How to reset SSC Profile Registration Password? | SSC प्रोफ़ाइल पंजीयन पासवर्ड रीसेट

How To Reset SSC Profile Password – दोस्तों हमने अपने पिछले लेख के माध्यम से आपको एसएससी प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया था यदि आपने अभी तक प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो तो इसलेख को जरुर पढ़े दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने की जानकारी देने जा रहे हैं
कभी कभी होता क्या है आपका रजिस्ट्रेशन पोर्टल में पहले से होता है लेकिन आपको पता ही नहीं होता और आप फिर से कोशिश करते हैं नया रजिस्ट्रेशन करने
की लेकिन नया रजिस्ट्रेशन होता ही नहीं है पहले से रजिस्ट्रेशन बताने लगता है या कि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर तो होता है लेकिन पासवर्ड भूल चुके होते हैं तब भी आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए ताकि आप पासवर्ड रिसेट कर सकें और अपना फॉर्म भर सकें |

तो चलिए आज सीखते हैं की एसएससी प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करते हैं

SSC profile password reset करने के लिए आपको सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा। अब मुख्य पृष्ठ में ‘Forgot Password‘ लिंक पर क्लिक करें।

How To Reset SSC Profile Password

अब आप राज्य का चयन करें और मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आईडी डालकर सबमिट करें। सबमिट करते ही OTP आपके मोबाइल या ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

यहां मोबाइल या ईमेल में प्राप्त OTP दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी स्क्रीन पर नया पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा। अपना अन्य पासवर्ड दर्ज करें और पुष्टि करें और सबमिट करें।

सफल पासवर्ड चेंज होने के बाद नए पासवर्ड की मदद से दोबारा लॉग इन करें और अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें। अगर आपको पासवर्ड बदलते समय अभी भी कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट करें।

तो इस तरह से आप How to reset SSC Profile Registration Password? में जान गए होंगे। मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। अगर आपको Reset SSC Profile Password के सम्बन्ध में कोई चीज़ समझ में नहीं आरी हो या आप कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको Reset SSC Profile Password के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को।

Exit mobile version