JIT Payment Portal 2022 – Just In Time e-Payment Platform

JIT Payment Portal – JIT प्रणाली का लक्ष्य MSP योजना के तहत बेची गई फसलों के विरुद्ध किसानों को समय पर और नियम आधारित भुगतान की सुविधा देना है। JIT portal नियम-आधारित तरीके से लेबर चार्ज, कमीशन, वेयरहाउस, लोडिंग, अनलोडिंग, हैंडलिंग और अन्य चार्जेस सोसाइटी / प्रोक्योरमेंट सेंटर्स और ट्रांसपोर्टर्स को ट्रांसपोर्टर्स को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देता है।

JIT मतलब क्या हैं?

किसानों को सही समय पर ऑनलाइन भुगतान करने हेतु JIT Portal बनाया गया हैं. JIT मतलब just in time अर्थात सही समय पर। जिसका सीधा सा मतलब हैं कि किसानो द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचीं गई फसलो का सही समय पर ऑनलाइन भुगतान करना। JIT Portal के माध्यम से केवल गेहु, धान, ज्वार, चना, मसूर एवं सरसों खरीदी संबंधी भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है।

इस बार चना, मसूर एवं सरसों के भुगतान संबंधी कार्यवाही JIT Portal के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है।

जे.आई.टी. पोर्टल कैसे काम करता हैं? (How does JIT Portal work?)

JIT Portal खरीदी केंद्र के समस्त पेमेंट जैसे संस्था कमीशन / लेबर चार्ज / संस्था कमीशन और किसानों को ऑनलाइन पेमेंट / लोडिंग / अनलोडिंग / हैंडलिंग / गोडाउन कमीशन समय पर शीघ्र भुगतान का कार्य करता हैं। जैसे ही किसान से संस्था को अनाज प्राप्ति के बाद, खरीदी केंद्र से अनाज गोडाउन में स्वीकृति पश्चात किसान को ऑनलाइन भुगतान हेतु JIT Portal के माध्यम से संस्था को EPO (Electronic Payment Order) भेजा जाता हैं। जिस पर संस्था के प्रभारी द्वारा Digital Signature करने होते हैं। उसके पश्चात यह EPO ऑनलाइन भुगतान हेतु बैंक को भेज दिया जाता हैं। जहा बैंक के ऑनलाइन सोफ्टवेयर द्वारा सम्बंधित के खातों में राशी ट्रान्सफर कर दी जाती हैं. यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हैं।

डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए के डिजिटल सिग्नेचर टोकन (Digital signature token) बनवाने की आवश्यकता होती हैं। EPO पर डिजिटल सिग्नेचर करने के पहले Digital signature Certificate को JIT Payment Portal पर अपलोड करने कि आवश्यकता होती हैं।

Digital signature Certificate को JIT Payment Portal पर अपलोड कैसे करें?

How to upload Digital Signature Certificate on JIT Payment Portal?

डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने करने के लिए नीचे दिए गए step follow करें.

  • सबसे पहले डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर टोकन को लैपटॉप/कंप्यूटर के USB port से attach करे.
  • डिजिटल सिग्नेचर टोकन मेनेजर को लैपटॉप/कंप्यूटर में में Install करें.
  • फिर डिजिटल सिग्नेचर टोकन मेनेजर को ओपन करें.
  • फिर Login बटन पर क्लिक करे और पासवर्ड प्रविष्ट करें.
  • User Certificate सेलेक्ट करे.
  • Export बटन पर क्लिक करके डिजिटल सर्टिफिकेट डेस्कटॉप पर सुरक्षित कीजिये.
  • JIT Payment Portal को Login करें.
  • फिर Main Menu में DSC Mgmt पर क्लिक करे.
JIT Payment Portal DSC Management
  • Registration Menu में “Fuctionaries Authorized for e-Payment by Office and their DSCs” पर Click करें.
  • फिर Authorized for e-Payment Office का चयन करे.
  • और अब Registration Menu में “Register DSC of Fuctionaries Authorized for e-Payment Orders” पर Click करें.
  • Choose file में Desktop पर Export किया digital certificate का चयन करे.
  • Get Details” पर क्लिक करे.
  • अब डिजिटल हस्ताक्षर (digital certificate) की Autofill जाकारी दिखाई देगी
  • सभी जानकारियों की ध्यानपूर्वक चेक करे.
  • अब “Updated DSC File” पर क्लिक करें.
  • अब Digital Certificate has been Uploaded Successfully का कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉपअप आएगा.
  • यदि इस Digital Certificate Upload करने की प्रक्रिया में आपको कोई समस्या आती है, तो आप हमें कमेंट में बताये.

