Student Information Sytem(SIS)

SIS क्या हैं?

छात्र सूचना प्रणाली (Student Information Sytem) SIS मॉड्यूल के तहत छात्रों की योग्यता, पता, विश्वविद्यालय विवरण आदि, जैसे छात्रों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी(परीक्षा परिणाम, शुल्क भुगतान की जानकारी या भुगतान करने करने की लिंक) होती हैं।

इसके लिए छत्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर SIS Registraion पर क्लिक करे। Enrollment Number, जन्म दिनांक (Date Of Birth), रक्त समूह (Blood group), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर एक पासवर्ड बनाया जाता हैं।

SIS Registraion क्यों आवश्यक है ?

इस कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार UG/ PG अंतिम वर्ष (2019-20) परीक्षा Open Book System अनुसार SIS Login द्वारा प्रश्न पत्र download करना होगा। अतः सभी छात्र विश्वविद्यालय पोर्टल पर Student Information Sytem(SIS) में पंजीयन करें, यदि SIS पंजीयन कर लिया हो तो दुबारा SIS Registraition बनाने की आवश्यकता नहीं है।

अगर पासवर्ड भूल गए हो तो forgot password से reset करके अपने पासवर्ड पुनः प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन एवं forgot password reset की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है. इस हेतु विश्वविद्यालय की वैबसाइट देखते रहे।

Instruction for SIS Registration:- MP Bhoj(Open) University, Bhopal

SIS लॉगिन पर पंजीयन केवल एक बार ही किया जाना है| यदि पूर्व से लॉगिन पंजीयन कर लिया गया है। तो दुबारा बनाने की आवश्यकता नहीं है| लिंक https:mpbou.mponline/portal/services/BHOJ/STUDENT_MGMT_SYS/Login.aspx लॉगिन का आईडी आपका रोल नंबर/एनरोलमेंट नंबर ही होता है|

यदि लॉगिन का पासवर्ड भूल गए है तो फोरगेट पासवर्ड लिंक पर जा कर नया पासवर्ड बना ले| जिसका लिंक https:mpbou.mponline/portal/services/BHOJ/STUDENT_MGMT_SYS/Forgot_Password.aspx?ForgPass=go3iPPZ5oP4=

उपरोक्त प्रक्रिया में टेक्निकल समस्या हेतु अपनी समस्या लिंक https://helpdesk.mponline.gov.in पर दर्ज़ कराए|

VIKRAM UNIVERSITY, Ujjain

STUDENT INFORMATION SYSTEM(SIS)
Register /Login SIS / Forgot Password(Only Final Year/Last Semester Enrolled Student)On NotificationOn NotificationApply

Chhindwara University

STUDENT INFORMATION SYSTEM
Student Registration (Only for Regular Student)Apply
Forgot Password for Student Information System(SIS)Apply
Student Information System -NotificationApply

Exit mobile version