Create New IRCTC Account Online in 2022 | IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं?

IRCTC से नया अकाउंट कैसे बनाये? जानिए पूरी जानकारी

How to Create New IRCTC Account Online in 2022– आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है और आप में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के बारे में जानते होंगे, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें जानकारी नहीं होगी कि IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं। रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास Personal IRCTC account होना चाहिए। अगर आपका IRCTC Account नहीं है, तो हम आपको बताएँगे कि आप irctc में अकाउंट कैसे बना सकते हैं।(How to Create New IRCTC Account)

यह भी पढ़े :-

आपको बता दें कि online train ticket book करने के लिए आपके पास IRCTC का अकाउंट होना जरूरी है, तभी आप टिकट बुक कर सकते हैं। बहुत सारे लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एजेंट के पास जाना पड़ता हैं, लेकिन उनसे टिकट बुक कराने पर एजेंट का सर्विस चार्ज भी लगता हैं इसलिए वे अधिक पैसा लेते हैं, इसलिए हम सभी के पास अपना एक IRCTC Account होना चाहिए ताकि हम जब चाहें तब Train ticket book कर सकें।

irctc new account create 2022 – केवल वे लोग जिनके पास IRCTC का Account है, वे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। आइए हम आपको IRCTC account create करने का बनाने का तरीका बताते हैं।

हिंदी में IRCTC account Online कैसे बनाएं?

IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं? हिंदी में जानकारी चाहते है, तो आप नीचे दी गई स्टेप फॉलो करे –

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप सीधे यहां क्लिक करें
  • आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को भी देख सकते हैं।
Create New IRCTC Account Online
Create New IRCTC Account Online
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, उसमें username प्रविष्ट करे।
  • उदाहरण के लिए, यदि आपका नाम मुकेश है, तो आप mukesh42 नाम से अपनी आईडी बना सकते हैं।
  • इसके बाद password दर्ज करें (पासवर्ड आपको बनाना पड़ता है, ईमेल पासवर्ड दर्ज नहीं किया जाता है)
  • और फिर पासवर्ड की पुष्टि करें। (username और password अपने पास लिख ले, ताकि भूल न जाएं)
  • irctc login id and password बनाने के बाद, अब सुरक्षा प्रश्न (insert security question)। इसके लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे।
  • फिर सुरक्षा प्रश्न का उत्तर दर्ज करें और भाषा चुनें।
  • इसके बाद, व्यक्तिगत विवरण(personal details) में अपना पूरा नाम दर्ज करें।
  • अपने आधार कार्ड में लिखे नाम के समान नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद Gender की जानकारी जैसे – महिला / पुरुष या ट्रांसजेंडर भरें।
  • अब आगे की जानकारी जैसे जन्म तिथि, व्यवसाय, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और घर का पता देना होगा।
  • ये सब प्रविष्ट करने के बाद आगे बढ़ें।
  • मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद सत्यापित करें।
  • फिर आवासीय पता(residential address) भरें और पूछी जा रही सभी जानकारी भरें।
  • सब कुछ भरने के बाद, अपने फॉर्म को अच्छी तरह से जांच लें।
  • captcha code भरने के बाद, terms&conditions के चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद, register बटन में क्लिक करें।

>> Conclusion <<

तो इस तरह से आपका अकाउंट बन जएगा। तो आपको अब समझ में आगया होगा की IRCTC में अकाउंट कैसे बनाएं? तो अगर आपको irctc new account create 2022 के सम्बन्ध में कोई चीज़ समझ में नहीं आरी हो या आप कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको train ticket booking के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

Exit mobile version