Computer Laptop Me Android App Kaise Chalaye

Computer laptop Me Android App Kaise Chalaye की जानकारी ऐसे व्यक्तियों के द्वारा इंटरनेट पर खोजी जा रही है जिन्होंने पहले कभी भी कंप्यूटर के अंतर्गत या फिर लैपटॉप के अंतर्गत किसी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को इंस्टॉल करके नहीं चलाया है अगर आप भी उन्हीं व्यक्तियों में से है और अगर आपने भी पहले कभी Computer या laptop में Android App को नहीं चलाया है तो ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के पश्चात आप Computer या laptop में एंड्राइड ऐप को चला सकेंगे।

इस लेख के अंतर्गत हम जो आपको ट्रिक्स बताने वाले है उसका उपयोग करके वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चला पा रहे हैं ऐसे में आप भी इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के पश्चात अगर बताई जाने वाली जानकारी को फॉलो करेंगे तो ऐसे मे जरूर एंड्राइड ऐप को अपने कंप्यूटर लैपटॉप में चला कर अपनी आवश्यकता अनुसार उनका उपयोग कर सकेंगे। चलिए Computer laptop me Android App Kaise Chalaye को लेकर आज की यह जानकारी शुरू करते हैं।

यह भी पढ़े :- WhatsApp Channel Kaise banaye in Hindi

Computer laptop में Android App कैसे चलाएं?

जब भी कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत कोई भी एंड्राइड ऐप्स चलाया जाता है तो उसके लिए Android Emulator Software खरीदना होता है। और इसकी मदद से आसानी से कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत एंड्राइड ऐप्स को रन किया जा सकता है। यहां हम आपको सबसे बेहतरीन कुछ Android Emulator Software के बारे में भी जानकारी देंगे जिनका उपयोग करके आप भी एंड्राइड ऐप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत चला सकेंगे। तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर में Android Emulator Software क्या होता हैं। फिर आपको सॉफ्टवेयर की अच्छे से जानकारी नीचे इस लेख में मिल जाएगी जिससे कि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप को चला सकेंगे।

Android Emulator Software क्या होता हैं?

Android Emulator Software ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो की आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चलाने के लिए एनवायरमेंट क्रिएट करते हैं यानी की बेसिक प्लेटफार्म प्रोवाइड करते हैं जिससे कि आसानी से एंड्रॉयड ऐप को कंप्यूटर लैपटॉप में चलाया जा सकता है।

वर्तमान समय में आपको अनेक Android Emulator Software देखने को मिल जाएंगे जिनमें अनेक फ्री भी है तो दूसरी तरफ अनेक paid भी है। हम आपको Top 5 Emulator Software के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जिनमें से आप किसी का भी उपयोग कर सकेंगे।

कंप्यूटर लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने के लिए Android Emulator Software

चलिए अब हम एक-एक करके एंड्राइड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर के नाम तथा उनके बारे में जानकारी को जान लेते है और उनके उपयोग से आप कैसे कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत एंड्राइड ऐप को चला सकेंगे की जानकारी को जान लेते हैं।

1. Bluestacks

Bluestacks Software सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं। अनेक व्यक्ति अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए इसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। विंडो तथा Mac दोनों पर आप इस सॉफ्टवेयर को उपयोग में ले सकते हैं लगभग 99% ऐप को यह सॉफ्टवेयर सपोर्ट करता है और इसी कारण से अनेक व्यक्ति इस सॉफ्टवेयर को उपयोग में लेते हैं। Bluestacks Software फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में मौजूद है प्रीमियम वर्जन के लिए प्रत्येक महीने दो डॉलर लगाने होंगे।

ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर पर पूरी दुनिया के अंतर्गत 120 मिलियन से भी अधिक यूजर्स की संख्या है। तो आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कर सकते है।

Bluestacks Software से कंप्यूटर लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको इस बताए गए सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत डाउनलोड कर लेना है।

अब डाउनलोड कर लेने के पश्चात आपको इस ऐप को ओपन करके जीमेल अकाउंट जोड़ देनी है और फिर ‘Lets Go’ वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

