PhonePe Kaise Chalu Kare | जानिए फोन पे कैसे चालू करें? की संपूर्ण जानकारी

PhonePe Kaise Chalu Kare की जानकारी को यदि आप इंटरनेट पर खोज रहे हैं तो आज हम इस लेख के अंतर्गत आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि आखिर में PhonePe Kaise Chalu Kare इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के साथ ही हम PhonePe से जुड़े हुए इस लेख के अंतर्गत PhonePe से जुड़ी और भी अन्य जानकारियां जानेंगे जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से PhonePe Account Banane से लेकर उपयोग करने से संबंधित संपूर्ण जानकारियां जान जाएंगे।

वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट लगभग सभी व्यक्ति कर रहे हैं ऐसे में यदि आप भी PhonePe एप्लीकेशन का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से आप PhonePe Chalu नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

Read Also :- जानिए Yes Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye और बनाइए आप भी यस बैंक का एटीएम पिन

PhonePe Kaise Chalu Kare ( फोन पे कैसे चालू करें? )

चलिए सबसे पहले हम आसान स्टेप्स के जरिए आपको फोन पे को चालू करने के लिए शॉर्टकट में जानकारी बता देते हैं इसके बाद हम फोन पे चालू करने की जानकारी को विस्तार पूर्वक बताएंगे। PhonePe Chalu करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी :-

Step 1. Phone App अपने स्मार्टफोन फ़ोन में डाउनलोड करे।

Step 2. अब Phone Pe App ओपन करें।

Step 3. बैंक से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4. अब Forgot Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. अब Login With OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो की ऑटोमेटिक ही वेरीफाई होगा।

Step 7. अब परमिशन Allow कर देनी है। फिर प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना हैं।

Step 8. अब बॉक्स में Add New Account का ऑप्शंस मिलेगा तो इस पर क्लिक कर देना हैं।

Step 9. अब Bank Account का चयन कर लेना है।

Step 10. अब बैंक अकाउंट वेरीफाई होगा उसके बाद में आपको Done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 11. अब Set UPI Pin पर क्लिक करके एटीएम कार्ड के लास्ट 6 अंक दर्ज कर देने हैं तथा expiry date और CVV जानकारी दर्ज कर देनी है।

Step 12. अब मोबाइल नंबर पर आए OTP दर्ज करके Pin दर्ज कर देने हैं और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 13. अब Confim UPI Pin में दोबारा वही पिन डाल देना है। और Done पर क्लिक कर देना हैं। फिर आपका Phone Pe Chalu हो जायेगा।

PhonePe Kaise Chalu Kare की Full information

अब हम फोन पे चालू करने की जानकारी को विस्तार पूर्वक जानेंगे ताकि आपको और भी अच्छे से फोन पे चालू करने की जानकारी मिल सके और आप बिना किसी समस्या के आसानी से फोन पे चालू कर सके पूरी महत्वपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

PhonePe डाउनलोड करे।

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल स्टोर से फ़ोन पे अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत डाउनलोड करके उसे ओपन कर लेना है और फिर उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जो कि आपके बैंक खाते से लिंक है ( ध्यान रहे फोन पे बनाने के लिए आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ) मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे मौजूद प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

बैंक से लिंक मोबाइल नंबर जो आपने दर्ज किए हैं उन पर ओटीपी आएगा जो की ऑटोमेटिक ही वेरीफाई होगा ओटीपी वेरीफाई होने के पश्चात परमिशन दे देनी है परमिशन देने के लिए Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इतना कार्य पूरा करने पर आपका फोन पे अकाउंट बन जाएगा।

Bank Account Add करे।

अब फ़ोन पे के द्वारा पैसों को भेजने के लिए तथा प्राप्त करने के लिए आपको इस फ़ोन पे एप्लीकेशन के अंतर्गत बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा। बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आप Add Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। सभी बैंकों के नाम आपको दिखाई देंगे तो जिस बैंक के अंतर्गत आपका खाता हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है जैसे ही बैंक सलेक्ट करोगे फिर Details Fetch करने हेतु परमिशन मांगी जाएगी तो परमिशन दे देनी है।

