BSNL Ka Number Kaise Nikale, BSNL सिम का नंबर कैसे पता करें इस प्रकार की जानकारियां ऐसे व्यक्तियों के द्वारा खोजी जा रही है जो कि वर्तमान समय में BSNL सिम का उपयोग करते हैं ऐसे में यदि आप भी इसी सिम का उपयोग करते हैं और आप सिम के नंबर भूल चुके हैं और बीएसएनएल सिम के नंबर को निकालना चाहते हैं तो आज आप एकदम सही लेख पर जानकारी को पढ़ रहे हैं आज इस लेख के अंतर्गत हम BSNL Ka Number Kaise Nikale की संपूर्ण जानकारी को जानेंगे।
लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अनेक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से आसानी से सिम के नंबर का पता लगाया जा सकता है वर्तमान समय में हमारे भारत देश के अंतर्गत अनेक बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है वहीं दूसरी तरफ छोटी-मोटी कंपनियां भी अनेक प्रकार के ऑफर लाती ही रहती है यदि आप भी वर्तमान समय में BSNL का ही सिम उपयोग में ले रहे हैं तो बीएसएनल सिम का नंबर निकालने के लिए इस लेख अंतिम शब्द तक जरूर पढ़ें।
Read Also :- अब आप भी कर सकते हैं पीएनबी एटीएम का पिन जेनरेट जाने की पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
BSNL Ka Number Kaise Nikale ( बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले )
वर्तमान समय में BSNL Ka Number नंबर निकालने के लिए आपके पास अनेक विकल्प है जिनमें से किसी भी विकल्प के जरिए आप BSNL Sim का नंबर निकाल सकते हैं BSNL Ka Number नंबर निकालने के लिए विकल्प जैसे कि कस्टमर केयर पर कॉल करके My बीएसएनल ऐप का उपयोग करके अगर मोबाइल के अंतर्गत रिचार्ज है तो ऐसी स्थिति में दूसरे मोबाइल पर कॉल करके USSD Code का उपयोग करके BSNL सिम के अनेक उपयोगकर्ता इनमें से किसी विकल्प को अपनाकर BSNL Ka Number Pata करते हैं ऐसे में आप भी नंबर का पता लगा सकते हैं।
इन सभी विकल्प की जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है जिसे जानने के पश्चात फॉलो करने पर आपकी बीएसएनल सिम का नंबर आपको पता चल जाएगा। चलिए नंबर चेक करने के विकल्पों की जानकारी विस्तार पूर्वक जानते हैं।
USSD Code से BSNL Ka Number Kaise Nikale
उपयोग में ली जाने वाली किसी भी कंपनी की सिम के नंबर का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प और सबसे आसान विकल्प USSD Code का हैं। USSD Code का प्रयोग लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां के उपयोगकर्ताओं के द्वारा नंबर देखने के लिए किया जाता है ऐसे में आप भी USSD Code के माध्यम से बीएसएनल का नंबर निकाल सकते हैं।
बीएसएनएल के लिए USSD Code
- *1#
- *99#
- *222#
- *888#
- *785#
- *555#
USSD Code यहा आपको दिए गए हैं इन सभी को आपको आपको एक-एक करके मोबाइल के अंतर्गत डायल करना है। किसी न किसी USSD Code के द्वारा आपको जरूर बीएसएनएल सिम का नंबर बता दिया जाएगा लेकिन इन्हें डायल करने के बाद भी अगर आपको नंबर ना मिले तो आप नीचे बताए गए अन्य विकल्प में से किसी भी विकल्प को उपयोग में ले सकते हैं किसी न किसी विकल्प के माध्यम से जरूर आपके बीएसएनल सिम के नंबर मिल जाएंगे।
Customer Care से BSNL Ka Number Kaise Nikale Online
Customer Care विकल्प भी मोबाइल सिम के नंबर का पता करने का एक अच्छा विकल्प है BSNL Ka Number Online Customer Care से कैसे निकाले इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत कॉल ऐप को ओपन करें।
- कॉल ऐप को ओपन करने के पश्चात आपको 1800-180-1503 number डायल कर देना है या फिर 1503 और फिर कॉल कर देना है।
- अब आपको भाषा सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आपको अपनी भाषा सिलेक्ट कर लेनी है।
- अब जो भी ग्राहक सेवा अधिकारी से कनेक्ट होने के लिए आपको विकल्प प्रेस करने के लिए कहा जाए उसे आप प्रेस करें।
- जब आप ग्राहक प्रतिनिधि से कॉल पर कनेक्ट हो जाएंगे तो उसके पश्चात आपसे सिम से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें आपको बता देना है।