महत्वपूर्ण सूचना:

डिजिटल सर्टिफिकेट केवल एक बार ही अपलोड करें, प्रत्येक E.P.O. के लिए हर बार डिजिटल सर्टिफिकेट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई नया डिजिटल सर्टिफिकेट जो पूर्व में अपलोड नहीं किया गया है व् DSC की वैधता को बड़ा दिया गया है एसी स्थिति में ही अपलोड करें

समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ के भुगतान की स्तिथि कैसे चेक करें?

JIT Payment Status – E Uparjan Portal के माध्यम से शासकीय तोल कांटे पर बेचे गए गेहूँ/चना का किसान के भुगतान की स्तिथि जानने के लिए JIT Portal http://jit.nic.in/PFMS/Default.aspx पर क्लिक करें।

फिर किसान भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए –

  • बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे

और

  • किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे

मेनू में किसान भुगतान की स्थिति (Farmer Payment Status) पर क्लिक करे।

बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे

(Check payment status through bank account number)

  • यदि अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्तिथि पर क्लिक किया हैं तो आपके सामने नई विंडो खुलेगी।
  • अब उपार्जन वर्ष चुने।
  • खरीफ या रबी सीजन चुने।
  • किसान का बैंक अकाउंट नंबर प्रविष्ट करे।
  • साइड में दिखाया गया कोड डालें।
  • और ” भुगतान की स्थिति जाने ” पर क्लिक करे।

अब आपको किसान के द्वारा बेचीं फसल की राशी भुगतान की सारी जानकारी जैसे किसान कोड, किसान का नाम, किसान का अकाउंट नंबर, भुगतान तिथि और भुगतान की स्तिथि दिखाई देगी।

किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे (Payment status via code)

  • यदि अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्तिथि पर क्लिक किया हैं तो आपके सामने नई विंडो खुलेगी।
  • अब उपार्जन वर्ष चुने।
  • खरीफ या रबी सीजन चुने।
  • किसान का किसान कोड प्रविष्ट करे।
  • साइड में दिखाया गया कोड डालें।
  • और ” भुगतान की स्थिति जाने ” पर क्लिक करे।

अब आपको किसान के द्वारा बेचीं फसल की राशी भुगतान की सारी जानकारी जैसे किसान कोड, किसान का नाम, किसान का अकाउंट नंबर, भुगतान तिथि और भुगतान की स्तिथि दिखाई देगी।

गेहूं भुगतान हेतु जारी किसान के EPO पर digital sign कैसे करें?

किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं के भुगतान के लिए जारी EPO पर Digital Sign करने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया का पालन करे-

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Mozilla Firefox Browser खोलें। (Jit portal में ePO Sign करने हेतु Mozilla Firefox Browser 49.0.1 Version होना अनिवार्य हैं जिसको डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे दी गई हैं )
  • JIT Portal में Login करें।
  • Menu में Farmer E-Payment Mgnt System पर क्लिक करें।
  • E-Payment Orders मेनू में Lock e-PO पर क्लिक करे।
  • Lock पर क्लिक करें।
  • एक पॉपअप मैसेज में “क्या आप इस ई-भुगतान को लॉक करना चाहते हैं” पूछा जायेगा तो आप OK पर क्लिक करें।
  • अब “Payment Order has been Locked Successfully” मैसेज आएगा। OK पर क्लिक करें।
  • अब Sign ePO मेनू में Digitally Sign e-PO पर क्लिक करें।
  • ePO Digitally Sign करने के लिए निचे “Sign ePO” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आपसे Farmer Payment ePO पर Digital Sign करने वाले अधिकारी को सेलेक्ट करने के लिए पॉपअप मैसेज आएगा।
  • अब Digitally Sign ePO Officer को select करें।
  • Allow” पर क्लिक करें।
  • फिर से जावा “Allow Now” पर क्लिक करें।
  • Digital Signer को Run करने के लिए “I accept the risk and want to run this application” को चेक मार्क करके Run पर क्लिक करें।
  • नीचे चित्र में दिखाए अनुसार “Sign Digitally” पर क्लिक करे।
  • Digital Certificate को चुने और OK पर क्लिक करे।
  • Digital Certificate Pin प्रविष्ट करे और Login पर क्लिक करें
  • अब ePO File Signed Successfully का मैसेज आयेगा और ePO सफलतापूर्वक sign हो गया हैं।
  • Digitally Signed File को बैंक Processing के लिए “Save DCS Signed File for Bank Processing” पर क्लिक करे।
  • EPO Digital Sign सफलतापूर्वक हो गया है।
  • अब ePO देखने व प्रिंट करने लिए Sign ePO मेनू में “View / Print Digitally Signed ePO” पर क्लिक करे।
  • नीचे चित्र में दिखाए अनुसार “eye” बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Digitally Signed ePO खुल जायेगा। इसे आप प्रिंट निकाल ले।

