BPL Ration Card List 2024 : BPL परिवार सूची में नाम जोड़े

BPL Ration Card Application (BPL Patrata Parchi राशन कार्ड आवेदन)

आज हम बीपीएल परिवार सूची (BPL Ration Card List 2024) में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे। गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार सूची(rashan card list mp) में नाम कैसे जुड़वाये? या BPL राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सभी नागरिक मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959, राजस्व पुस्तक प्रपत्र खंड 4 क्रमांक 1 के अधीन राजस्व विभाग की जानकारी दी गई है।

राजस्व विभाग की ऑनलाइन वेब सर्विस www.rcms.mp.gov.in पर स्वयं, एम.पी. ऑनलाइन क्योस्क, लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रेवेन्यू केस मेनेजमेंट सिस्टम मध्य प्रदेश शासन की एक वेब आधारित ई-गवर्नस पहल जो कि राजस्व विभाग द्वारा विकसित किया गया हैं।

इस पोर्टल के माध्यम से सभी राजस्व न्यायालयों को पूर्णतया ऑनलाइन किया गया है, पोर्टल के माध्यम से आवेदक/अधिवक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

तथा आवेदन की स्थिति, वाद सूची तथा आदेश की प्रति पोर्टल से डाउनलोड कर सकता हैं।

यह भी पढ़े :-

BPL Ration Card List में नाम जोड़ने के लिए प्रक्रिया (Procedure for adding name to BPL list)

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How to apply BPL Ration Card online ?

  1. सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में मध्य प्रदेश रिवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट www.rcms.gov.in खोलें।
  2. वेबसाइट खोलने के बाद मेन्यू ऑप्शन में आवेदन मेन्यू ऊपर क्लिक करें।
  3. आवेदन में न्यू में बी.पी.एल आवेदन पर क्लिक करें।
  4. बीपीएल आवेदन पर क्लिक करने के पश्चात बीपीएल आवेदन का एक फार्म खुलेगा।
  5. आवेदन का प्रकार चुने – ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र या शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
  6. आवेदन का प्रकार चुनकर अपने परिवार की समग्र आईडी और अपना जिला चुनकर समग्र जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करे।
  7. अन्यथा आप स्वयं से परिवार की जानकारी जोड़कर सेव करें।
  8. आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरे सभी कॉलम पर क्लिक करते जाएं।
  9. अंतिम में आवेदक का फोटो अपलोड करें।
  10. आवेदक की घोषणा को चेक मार्क करें।
  11. आवेदन पूर्ण होने के पश्चात आवेदन को चित्र से चेक करें कि सभी जानकारियां पूर्णता सही भरी हुई है।
  12. और अंत में सारी जानकारियां सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  13. और आपकी सभी जानकारियां, जो आपने पोर्टल पर अपलोड की है, वह जानकारियां नीचे दिए गए आवेदन फार्म में भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करें।

BPL Ration Card List में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार का समग्र परिवार आईडी
  • मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति
  • पंचायत का प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक :-

gram panchayat bpl list 2024 | bpl new list 2024 | bpl digital ration card | bpl card meaning | different types of ration card | bpl ration card toll free number

>> Conclusion <<

BPL Ration Card 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। BPL Card List 2024 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको BPL Ration Card List के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको BPL List 2024 से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Exit mobile version