- अब आपको बीएसएनल सिम के मोबाइल नंबर बता दिए जाएंगे या फिर आपको मैसेज के अंतर्गत भी नंबर भेजे जा सकते हैं।
दूसरे नंबर पर कॉल करके BSNL Ka Number Check करे
दूसरे अपने किसी भी दोस्त के नंबर पर कॉल करके आप नंबर को चेक कर सकते हैं और नंबर जान सकते हैं कि आपकी सिम का कौनसा नंबर है लेकिन इस विकल्प का उपयोग करके नंबर का पता लगाने के लिए आपके मोबाइल के अंतर्गत रिचार्ज होना चाहिए तभी इस विकल्प का उपयोग करके आप BSNL सिम के नंबर का पता लगा सकेंगे।
सिम के अंतर्गत रिचार्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप इमरजेंसी कॉल लोन की सहायता लेकर भी कॉल करके नंबर का पता लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर आप इमरजेंसी लोन लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको टॉक टाइम बैलेंस को वापस जरूर करना है क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण है। बैलेंस होने पर जब आप कॉल करेंगे तो आपके दोस्त के मोबाइल नंबर में आपको नंबर दिख जायेगा।
My BSNL App से अपना नंबर देखें
यदि आपने अपने स्मार्टफोन के अंतर्गत My BSNL App को इंस्टॉल करके रखा है और उसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप उस एप्लीकेशन को ओपन करके प्रोफाइल वाले सेक्शन के अंतर्गत जाकर वहां पर नंबर देख सकते हैं प्रोफाइल सेक्शन के अंतर्गत आपको नंबर देखने को मिल जाएंगे इस प्रकार आप आसानी से एप्लीकेशन के माध्यम से बीएसएनएल सिम का नंबर निकाल सकेंगे लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आपने App में लॉगिन कर रखा होगा तभी यह तरीका आपके लिए काम आएगा।
Mobile Setting से BSNL Ka Number Kaise Nikale
अगर आप चाहे तो मोबाइल सेटिंग का उपयोग करके भी बीएसएनएल सिम का नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी कुछ इस प्रकार है लेकिन ध्यान रहे आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप इस तरीके के द्वारा बीएसएनल सिम का नंबर निकाल सकेंगे।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को चालू कर लेना है और मोबाइल की सेटिंग में चले जाना है।
मोबाइल की सेटिंग में जाने के पश्चात आपको सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा तो इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
सिम स्लॉट में जो भी सिम पड़ी है उसका नंबर आपको दिख जाएगा।
जैसा कि आपको बीएसएनएल सिम का नंबर चेक करना है तो सिम स्लॉट के अंतर्गत सिम बीएसएनल की ही होनी चाहिए जिसका नंबर आप जानना चाहते हैं। इस बात को भी ध्यान रखें कि मोबाइल सेटिंग के अंतर्गत आपको सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क की जगह कोई दूसरा ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है क्योंकि अनेक मोबाइल की सेटिंग में अनेक प्रकार के बदलाव रहते हैं तो इस बात को भी आपको ध्यान में रखना है।
FAQ
Ans. यदि हम BSNL Customer Care Number को जानें तो नंबर 1800-180-1503 और 1503 दोनों में से किसी भी नंबर पर कॉल करके BSNL Customer Care से बात की जा सकती है।
Ans. जी हां आप बीएसएनएल मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए केवल और केवल आपको USSD Code को उपयोग में लेना है या फिर कस्टमर केयर से बात करनी है।
Ans. एंड्राइड फोन के अंतर्गत मोबाइल सेटिंग को ओपन करके सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क वाले ऑप्शन से आप आसानी से बीएसएनल के नंबर को देख सकते हैं।
निष्कर्ष
BSNL Ka Number Kaise Nikale के इस लेख के अंतर्गत बीएसएनएल के नंबर को निकालने से संबंधित संपूर्ण जानकारी बिल्कुल आसान शब्दों के माध्यम से हमने जान ली है अब आप आसानी से अब BSNL Ka Number Check कर सकेंगे। यदि आप किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी कि सिम का नंबर पता करना चाहते है और उससे संबंधित जानकारी को जानना चाहते है तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स बता सकते हैं।