयकारे फिर गूंजे, बजे ढोल मंजीरे,
विपदा बड़ी है, चमत्कार दिखाओ माँ
तेरी शक्ति अपरंपार, तू जीवनदायिनी,
अपने आँचल में हमको छुपाओ माँ ।
करके सिंह सवारी, धरती पर आओ माँ
तेरी जय जय कार करें हम,
आपदा से बचाओ माँ ।
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका और
आपके परिवार का जीवन सदा हँसता और मुस्कुराता रहे,
प्रेम से बोलो जय माता दी।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Navratri Wishes 2023
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई;
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;
होगी अब मन की हर मुराद पूरी;
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,मेरी तरफ से नवरात्रि की एडवांस में शुभकामनाएं करें स्वीकार….
हाथ कमल और जप की माला,
गोद में जिसके शिव के लल्ला,
स्कन्द की माता,हे चेतना दाता,
कमल आसन,चतुर्हस्त माता,
जय शिव संगिनी स्कन्दमाता ।
Happy Navratri 2023
नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!
माता का जब पर्व आता है,
ढेरों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.
नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं
Navratri Wishes in hindi for Whatsapp
वर्णों को रचने वाली,
१०८ नामो वाली।
श्री मंगला भद्रकाली दुखो को हरने वाली।
पापो का नाश करने वाली शक्ति दो मां कालिका काली।
चंड – मुंड विनाशिनी,
हैं!! महिषासुर घातिनी।
रक्षम रक्षम रक्षा करो मां रक्षा – रक्षा रक्षा करो मां खप्पर वाली।
Happy Navratri 2023
हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…
वो जग को चलाने वाली है,हम सबकी पालनहारी है,
कोई कहता है दुर्गा उसको, कोई कहता उसको काली है,
एक बेटी बनकर जन्म लिया, माँ-बाप कि राजदुलारी है,
एक बेटी बनकर इस घर के, आँगन की शान बढ़ा रही है,
अब निकल पड़ी है डोली उसकी, पहचान भी उसकी बदल रही है,
पापा की लाडो थी जो कभी,ये नया घर अब उसकी जिम्मेदारी है,
यू काट दिया जीवन उसने,सोचा की यही तकदीर हमारी है,
जग ने हराना चाहा हरकदम उसे, हर घडी वजूद बचा रही है,
वो जग को चलाने वाली है, वो सबला ही ये नारी है!
शुभ-नवरात्रि
>> Conclusion <<
इस पोस्ट में Happy Navratri 2023 की जानकारी दी गई हैं, जो नागरिकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Happy Navratri 2023 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !
अगर आपको Happy Navratri 2023 के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को