Apply Instant PAN Card : तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाये?

Instant e pan

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि How to apply Instant PAN Card through Aadhaar? (आधार के माध्यम से तत्काल पैन कैसे आवेदन करें?) तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

दोस्तों आपके पेन कार्ड नहीं हैं और आपको बहुत ही Urgent pan card की आवश्यकता हैं तो आप e pan online दो मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है तो घर बैठे Instant PAN Card Online Apply कर सकते है।

इंस्टैंट पैन में आपके पास पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी e pan apply करने के केवल 2 मिनट के अंदर आ जाएगी।

ई-पैन, फिजिकल पैन कार्ड जितना ही मान्य है।

इंस्टैंट पैन की सुविधा उन आवेदकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास मान्य आधार नंबर मौजूद है।

इस online pan service में आधार बेस्ड e-KYC के जरिए इंस्टैंट PAN दिया जाता है।

आपका आधार कार्ड नंबर किसी अन्य पैन से लिंक नहीं होना चाहिए।

इंस्टैंट पैन एक Paperless easy pan card की प्रक्रिया है और इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) का कोई शुल्क नहीं है।

यह भी पढ़े :-

Instant new pan card online Apply करने के लिए मुख्य आवश्यकताएं

  • आधार कार्ड (आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होना आवश्यक हैं जिस पर OTP प्राप्त होगा)

pan card apply form | pan card reprint online | pan card agents near me | pan card form filling

apply Instant PAN Card

nsdl pan apply | nsdl e pan card | pan card issue date | pan card with aadhar | nsdl new pan

Instant pan new form Process

इंस्टैंट पैन के लिए अप्लाई करने की प्रॉसेस इस तरह है…

  • https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर बायीं तरफ दिए “Quick Links” में “Instant PAN through Aadhaar” पर क्लिक करें.
  • आप डायरेक्ट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng पर भी विजिट कर सकते हैं.
  • यहां ‘Get New PAN’ पर क्लिक करें.
  • अब एक New Page खुलेगा, उसमें अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड प्रविष्ट करे।
  • इसके बाद यह पुष्टि करनी होगी कि आवेदक के पास पहले से पैन नहीं है, उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, उसकी पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर है और वह नाबालिग नहीं है।
  • इसके बाद ‘Generate Aadhaar OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब Aadhaar OTP प्रविष्ट करे और इसके बाद Validate Aadhaar details।
  • प्रक्रिया के पूरे होने पर 15 संख्या का एक्नोलेजमेंट नंबर जनरेट होगा. आवेदनकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SMS प्राप्त होगा, जिसमें एक्नॉलजेमेंट नंबर रहेगा. (अगर UIDAI में रजिस्टर हैं और OTP के जरिए Authenticate होते हैं). एक्नॉलजेमेंट नंबर भविष्य में रेफरेंस के लिए संभाल कर रखें।

How to download Instant pan Card PDF

पैन डाउनलोड करने के लिए, कृपया आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं। (URL: www.incometaxindiaefiling.gov.in )

  • लिंक पर क्लिक करें- ‘Instant PAN through Aadhaar’।
  • लिंक पर क्लिक करें- ‘Check Status of PAN’।
  • दिए गए स्थान में आधार नंबर प्रविष्ट करें,
  • फिर आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को प्रविष्ट करें।
  • आवेदन की स्थिति की जांच करें- पैन आवंटित किया गया है या नहीं।
  • यदि पैन आवंटित किया गया है, तो ई-पैन पीडीएफ की एक प्रति प्राप्त करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

What should I do if I lost my PAN card? (यदि मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है तो मुझे क्या करना चाहिए?)

दोस्तों यदि आपका Pan Card खो गया हैं आप पुनः reprint pan card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपका income tax department pan card डाटा वेरीफाई होने पर शीघ्र ही आपका pan reprint होकर आ जायेगा।

personal details from pan number | nsdl reprint pan | nsdl pan card form | nsdl reprint | use of pan card

How can I know my lost PAN card number? (मैं अपना खोया हुआ पैन कार्ड नंबर कैसे जान सकता हूं?)

यदि आपके पास पेन कार्ड नंबर नहीं हैं तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं हैं।

  • अपने पास अपना कार्ड (aadhaar linking with pan) रखे।
  • आयकर विभाग के सहायता केंद्र (Income Tax Department Support Center) के Toll Free Number पर फ़ोन करे।
  • Income Tax Department Support Center Toll Free Number : – 1800 180 1961 (or) 1961
  • आप सहायता केंद्र को अपने pan card linking with aadhar की समस्त जानकारी बताये।
  • यदि आपकी जानकारी आपके आधार (pan card details by aadhaar number) से मिलती हैं तो आपको pan number details दे दी जाएगी।

e pan nsdl | pan card number details | linking aadhaar with pan card | aadhaar and pan card linking | company pan card

How can I get duplicate PAN card? (मुझे डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे मिल सकता है?)

यदि आपका पेन कार्ड खो गया या फिर टूट गया तो आप pan card reprint के लिए online pan application भरकर अपना पेन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

इसके लिए आपको Correction new pan card form वाला फॉर्म भरना होगा

pan card details by pan number | nsdl pan form | pan card no | real pan card | find pan card number | tin nsdl pan

महत्वपूर्ण लिंक :-

01. pan card details by name and date of birth

02. Pan application form 49a

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में Apply Instant PAN Card की जानकारी दी गई हैं, जो नागरिकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Apply Instant PAN Card 2022 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Apply Instant PAN Card Application Process के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको इस पोस्ट  से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को|

pan card details | pan card searching | apply pan online | real pan card number | e filling pan card | find pan number

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles