Submit Hindi Blog Guest Post | Guest Post Kaise Kare
Hindi Blog Guest Post: यदि आपको लिखने का शौक है और आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लिखा गया Content, Article, Post Internet पर हजारों, लाखों लोगों द्वारा पढ़ा जाए तो आप हमारे लिए Article लिख सकते हैं ।
और यदि आपके पास कोई Blog या Website है तो आप हमारे Blog पर Guest Post कर सकते हैं इससे आपको भी फायदा होगा क्योंकि हमारा Blog तीन साल पुराना है जो कि Google का Trust बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा बढ़िया है
और हमारे Blog पर Monthly हजारों का Traffic आता है जिससे आपके Blog को भी Quality Backlink मिलेगा।
Nagar Computers पर पोस्ट करने का फायदा:
- वैसे हर कोई काम करने से पहले पैसो के बारे में सोचता है. पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा की अगर आप किसी की बिना स्वार्थ के मदद करेंगे तो आपको बहुत तरक्की मिलेगी और आपको बहुत खुशी मिलेगी।
- इस पर पोस्ट करके आप 50-250 रूपए एक पोस्ट के कमा सकते है। या इससे भी अधिक या आपके कंटेंट पर निर्भर करता हैं|
- आपके ब्लॉग को अपने साथ जोड़ेगा जिस से आपको एक अच्छा Backlink मिलेगा और आपके Blog की Traffic भी Increase होगी. आपका Page Rank और Alexa Rank भी Increase होगा।
- अच्छे ब्लॉग लिखने वाले ब्लॉगर्स को गिफ्ट भी देगी।
क्या आपको Guest Post करना चाहिए ?
जी हाँ बिल्कुल आपको Guest Post करना चाहिए। नए Blog के लिए Guest Post करना बहुत ही फायेदेमंद होता है। ऐसा करने से आपका Free में Promotion हो जाता है।
Guest Post करने से आपको एक High Quality Backlink मिलता है जो कि New Blogs के लिए बहुत ही Important होता है ।
इससे Google में आपके Blog की Domain Authority बढ़ती है और Importance बढ़ती है । और साथ ही Google का Trust भी बनता है । क्योंकि Google Starting में किसी भी Blog पर आसानी से भरोसा नहीं करता है।
Google पुराने Blog को बहुत ही महत्व देता है और हमारे Blog का Traffic भले ही हजारों में है लेकिन Blog लगभग तीन साल पुराना है ।
इसलिए यदि आप चाहें तो हमें आपकी Post Mail कर सकते हैं Post के Last में आपको Email ID मिल जाएगी । इसके अलावा आप हमसे Guest Post से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं ।
हम कौनसी Post Accept करते हैं ?
दोस्तों हमारा Blog हिंदी में हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा । हम हिंदी में ही Guest Post Accept करेंगे ।
Hindi Blog Guest Post Catagory
नीचे हमारे Blog के Niche से जुड़े कुछ Topics है जिस पर आप Post लिख सकते हैं –
- Blogging
- Govt Schemes
- Technology
- Online Bussiness
- Education
- Affilate Marketing
- Agriculture
- Earn Money Online
- About Apps आदि
ऊपर मैंने कुछ Catagory बताई है जिन पर आप Guest Post कर सकते हैं ।
Rules Of Guest Posting
दोस्तों यदि आपकी Post हमारे द्वारा बनाये गए Rules का पालन करती होगी तब ही Publish की जाएगी अन्यथा हम आपको सूचित कर देंगे कि आपकी Post में क्या कमी है ।
Rule 1. आपके द्वारा भेजी गई Guest Post में कम से कम 1000 या 1200 Word होने चाहिए ।
Rule 2. Article Original होना चाहिए कहीं से Copy किया हुआ Article हम Accept नहीं करेंंगे ।
Rule 3. आपके द्वारा लिखी गई Post में Quality होनी चाहिए । आप हमारी Site पर Article देख सकते हैं किस तरह से उन्हें लिखा गया है । Article लिखने से पहले अच्छे से Research कर लें उसके बाद ही लिखें ।
हम Quality Content ही Publish करते हैं इसलिए बिना Quality वाली Guest Post हम Accept नहीं करेंगे ।
Rule 4. कृपया हमें Article भेजने से पहले आप Spelling Mistakes Check कर लें अन्यथा हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे ।
Rule 5. आपके द्वारा भेजे गए Article में हम अपने अनुसार SEO के लिए कुछ Changes कर सकते हैं ।
Rule 6. यदि जरूरत हो तो Article में Images का Use करें और आपके द्वारा लिखे Article में Images को हमें Post के साथ Mail करें ।
Rule 7. Post के साथ ही आपके Blog का Link और आपका Photo भी हमें Mail करें ताकि Article के अंत मे हम आपके और आपके Blog के बारे में जानकारी दे सकें ।
यदि आपका Article हमारे लिए उपयोगी हुआ तो हम उसे आपके नाम और यदि आपकी Website है तो Link के साथ Publish करेंगे ।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आप हमें सहयोग करेंगे । आपके सहयोग से Nagar Computers के जरिये हम और आप हिंदी में जानकारी को आगे बढ़ा सकते हैं ।
Note:- आपका Article हम तभी Publish करेंगे जब यह हमारी शर्तों का पालन करेगा ।