Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process

समग्र आईडी को आधार आईडी से लिंक करें पूरी प्रक्रिया।

Link Samagra Id to Aadhaar ID – अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपको समग्र आईडी के महत्व को जरूर समझना चाहिए। यदि नहीं तो आपको पता होना चाहिए कि राज्य में लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने के लिए सरलीकरण का माध्यम तैयार किया गया है ताकि सभी लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार उचित लाभ दिया जा सके।

उपरोक्त विषय के अनुसार आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक(link Samagra ID with Aadhaar card) करना आवश्यक है। आधार समग्र को लिंक न करने के कारण, आप उचित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।

वर्तमान में समग्र आईडी और आधार को लिंक(Linking Samagra ID and Aadhaar) करने के दो माध्यम हैं:-
1 पहला ऑफलाइन: जिसमें आपको अपने समग्र आईडी और आधार की एक प्रति अपने क्षेत्रीय कार्यालय जैसे ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक या शहरी क्षेत्र में जिला कार्यालय में जमा करनी होगी।
2 दूसरा ऑनलाइन: जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

यह भी पढ़े :-

आधार को समग्र से जोड़ने के लिए आवश्यक शर्तें:-
मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए ताकि Aadhaar e-KYC किया जा सके। अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो नजदीकी MP online center पर जाकर बायोमेट्रिक के जरिए e-KYC कराएं।

Samagra ID Aadhaar Linking Complete Process

  • समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश के आधिकारिक समग्र पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में “eKYC करे” लिंक पर क्लिक करें।
Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
  • दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद अपनी नौ अंकों की समग्र आईडी दर्ज करें|
  • Captcha Code प्रविष्ट कर “खोजे” बटन पर क्लिक करे|
समग्र आईडी को आधार आईडी से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया
  • आधार नंबर और OTP हेतु मोबाइल नंबर प्रविष्ट करे और “ओटीपी जनरेट करे” पर क्लिक करे|
  • या “अपडेट” पर क्लिक करके नए मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं|
  • दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट कर “सबमिट” पर क्लिक करे|
Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
  • समग्र अनुसार नाम, लिंग और पता दिखाई देगा|
समग्र आईडी को आधार आईडी से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया
  • यदि आपके पास भूमि हैं तो भूमि का विवरण प्रविष्ट करे|
  • यदि भूमि नहीं हैं तो नहीं को चेक करे और Captcha Code प्रविष्ट कर “आगे बढे” पर क्लिक करे|
Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और “आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें” या फिंगर प्रिंट का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें” में से किसी एक को सेलेक्ट करे|
  • अब “आधार से ओटीपी का अनुरोध करे” पर क्लिक करे|
समग्र आईडी को आधार आईडी से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया
  • आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा|
  • OTP दर्ज कर “स्वीकार करना” पर क्लिक करे|
  • आपका आधार से समग्र आई डी लिंक हो गई हैं
  • समग्र में हिंदी में नाम Change करना कहते हैं तो हाँ करे अन्यथा नहीं पर क्लिक कर दे|
Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
  • अब आधार कार्ड अनुसार आपके जानकारी वेरीफाई हो जाएगी और “मैं अपना नाम जन्मतिथि एवं लिंक को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूं मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है” को चेक करे और यदि आप हिंदी में नाम बदलना चाहते हैं तो “क्या आप अपना नाम हिंदी में बदलना चाहते हैं?” को चेक कर समग्र में हिंदी में नाम करेक्शन कर सकते हैं|
  • अब “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” बटन पर क्लिक करे|
समग्र आईडी को आधार आईडी से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया
  • आपके द्वारा आधार लिंक की रिक्वेस्ट सम्बंधित सर्वर में भेज दी जाती है|
  • आधार को समग्र आईडी से लिंक करने में 2 से 3 कार्य दिवस लगते हैं, इसके बाद आप समग्र आईडी डाउनलोड करके यह जांच सकते हैं कि आधार लिंक है या नहीं। इस तरह आप अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक कर सकेंगे। (Link Samagra Id to Aadhaar ID)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Samgra ID के प्रकार कौन से हैं ?

Samgra ID के मूलतः दो प्रकार हैं,
1 Family Samgra ID (समग्र परिवार आई डी)
2 Member Samgra ID (समग्र सदस्य आई डी )

समग्र आई डी कार्ड अप्लाई करने में कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है ?

समग्र आई डी अप्लाई करने के लिए मूलत एक दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार है ।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, राशन कार्ड , दसवीं का मार्कशीट आदि आपको इनमें से कोई एक ही काम आएगा अप्लाई करते वक्त क्योंकि सिर्फ एक की ही जरूरत पड़ती है ।

क्या समग्र आई डी सभी सदस्यों का बनाना जरूरी है ?

हाँ बिल्कुल जरूरी है समग्र आई डी सभी सदस्यों का बनाना अत्यंत जरूरी माना जाता है क्योंकि अगर आप सभी योजनाओं का लाभ समय पर लेना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका कोई भी काम समय पर हो तो आप समग्र portal अपने पूरे परिवार का Registration करा सकते हैं

क्या समग्र आई डी बनाने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है ?

जी नहीं समग्र आई डी बनाना बहुत आसान है और यह ऑनलाइन बनता है जो आप कहीं से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाना नहीं पड़ेगा ।

क्या समग्र आई डी छात्रों को भी बनवाना पड़ेगा ?

जी हाँ छात्रों को भी बनवाना पड़ेगा क्योंकि छात्र भी किसी परिवार के सदस्य हैं और इससे छात्रों को भी काफी लाभ मिलेगा ।

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process के बारे में समस्त जानकारी बताई गई। यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Exit mobile version