उसके पश्चात एसएमएस परमिशन मांगी जाएगी तो आपको एसएमएस परमिशन देने नहीं है और फिर बैंक अकाउंट Fetch और वेरीफाई हो जाएगा। जैसे ही इस काम को आप कर लेंगे उसके पश्चात आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा।

UPI ID Change Edit कर सकते हैं।

जब सफलतापूर्वक बैंक खाता लिंक हो जाएगा तो उसके पश्चात आपको स्क्रीन पर यूपीआई आईडी बनी हुई दिखाई देगी जिसे आप चेंज करना चाहे तो चेंज भी कर सकते हैं चेंज करने के लिए एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर उसे चेंज ना करके ऐसा ही रहने दे और Proceed To Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। बहुत ही कम व्यक्ति यूपीआई आईडी को चेंज करते तो ऐसे में आप करना चाहे तो कर सकते हैं नहीं तो ऐसी ही रहने दे।

अपना UPI PIN सेट करें।

जब भी आप पैसों को ट्रांसफर करेंगे तो वहां पर UPI PIN मांगा जाता तो ऐसे में आपको यूपीआई पिन सेट करना बहुत ही जरूरी हैं। UPI PIN Set करने के लिए Set UPI Pin  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद में बैंक के डेबिट कार्ड यानि की एटीएम कार्ड में मौजूद 12 अंकों में से पीछे के छह अंक दर्ज कर देना है और एक्सपायरी डेट और CVV की जानकारी दर्ज कर देनी है। और Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

अब एक Otp आयेगा जो ऑटोमेटिक यह दर्ज हो जाएगा अगर ऑटोमेटिक दर्ज नहीं होता है तो ऐसे में आप उसे मैन्युअली दर्ज करें और फिर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको NEW UPI PIN दर्ज कर देना है और उसके बाद फिर से कंफर्म UPI Pin दर्ज कर देना है ध्यान रहे की जो भी UPI पिन आप दर्ज कर रहे हैं वह आपको याद रहने चाहिए अगर आपको याद नहीं रहेंगे तो ऐसी स्थिति मैं आप कहीं पर भी पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे इसलिए याद रहने चाहिए। 

आपका PhonePe Account बन गया है।

जी हां ऊपर बताए गए संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा इसके पश्चात आप ही पर भी PhonePe का उपयोग करके पैसों को भेज सकेंगे तथा पैसों को प्राप्त भी कर सकेंगे। अब अपने विस्तार पूर्वक जानकारी जानी है कि आखिर में PhonePe Chalu Kaise Kare

FAQ

Q.1.  Phonepe कैसे एक्टिव करें?

Ans. फोनपे के अंतर्गत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लोगिन करने के पश्चात अकाउंट ऐड करें एटीएम कार्ड इनफार्मेशन दर्ज करके यूपीआई पिन सेट करे इस प्रकार इस आपका Phonepe एक्टिव हो जाएगा।

Q.2. पासबुक से फ़ोन पे चालू करें?

Ans. पासबुक से फ़ोन पे चालू नहीं किया जा सकता है फ़ोन पे को चालू करने के लिए एटीएम होना चाहिए अगर एटीएम आपके पास है तो आप आसानी से फोन पे चालू कर सकेंगे।

Q.3. मैं बिना बैंक अकाउंट के फोनपे अकाउंट कैसे बना सकता हूं?

Ans. बिना बैंक अकाउंट के फोनपे अकाउंट नहीं बन सकता है फोनपे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए।

निष्कर्ष

Phonepe Chalu करने की महत्वपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप तथा विस्तार पूर्वक आज आपने इस लेख के माध्यम से आसान शब्दों के द्वारा जान ली है अब आप बिना किसी समस्या के Phonepe account बना सकेंगे तथा Phonepe का उपयोग करके अपनी आवश्यकता अनुसार पैसे भेज सकेंगे तथा प्राप्त कर सकेंगे।

यदि फोन पे को चालू करने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइएगा हम आपकी समस्या का समाधान आपको कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर देंगे।

Exit mobile version