अब Bluestacks की सभी सेटिंग ओके हो जाएगी और जैसे ही इतना काम पूरा हो जाता है उसके पश्चात आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत किसी भी एप्लीकेशन या किसी भी गेम को डाउनलोड कर सकेंगे।

2. Andyroid

Andyroid Software यह भी एक एंड्रॉयड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर है। इसका उपयोग भी आप आसानी से करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन को या फिर गेमिंग एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत मौजूद अनेक ऐसे फीचर है जो कि आपको Bluestacks सॉफ्टवेयर के अंतर्गत भी देखने को नहीं मिलेंगे। यह एक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है और यह सॉफ्टवेयर सभी विंडो में काम नहीं करके विंडो 7/8/8.1/10 पर काम करता है।

लगभग सभी एप्लीकेशन को यह सपोर्ट करता है ऐसे में आप किसी भी एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत इंस्टॉल करने के लिए इस सॉफ्टवेयर को भी उपयोग में ले सकते हैं।

3. Genymotion

genymotion का उपयोग अनेक व्यक्ति करके अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से उपयोग में लेते हैं। इस सॉफ्टवेयर के वर्तमान समय में फ्री तथा Paid दोनों वर्जन मौजूद है तो आप चाहे तो फ्री में भी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं और वही आप paid वर्जन भी buy कर सकते हैं तथा उपयोग में ले सकते हैं। अन्य सॉफ्टवेयर की तुलना में आपको इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत अनेक ऐसे एडवांस स्पेशल फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो कि आपके लिए और भी अधिक फायदेमंद साबित होंगे।

किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत इसे डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत ज्यादा स्टोरेज या हार्डवेयर नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी आप आसानी से इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकेंगे क्योंकि इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए अधिक स्टोरेज या हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह सॉफ्टवेयर भी आपके लिए अच्छा रह सकता हैं ऐसे में आप इस सॉफ्टवेयर के बारे में भी अच्छे से विचार करके इसको उपयोग में ले सकते हैं।

4. Leapdroid

अनेक व्यक्तियों के द्वारा इस सॉफ्टवेयर को भी उपयोग में लिया जाता है। और गूगल से इस सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है तो ऐसे में अगर आप चाहे तो इस सॉफ्टवेयर के बारे में भी अच्छे से जानकारी को जानकर उसके पश्चात इस सॉफ्टवेयर को भी अपने कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत इंस्टॉल करके फिर अपने मन चाहे एप्लीकेशन को कंप्यूटर के अंदर डाउनलोड करके उनको उपयोग में ले सकते है।

FAQ

Q.1. क्या हम विंडो 10 में एंड्राइड एप्लीकेशन चला सकते हैं?

Ans. जी हां जब आप एम्युलेटर सॉफ्टवेयर को उपयोग में लेंगे तो उसके पश्चात आप आसानी से विंडो 10 के अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लिकेशन को चला सकेंगे।

Q.2. क्या मैं अपने कंप्यूटर पर ऐप्स का उपयोग कर सकता हूं?

Ans. जी हां आप अपने कंप्यूटर पर ऐप्स का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

Q.3. लैपटॉप में प्लेस्टोर कैसे चलाएं?

Ans. लैपटॉप में प्ले स्टोर चलाने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप के अंतर्गत प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा और प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए भी आपको किसी एम्युलेटर सॉफ्टवेयर को उपयोग में लेना होगा तो सबसे पहले तो आप सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें उसके बाद आप वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें फिर प्ले स्टोर का उपयोग आप आसानी से कर सकेंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब आपको Computer laptop me Android App Kaise Chalaye के लिए महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर बता दिए गए हैं। जिस भी सॉफ्टवेयर को आप इंस्टॉल करके उपयोग में लेंगे उस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के अंतर्गत किसी भी मन पसंदीदा एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके उसको उपयोग में ले सकेंगे।

वहीं अगर आपको फिर भी कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत एंड्रॉयड एप्लीकेशन चलाने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें तुरंत कमेंट बॉक्स के अंतर्गत जरूर बताएं एंड्रॉयड एप्लिकेशन को कंप्यूटर लैपटॉप के अंतर्गत चलाने में हम आपकी पूरी सहायता जरुर करेंगे।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles