MP Marriage Certificate Online Apply 2023 | विवाह प्रमाण-पत्र

How to register marriage online in mp?

MP Marriage Certificate Online – जानिए मध्यप्रदेश के निवासी कैसे कर सकते हैं अपनी शादी का पंजीकरण ऑनलाइन, एमपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन प्रक्रिया ( marriage certificate process in mp ) इस प्रकार हैं लेख पूरा पढ़े।

यदि आपने अभी-अभी शादी की है और अपनी शादी का विवाह पंजीयन ( online marriage registration mp) करवाना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर जाकर Online Marriage Registration करवा सकते हैं। भारत में विवाह प्रमाण पत्र (online marriage certificate mp) बनवाना अनिवार्य है। भारत सरकार ने यह आवश्यक कर दिया है क्योंकि भारत में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। उनकी छोटी उम्र में ही शादी कर दी जाती है। मैरिज सर्टिफिकेट ( marriage certificate ) होने से महिला की उम्र का पता चल जाएगा और अवैध रूप से उनका विवाह नहीं करवाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े :-

MP Marriage Registration Online | विवाह पंजीकरण मध्यप्रदेश | wedding certificate

अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको शादी का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ( marriage certificate mp online apply) करना होगा। यह दस्तावेज़ पति और पत्नी के रिश्ते को दर्शाता है और अगर आपके पास (copy of marriage certificate) नहीं है, तो आपको दंडित किया जा सकता है। विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए लड़के की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। मध्य प्रदेश के लोग इस प्रमाण पत्र (marriage registration certificate) के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Documents Required for Marriage Certificate in MP : शादी पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के बगैर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। 

Marriage Certificate MP Documents Required :-

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. वर एवं वधू का आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. शादी के समय ली गई फोटो
  5. शादी का आमंत्रण पत्र
  6. वर और वधू द्वारा बनाया गया एफिडेविट
  7. शादी करवाने वाले पंडित / काजी / पादरी का सपथ पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. बारात घर की रसीद
  10. दो गवाह, उनका पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र
  11. जन्म और आयु प्रमाण पत्र

अगर विवाह विदेश में हुआ हो तो वहां के अधिकारी द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी ज़रूरी है।

सभी दस्तावेजों का सरकार द्वारा प्रमाणित होना अनिवार्य है। 

MP Marriage Online Registration | मध्यप्रदेश विवाह पंजीकरण 2023 आवेदन @mpenagarpalika

Download Marriage Certificate MP
Download Marriage Certificate MP

How to register marriage in mp ?

  • सबसे पहले, आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट (mp e-nagar palika) http://www.mpenagarpalika.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सिटीजन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको marriage registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आगे आपको कई और विकल्प मिलेंगे जिनमें से आपको फिर से marriage registration का विकल्प चुनना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको ‘Click here to apply’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अपने क्षेत्र की नगर पालिका का नाम लिखना होगा और आगे बढ़ना होगा।
Marriage Certificate Download MP
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहां आपको पूछे गए सभी जानकारी को भरना होगा।
  • और मांगे गए दस्तावेजों को जमा करना होगा।
Marriage Certificate Apply Online MP
  • फॉर्म जमा होने के बाद, जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
  • आप अपने जिला मजिस्ट्रेट के पास जा सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

MP Marriage Registration के लिए पात्रता

  • विवाह पंजीकरण के लिए पूरी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और दुल्हन की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • पंजीकरण के लिए वर-वधू का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।
  • जिस क्षेत्र में आप आवेदन कर रहे हैं उस क्षेत्र में वर या वधू 6 महीने से अधिक समय तक निवास कर चुके हो तभी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • दूल्हा और दुल्हन शादी के 1 महीने बाद पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज और दो गवाह मौजूद होने चाहिए।

ऑफलाइन आवेदन / Obtain Marriage Certificate Offline

यदि किसी कारण से आप विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पा रहे हैं,

तो आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको नगरपालिका के कार्यालय में जाना होगा और वहां से फॉर्म लेना होगा।
  2. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।
  3. इसके साथ ही आपको अपने दो गवाहों की सारी जानकारी भी भरनी होगी और उनके हस्ताक्षर लेने होंगे।
  4. उसके बाद आपको सभी दस्तावेजों और अपने दो गवाहों के साथ नगर पालिका कार्यालय जाना होगा।
  5. आपको पुष्टि के लिए अपना फॉर्म प्रदान करना होगा।
  6. अधिकारियों द्वारा फार्म की पुष्टि के बाद, आपको कुछ समय बाद फिर से कार्यालय में आना होगा और अपना विवाह प्रमाण पत्र लेना (get marriage certificate ) होगा।

पूछे गए प्रश्न

मध्य प्रदेश सरकार के मैरिज रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार की ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट ( marriage registration website ) mpenagarpalika है। इस वेबसाइट पर register your marriage for marriage certificate।

मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए न्यूनतम आयु क्या है? 

विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए बरका 21 वर्ष और वधू का 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।

आवेदन के कितने समय के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा?

आवेदन करने ( applying for marriage certificate online ) के 6 महीने के अंतराल में आपको सर्टिफिकेट मिलेगा।

विवाह प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए कितने गवाहों की जरूरत है?

Marriage Registration mp के लिए दो गवाहों का होना अनिवार्य है। ( register marriage certificate )

क्या विवाह पंजीयन हेतु पंजीकरण अधिकारी के समक्ष वर वधू ‌दोनो तथा दोनों के माता-पिता का उपस्थित होना अनिवार्य है?

नहीं, Marriage Certificate Madhya Pradesh में बनवाने के लिए अधिकारी के समक्ष वर वधू ‌दोनों के माता-पिता का उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है, केवल वर वधू ‌दोनो तथा दोनों का उपस्थित होना अनिवार्य हैं।

विवाह पंजीयन में नाम का कैसे सुधार करें?

Digital Marriage Certificate में नाम सुधार हेतु लोक सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं अथवा Offline Marriage Certificate MP में नाम सुधार के लिए जिला मजिस्ट्रेट / जिला मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज के साथ संपर्क सकते हैं।

ग्राम पंचायत विवाह पंजीयन फार्म कैसे प्राप्त करे ?

ग्राम पंचायत मैरिज सर्टिफिकेट फॉर्म MP प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क करे।

यदि कोई विवाह के 3 साल बाद पंजीयन कराना चाहता है तो उसके लिए प्रक्रिया क्या है?

यदि आप ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट मध्य प्रदेश (online marriage certificate madhya pradesh) से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको http://www.mpenagarpalika.gov.in वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों के ऑनलाइन (mp marriage certificate apply online) आवेदन करें।

विवाह पंजीयन की तारीख बदलने हेतु सुझाव

अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय में विवाह पत्रिका के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर marriage records में विवाह तिथि सुधार हेतु आवेदन करे।

मैरिज सर्टिफिकेट को रद्द कैसे करे?

अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पति पत्नी दोनों की सहमती से आवेदन कर विवाह पंजीयन निरस्त कराकर un marriage certificate प्राप्त करे करे।

क्या कोर्ट मैरिज के कागजात के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट लगता है?

कोर्ट मैरिज(legal marriage certificate) के कागजात के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

पंडित जी से विवाह प्रमाणपत्र कैसे बनाये?

पंडित जी से विवाह प्रमाण पत्र यानि उनके लैटर पैड पर प्राप्त करना होगा।

ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे देखे? (verify marriage certificate)

marriage certificate online mp में देखने के लिए समग्र विवाह पोर्टल पर जाना होगा। (view marriage certificate online)

विवाह प्रमाण पत्र का Online पंजीकरण हो गया है जिसमें शादी की तारिख गलत हो गई उसे सही कैसे करवाये?

यदि आपके विवाह पजियन में विवाह जी तिथि गलत हो गई हैं तो, अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय में विवाह पत्रिका के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर marriage records में विवाह तिथि सुधार हेतु आवेदन करे। (my marriage certificate)

अपने विवाह प्रमाण पत्र को कैसे चेक करें कि,वकील ने जो मुझे विवाह प्रमाण दिया है वह सही है या गलत? (online marriage certificate check)

http://www.mpenagarpalika.gov.in वेबसाइट पर जाकर marriage records online चेक कर सकते हैं

कि original marriage certificate हैं या fake marriage certificate । (online check marriage certificate)

How can I check my marriage status online if I have my registration number? (marriage certificate website)

http://www.mpenagarpalika.gov.in वेबसाइट पर जाकर check marriage records चेक कर सकते हैं। (marriage registration check)

How can we update data in marriage certificate registration certificate online application after submission?

marriage certificate online registration होने के बाद, सुधार करने के लिए आप अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय में विवाह के आवश्यक दस्तावेज (marriage proof) प्रस्तुत कर e marriage registration में सुधार हेतु आवेदन करे।

Can I change my appointment with SDM for marriage certificate once I got appointment date?

हाँ ।

How to get a lost marriage certificate a second time? (register my marriage)

आप अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय में या लोक सेवा केंद्र में भी duplicate marriage certificate हेतु आवेदन कर सकते हैं । (marriage certificate copy online)

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में MP Marriage Certificate Online 2023-24 की जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। MP Marriage Certificate Online से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको MP Marriage Certificate Online के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Exit mobile version