B.Ed. (सामान्य शिक्षा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) B.Ed. (विशेष शिक्षा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) एवं D.El.Ed. (मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2020 – 22 (Pre. B.Ed. / D.El.Ed. Open and distance education)
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय
(मध्यप्रदेश विधानसभा एक्ट 1991 द्वारा स्थापित एवं एन.सी.टी.ई. एवं आर.सी.आई. से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम)
B.Ed. (General Education Open and Distance Education) B.Ed. (Special Education Open and Distance Education) and D.El.Ed. (Open and Distance Education) Biennial Course Session 2020 – 22
प्रवेश सूचना
प्रवेश कार्यक्रम
B.Ed. (ODL)
स्वीकृत सीट / समयावधि
1000 सीट / न्यूनतम 02 वर्ष अधिकतम 5 वर्ष
B.Ed. (ODL) के प्रवेश हेतु पात्रता
- स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इंजीनियरिंग या समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिए 55% अंकों की अनिवार्यता है।
- प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवारत अध्यापक। (यथा डी.एल.एड. / डी.एड. / बी.टी.आई. / बी.टी.सी. / डी.पी.आई. नियमित (regular) रीति से किया हो)
अथवा
वे अभ्यर्थी जिन्होंने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित रिती (फेस टू फेस) से अध्यापक शिक्षा का कोई कार्यक्रम पूर्ण किया है।
विशेष :- दूरस्थ पद्धति से पूर्ण किए गए एन.सी.टी.ई. कार्यक्रम प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होंगे।
प्रवेश परीक्षा तिथि एवं समय
Computer based test with SD50 भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं सतना जिले के विभिन्न ऑनलाइन केंद्रों पर 22.11.2020 को दोपहर 9:00 से 11:00 तक आयोजित होगी। एक माह पूर्व MPOnline पर मॉक टेस्ट के लिए लिंक उपलब्ध रहेगी।
D. El. Ed. (ODL)
स्वीकृत सीट / समयावधि
500 सीट / न्यूनतम 02 वर्ष अधिकतम 5 वर्ष
D. El. Ed. (ODL) के प्रवेश हेतु पात्रता
- हायर सेकेंडरी +2 (कक्षा 12th) या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ उत्तरण की हो।
- उपरोक्त अर्हताकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी भी मान्यता प्राप्त, शासकीय / अशासकीय विद्यालय में नियमित शिक्षक होने का कम से कम 2 वर्ष का शिक्षण अनुभव सहित किसी विद्यालय में वर्तमान में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होने का प्रमाण पत्र जो संबंधित DEO या BEO या संकुल प्राचार्य से प्रति हस्ताक्षरित हो। CBSE संबद्ध संस्था की स्थिति में प्राचार्य द्वारा जारी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र माननीय किए जा सकेंगे।
विशेष – अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र प्रवेश पात्रता के अंतर्गत मान्य नहीं होगा।
प्रवेश परीक्षा तिथि एवं समय
Computer based test with SD50 भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं सतना जिले के विभिन्न ऑनलाइन केंद्रों पर 22.11.2020 को दोपहर 2:00 से 4:00 तक आयोजित होगी। एक माह पूर्व MPOnline पर मॉक टेस्ट के लिए लिंक उपलब्ध रहेगी।
B.Ed. (Special Education)
स्वीकृत सीट / समयावधि
500 सीट / न्यूनतम 02 वर्ष 6 माह अधिकतम 5 वर्ष
B.Ed. (Special Education) के प्रवेश हेतु पात्रता
स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इंजीनियरिंग या समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिए 55% अंकों की अनिवार्यता है। निम्नानुसार योग्यता होने पर छात्र को 10 अंक का लाभांश प्रवेश परीक्षा में दिया जाएगा-
- निशक्त संतान होने पर माता-पिता को।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से निशक्तजन का प्रमाण पत्र होने की स्थिति में।
- आर.सी.आई. द्वारा प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री होने की स्थिति में।
प्रवेश परीक्षा तिथि एवं समय
Computer based test with SD50 भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं सतना जिले के विभिन्न ऑनलाइन केंद्रों पर 22.11.2020 को दोपहर 2:00 से 4:00 तक आयोजित होगी। एक माह पूर्व MPOnline पर मॉक टेस्ट के लिए लिंक उपलब्ध रहेगी।
आरक्षण
मध्य प्रदेश बी.एड./डी.एल.एड. प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए स्थान आरक्षण सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार होगा।
प्रवेश के मानदंड
- B.Ed. / D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा (100 अंक) मैं अर्जित प्राप्तांक (जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शैक्षिक अभिरुचि एवं सामान्य हिंदी बोध पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे) (b.ed के लिए स्नातक स्तर एवं डी.एल.एड. हेतु हायर सेकेंडरी स्तर)
- प्रवेश परीक्षा (90 अंक) मेें अर्जित प्राप्तांक (जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शैक्षिक अभिरुचि एवं विकलांगता ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे तथा माइनस मार्किंग होगी)
प्रवेश-सूची प्रकाशन
प्रवेश हेतु Pre. B.Ed. / D.El.Ed. में पात्र सभी अभ्यार्थियों को SMS / एमपी ऑनलाइन के माध्यम से सूचित किया जावेगा तथा ग्रामीण सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhojvirtualuniversity.com पर भी उपलब्ध होगी।
अभिलेख सत्यापन (Record verification)
परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। माह दिसंबर 2020 से अध्ययन केंद्रों पर अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा तदुपरांत ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से अध्ययन केंद्र आवंटित किए जाएंगे। प्रवेश उपरांत अध्ययन केंद्र परिवर्तित नहीं होगा।
संपर्क कार्यक्रम
संपर्क कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश में स्थित विभिन्न अध्ययन केंद्रों पर मई-जून में किया जाएगा।
शुल्क
पाठ्यक्रम | पाठ्यक्रम शुल्क |
B.Ed. (सामान्य) | रु. 30,000 /- |
B.Ed. (विशेष) | रु. 36,000 /- |
D.El.Ed. | रु. 19,200 /- |
आवेदन का तरीका एवं माध्यम
आवेदन पत्र एवं विवरण एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpbou.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।
इच्छुक पात्र आवेदक रु. 1100/- नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा शुल्क (जो वापस नहीं होगा) जमा कर दिनांक 10 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विलंब शुल्क रु. 300/- के साथ दिनांक 10 नवंबर 2020 तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जा सकेंगे।
आवेदन केवल MPOnline के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और उसका शुल्क रु. 50/- अलग से जमा करना होगा।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व आवेदक पूरी तरह सुनिश्चित कर लें, कि वह वांछित कार्यक्रम में प्रवेश की पात्रता योग्यता रखता है एवं उसके द्वारा आवेदन में दी जा रही जानकारियां पूर्णता सत्य है जिसके सत्यापन के लिए उसके पास आवश्यक दस्तावेज है।
ऑनलाइन फॉर्म की प्रति (प्रिंट) काउंसलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करनी होगी प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhojvirtualuniversity.com पर उपलब्ध है।
Tags : | mp deled online form 2020 | mp deled exam form 2020 | mp d.el.ed admission 2020 | mp d.el.ed exam time table 2020 | mp bstc online form 2020 | mp deled exam fees 2020 | mp d.el.ed counselling 2020 | mp deled exam form date 2020 | mp d.ed admission 2020 | d.ed admission 2020 last date |