MGNREGA Job Card List MP 2021 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

MGNREGA Job Card List 2021 | mp nrega job card list 2021-22 | job card number search mp | job card online registration mp | job card in mp

MGNREGA Job Card List MP 2021 : इस पोस्ट माध्यम से , हम जानेंगे कि नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश(mgnrega job card list madhya pradesh) ऑनलाइन कैसे जांचें? अब एमपी का कोई भी व्यक्ति नरेगा जॉब सूची(nrega job card list mp) ऑनलाइन देख सकता है। पहले यह संभव नहीं था लेकिन अब भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध करा दिया गया है। जहां जॉब कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। लेकिन इस वेब पोर्टल(job card mp website) की जानकारी नहीं होने के कारण हमारे अधिकांश मध्य प्रदेश निवासी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए हमने यहां स्टेप बाय स्टेप बताया है कि online job card list कैसे चेक करें?

अन्य सभी राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई है। जिससे गरीब परिवारों को उनकी पंचायत के माध्यम से ही काम मिल रहा है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम नई जॉब कार्ड लिस्ट(job card mp list 2021) में है या नहीं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं। इससे आप अपनी ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट(job card mp list 2021) चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि किन लोगों के पास जॉब कार्ड है और किन लोगों के पास नहीं है।

मध्य प्रदेश के उन जिलों की सूची जिनके जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

District of MGNREGA Job Card List 2021 –

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश 2021 ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

एमपी ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड सूची की जांच करने के लिए, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry Of Rural Development, Government Of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद nrega job card list mp 2021 को निकालने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहां हमने सभी चरणों की जानकारी सरल भाषा में दी है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

nrega.nic.in वेब पोर्टल खोलें

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउजर खोलें।
  • इसके बाद गूगल एड्रेस बार में nrega.nic.in लिखकर सर्च करें।
  • हमने आपकी सुविधा के लिए यहां इस वेब पोर्टल का सीधा लिंक दिया है। इसके जरिए आप सीधे वेबसाइट खोल सकेंगे- यहाँ क्लिक करें

Job Cards ऑप्शन का चयन करें

ग्रामीण विकास मंत्रालय(Ministry of Rural Development) की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। आपको महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना कार्ड(Mahatma Gandhi Employment Guarantee Scheme Card) की सूची की जांच करनी है, इसलिए report के नीचे अनुभाग में जाएं। यहां आपको Job Cards का विकल्प मिलेगा। इसे चुनें।

job card mp

Madhya Pradesh का चयन करें

अगले चरण में, आप भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एक सूची देखेंगे। इसमें आपको अपने राज्य यानि मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) को सेलेक्ट करना है।

जिला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करें

  • इसके बाद आप सबसे पहले साल का चयन करें।
  • उस वर्ष का चयन करें जिसमें आप nrega job card mp चेक करना चाहते हैं। जैसे – 2021-22 या 2022-23 ।
  • इसके बाद अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम भी चुनें।
  • विवरण चुनने के बाद नीचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें।

Check NREGA job card list

विवरण का चयन करने और ग्राम पंचायत Submit करने के बाद, नरेगा जॉब कार्ड सूची खुल जाएगी। जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम जॉब कार्ड लिस्ट(job card list m.p.) में है।

जॉब कार्ड सूची एमपी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs related to MGNREGA job card list mp)

प्रश्न 01 एमपी जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

एमपी के जॉब कार्ड होल्डर्स की लिस्ट(nrega job card 2021 nai list mp) ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट nrega.nic.in ओपन करें। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। वेबसाइट खुलने के बाद Report में अपने राज्य का नाम यानी मध्य प्रदेश चुनें। फिर अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।

प्रश्न 02 अपना जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें ?

कई लोग ऐसे भी होंगे जिनका जॉब कार्ड तो बन गया लेकिन उनका नंबर नहीं पता। अपना जॉब कार्ड नंबर(mp job card no) जानने के लिए वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएं और अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला ब्लॉक और पंचायत के नाम का भी चयन करें। इसके बाद जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहां आपके नाम के आगे जॉब कार्ड नंबर भी दिया जाएगा। आप यहाँ से mp job card number की प्रिंट निकल ले।

प्रश्न 03 मध्य प्रदेश में जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आपका जॉब कार्ड अभी तक तैयार नहीं है, तो आप निर्धारित प्रारूप में job card mp form जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्राम पंचायत कार्यालय जाना होगा। उसके बाद आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज संलग्न करें जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की प्रति जमा करें। आपके आवेदन का सत्यापन करने पर आपको जॉब कार्ड भी job card mp online जारी किया जाएगा।

प्रश्न 04 जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए शिकायत कहाँ करें ?

अगर आपको जॉब कार्ड से संबंधित कोई समस्या है या इससे संबंधित किसी मदद की जरूरत है तो ग्राम पंचायत कार्यालय से संपर्क करें। अगर वहां आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप ब्लॉक या जिला कार्यालय में जाकर भी अपनी समस्या बता सकते हैं।

सारांश : जॉब कार्ड लिस्ट एमपी 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप सरल भाषा में दी गई है। अब मध्य प्रदेश का कोई भी व्यक्ति घर बैठे जॉब कार्ड सूची को चेक कर सकता है।

job card mp free download कैसे करें ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। job card portal MP से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको nrega job card 2021 mp के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको job card mp 2021 से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

Exit mobile version