दिल्ली में उच्च अध्ययन हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा की योजना
दिल्ली में उच्च शिक्षा हेतु छात्रावासी सुविधा योजना(Hostel facility scheme for higher education in Delhi) के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पूरे मध्यप्रदेश के लक्ष्य अनुसार दिल्ली महानगर में अध्ययन के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस हेतु विद्यार्थियों को प्रतिमाह निर्धारित दर पर किराया, शिष्यवृत्ति तथा एकमुष्त अनुदान प्रदाय किया जाता है। इस योजना को वर्ष 2001-02 में शुरू किया गया था
उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास सुविधा योजना के तहत कौन पात्र हैं?
महाविद्यालयीन विद्यार्थी जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि दिल्ली में उच्च अध्ययन हेतु अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा की योजना के लिए पात्र हैं.
दिल्ली में उच्च शिक्षा के लिए हॉस्टल सुविधा योजना का लाभ कैसे उठाएं?
आवेदन की बिन्दुवार सम्पूर्ण प्रक्रिया इस प्रकार हैं
दिल्ली में उच्च शिक्षा के लिए हॉस्टल सुविधा योजना हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन इस संबंध मे विझप्ति प्रसारित होने पर समस्त सहपत्रों सहित आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, भेापाल को प्रस्तुत करना होता है।
‘‘मध्यप्रदेश शासन के ट्रायबल पोर्टल पर उल्लेख अनुसार ।https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/
दिल्ली में उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास की सुविधा योजनाओं से संबंधित जानकारी
दिल्ली स्थित संस्थाओं में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा हेतु प्रतिमाह राशि 1000 रूपये मासिक किराया, 500 रूपये शिष्यवृत्ति, 100 रूपये पानी एवं विद्युत व्यय तथा 2000 रूपये एक मुश्त अनुदान दिया जाता हैं।
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया
इच्छुक आवेदकों को आवेदन आयुक्त, मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में जमा करना होगा। सक्षम अधिकारी- जिला कलेक्टर/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास / जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एवं संस्था प्राचार्य। आवेदन पुर्णतः नि:शुल्क हैं।
आवेदन कैसे करें
इस हेतु पात्र आवेदक को अपना आवेदन इस संबंध मे विझप्ति प्रसारित होने पर समस्त सहपत्रों सहित आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, भेापाल को प्रस्तुत करना होता है।
अगर आपको यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को।