Mozila Firefox Browser 49.0.1 Setup For Jit Payment Portal

यदि आप JIT Portal पर ePO Sign करना चाहते हैं तो आपके कंप्यूटर में Mozilla Firefox का 49.0.1 वाला Version Install होना अनिवार्य हैं। यदि नहीं हैं तो आपको नीचे दी गई Download Now पर क्लिक करके डाउनलोड करे।

Mozilla Firefox (32bit) 49.0.1

  • Mozilla Corporation – 41.5MB (Freeware)
  • Version: 49.0.1
  • Size: 41.5MB
  • Date Added: Sep 25, 2016
  • License: Freeware
  • Languages: English
  • Publisher: Mozilla Corporation
  • Website: http://www.mozilla.org/en-US/firefox/new
  • OS: Windows XP/ Vista/ Windows 7/ Windows 8/ Windows 10
  • Mozilla Firefox (32bit) 49.0.1 Download Link: Download Now

आवश्यक निर्देश :- कंप्यूटर में Mozila Firefox 49.0.1 Version Install कर लिया हैं तो आपको Auto Update बंद करना होगा अन्यथा browser Update हो जायेगा और आप ePO Digital Sign नहीं कर पाएंगे।

just in time e-payment jila sahkarita | jit भुगतान किसान | track farmer payment status | jit payment farmer | e uparjan payment | track kisan payment | jit payments

Mozila Firefox Browser Auto update कैसे बंद करें ?

  • Mozila Firefox Version 49.0.1 Install करने के बाद, सबसे पहले निचे चित्र में दिखाए अनुसार मेनू बटन पर क्लिक करे।
  • फिर Sign in to Sync पर क्लिक करे।
  • अब Advanced मेनू में Update को चुने।
  • फिर Firefox updates में “Never check for updates (not recommended: security risk)” को चेक मार्क करें।


jit payment status | jit payment farmer | jit payment mp | track farmer payment status | track kisan payment | just in time payment

Java Runtime Environment (32bit) 8 Update 231

Oracle – 64.93 MB (Freeware)

  • Version: 8 Update 231
  • Size: 64.93 MB
  • Date Added: Oct 17, 2019
  • License: Freeware
  • Languages: Multi-languages
  • Publisher: Oracle
  • Website: http://www.oracle.com
  • OS: Windows Vista / Windows 7 / Windows 8 / Windows 10
  • Download Now

F&Q :-

प्रश्न 01. JIT Portal क्या है?

JIT – जस्ट इन टाइम अर्थात सही समय पर। जिसका सीधा सा मतलब हैं कि किसानो द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचीं गई फसलो का सही समय पर ऑनलाइन भुगतान करना। JIT Portal के माध्यम से किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचीं गई फसलों का मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेहु, धान, ज्वार, चना, मसूर एवं सरसों खरीदी संबंधी भुगतान ऑनलाइन किया जाता है।

प्रश्न 02. JIT Portal की फुल फॉर्म क्या है?

JIT Portal की फुल फॉर्म Just In Time Payment Platform है। मतलब “सही समय पर भुगतान”

just in time payment Portal के बारे यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। just in time e payment से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको just time payment के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको jitpayment से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

Exit mobile version