IRCTC User ID Kaise Banaye की जानकारी उन सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो की ट्रेन में सफर करते हैं। और वर्तमान समय में तो लगभग सभी व्यक्ति ही ट्रेन के अंतर्गत सफर करते हैं अब ट्रेन में बैठने के लिए हमें टिकट की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए हमें लाइन में भी खड़ा होना होता है वहीं दूसरी तरफ अनेक व्यक्ति आईआरसीटीसी का अकाउंट बनाकर रखते हैं और इससे ऑनलाइन घर बैठे टिकट को बुकिंग भी कर लेते हैं ट्रेन को लाइव भी देख लेते हैं और टिकट बुकिंग की डिटेल्स भी देख लेते हैं।
यदि आप भी आईआरसीटीसी मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको irctc user id बनानी होगी इसके बाद आप अपनी आवश्यकता अनुसार इस ऐप का उपयोग कर सकेंगे। आज इस लेख के अंतर्गत हम केवल और केवल irctc user id kaise banaye को लेकर ही जानकारी को जानेंगे तो चलिए अब हम irctc user id बनाने को लेकर संपूर्ण जानकारी को आसान शब्दों के माध्यम से जानना शुरू करते हैं।
Read Also :- किसान पंजीकरण ऑनलाइन की जानकारी | Rabi MP E Uparjan
IRCTC User ID Kaise Banaye (आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाएं)
सबसे पहले हम irctc user id कैसे बना सकते हैं की स्टेप बाय स्टेप शॉर्ट में जानकारी को जानेंगे और इस जानकारी को जानने के बाद हम आगे सभी स्टेप्स को विस्तार पूर्वक जानेंगे ताकि आपको आसानी से irctc user id kaise banaye की संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाएं। तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी को जानना शुरू करते हैं:-
- IRCTC Rail Connect App इंस्टॉल करें
- Login Register User वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- User Registration के लिए आवश्यक जानकारियां दर्ज करें।
- Address से संबंधित जानकारियां दर्ज करें।
- IRCTC USER ID जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें।
- IRCTC लोगों Pin बनाएं।
जब आप ऊपर बताएंगे स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे तो उसके पश्चात irctc user id बनकर तैयार हो जाएगी फिर आप ट्रेन चेक कर सकेंगे तथा टिकट बुक कर सकेंगे और इस App के जरिए और भी अनेक कार्य किए जा सकते हैं जिन्हें भी आप कर सकेंगे।
IRCTC User ID Kaise Banaye फुल Information
अब हम विस्तार पूर्वक संपूर्ण जानकारी irctc user id kaise create kare को लेकर जानेंगे चलिए जानकारी शुरू करते हैं।
IRCTC Rail Connect App इंस्टॉल करें।
अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर ओपन करके इस एप्लीकेशन को सर्च करके इसे अपने डिवाइस के अंतर्गत इंस्टॉल करें। और फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करके मांगी गई परमिशन दे। परमिशन देने के लिए आपको Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Login Register User वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको होम पेज पर नया अकाउंट क्रिएट करने को लेकर रजिस्टर यूजर का ऑप्शन मिलेगा तो इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर यूजर रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारियां दर्ज कर देनी है जानकारी के अंतर्गत आपसे यूजर नेम पासवर्ड कंफर्म पासवर्ड नेम मिडिल नेम डेट ऑफ बर्थ नेशनलिटी सिक्योरिटी क्वेश्चंस आदि information दर्ज करने के लिए कहा जाएगा तो दर्ज करने वाली इनफॉरमेशन को दर्ज करें तथा अन्य इनफॉरमेशन को सेलेक्ट करें।
Address से संबंधित जानकारियां दर्ज करें।
अब आपसे एड्रेस की जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि गांव या शहर का नाम एरिया पिन कोड स्टेट आदि इनफॉरमेशन तो आपको दर्ज कर देनी है और सिलेक्टेड जानकारी के अंतर्गत आपको कंट्री सेलेक्ट कर लेनी है और भी अन्य जानकारियां मांगी जाएगी तो ध्यानपूर्वक आपको सही जानकारी दर्ज कर देनी है तथा आपके मोबाइल नंबर भी आपको दर्ज करने के लिए कहा जाएगा तो अपने चालू मोबाइल नंबर को भी आपको दर्ज कर देना है। और फिर रजिस्ट्रेशन का एक और ऑप्शन मिलेगा तो उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके पश्चात यूजर आईडी जेनरेट हो जाएगी और आपको कांग्रेचूलेशंस स्क्रीन पर लिखा हुआ नजर आ जाएगा। अब यूजरनेम एंड पासवर्ड का वेरिफिकेशन करने हेतु आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
IRCTC USER ID लॉगिन करे।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा इसके पश्चात आपको अकाउंट को लॉगिन करने की आवश्यकता है अकाउंट लॉगिन करने के लिए यूजरनेम के अंतर्गत यूजर नेम दर्ज करें तथा पासवर्ड वाले ऑप्शन के अंतर्गत पासवर्ड को दर्ज करें यूजर नेम और पासवर्ड वही है जो आपने अकाउंट बनाते समय बनाया था फिर आपको कैप्चा कोड दर्ज कर देना है और लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब अकाउंट वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जो कि आपने अकाउंट बनाते समय दर्ज किया था उस पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा तो वह ओटीपी आपको दर्ज कर देना है और फिर यूजर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
IRCTC Login Pin जेनरेट करें।
अब स्क्रीन पर आपको कंग्रॅजुलेशन ओटीपी वेरीफिकेशन सक्सेसफुल और यूजरनेम आपको देखने को मिलेगा वहीं आपको लॉगिन पिन बनाने के लिए ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और फिर चार अंक का पिन दर्ज कर देना है फिर कंफर्म पिन के अंतर्गत दोबारा पिन दर्ज कर देना है। और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे पिन आपको ऐसे दर्ज करने हैं जो कि आपको मालूम रहे।
वहीं अगर आपको पिन बनाने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में आप IRCTC Account और पासवर्ड को दर्ज करके फिर पिन जेनरेट कर सकते हैं। इस प्रकार आपका IRCTC Account पूरा बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद में आप अपनी आवश्यकता अनुसार इस अकाउंट का उपयोग कर सकेंगे जैसे कि ट्रेन को ढूंढने के लिए टिकट बुक करने के लिए साथ ही अन्य कार्य करने के लिए।
IRCTC Train Check करें।
अनेक ऐसे व्यक्ति है जो की IRCTC के अंतर्गत अपना अकाउंट तो बना लेते हैं लेकिन Train Check करने की प्रक्रिया को नहीं जानते हैं तो चलिए अब हम आपको IRCTC एप्लीकेशन के अंतर्गत ट्रेन चेक करने की जानकारी बताते हैं तो सबसे पहले तो आप IRCTC मोबाइल एप्लीकेशन के अंतर्गत लॉगिन करें।
अब आपको ट्रेन को लेकर आइकॉन दिखाई देगा तथा ट्रेन लिखा हुआ दिखाई देगा तो आपको ट्रेन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद में टिकट बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको From NIA के अंतर्गत अपना स्टेशन सेलेक्ट करना है तथा बाद में जहां पर जाना है उस स्टेशन को To NDLS के अंतर्गत सेलेक्ट करना है।
अब यदि आप ट्रेन में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बुक करने का डेट सिलेक्ट मिलेगा फिर आप फिक्सेबल विद डेट सेट करें और उसके नीचे आपको सर्च ट्रेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने ट्रेन की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से ट्रेन को चेक कर सकते हैं।
FAQ
Ans. जी हां IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा भी IRCTC User Id बनाई जा सकती हैं IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट www.irctc.co.in हैं।
Ans. IRCTC User I’d Example: Vishal55
निष्कर्ष
आज इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको irctc user id kaise banaye को लेकर संपूर्ण विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है इस जानकारी के साथ ही हमने आपको और भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां बताई है आप ही की तरह अनेक व्यक्ति इस जानकारी को जानना चाहते हैं ऐसे में आप जरूर इस लेख को अपने कुछ दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी irctc user id बना सके और उसका उपयोग अपनी आवश्यकता अनुसार कर सके।