MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?
EPF MEMBER e-SEWA Portal: EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) यह भविष्य में उपयोगी एक तरह की बचत है। EPF देश की सभी कंपनियों में लागू है। यह एक ऐसी योजना है जो आपको कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि के साथ-साथ पेंशन का लाभ प्रदान करती है। आप चाहें तो अपने कर्मचारी भविष्य निधि को कभी भी निकाल सकते हैं या नौकरी छोड़ने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी के वेतन से 12% का भुगतान किया जाता है और इसके साथ ही कंपनी द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को 12% का भुगतान किया जाता है यानी कर्मचारी के भविष्य के लिए कुल 24% योगदान जमा किया जाता है।
आज हम आपको दिखाएंगे कि EPFO: MEMBER e-SEWA Portal में लॉग इन कैसे करें? इसके बारे में बताने जा रहे हैं, कृपया नीचे लिखी प्रक्रिया का पालन करें।
What is EPF ( Employee Provident Fund )?
EPF ( Employee Provident Fund ) क्या है ?
Employee Provident Fund : EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) यह एक तरह की भविष्य की बचत है। EPF देश की सभी कंपनियों में लागू है। यह एक ऐसी योजना है जो आपको कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि के साथ-साथ पेंशन का लाभ प्रदान करती है। आप चाहें तो अपने कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) को कभी भी निकाल सकते हैं या नौकरी छोड़ने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी के वेतन से 12% का भुगतान किया जाता है और इसके साथ ही कंपनी द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को 12% का भुगतान किया जाता है यानी कर्मचारी के भविष्य के लिए कुल 24% योगदान जमा किया जाता है।
आज के समय में कुल 4 करोड़ से ज्यादा लोग EPF Account के अकाउंट होल्डर हैं। इन सबका हिसाब EPFO (Employee Provident Fund Organization) रखता है अगर किसी कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं तो उसका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?
अगर आप एक EPF सेविंग अकाउंट होल्डर हैं तो आपको MEMBER e-SEWA Portal पर लॉग इन करने के लिए UAN (Universal Account Number) की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं कि आपका UAN number कैसे प्राप्त करें जिसका लिंक हमने नीचे दिया है। हमने दिया है जिसके माध्यम से आप प्रक्रिया का पालन करके आसानी से अपना UAN number प्राप्त कर सकते हैं।
MEMBER e-SEWA Portal पर लॉग इन करने से पहले UAN प्राप्त करना होगा, उसके बाद UAN Activate करना होगा, तभी आप UAN के माध्यम से MEMBER e-SEWA Portal पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं, हमने UAN Activate करने के लिए नीचे लिंक दिया है जिसकी मदद से जिसमें से आप अपना UAN Activate कर सकते हैं।
MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?
यदि आप MEMBER e-SEWA Portal में लॉग इन करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन करके MEMBER e-SEWA Portal पर लॉग इन कर सकते हैं।
- MEMBER e-SEWA Portal में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको MEMBER e-SEWA Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने MEMBER e-SEWA Portal का होम पेज खुल जाएगा।
- MEMBER e-SEWA Portal के होम पेज पर आपको UAN लॉगिन सेक्शन में जाना होगा।
- UAN login सेक्शन में जाने के बाद आपको UAN की जगह अपना UAN number, पासवर्ड की जगह अपना UAN पासवर्ड और कैप्चा कोड की जगह दिया गया Captcha code डालना होगा।
- UAN number, पासवर्ड और verification code डालने के बाद Sign In बटन पर Click करें।
- Sign in बटन पर क्लिक करने पर आपको MEMBER e-SEWA Portal मिलेगा,
- जिसके बाद आप अपने PF से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं।
- MEMBER e-SEWA Portal की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ Click करे
SMS द्वारा EPF Balance कैसे जाने?
आवेदक अपने कर्मचारी भविष्य निधि से संबंधित जानकारी SMS के माध्यम से भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अगर कोई कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से EPF बैलेंस नहीं जान पा रहा है तो वह मैसेज के जरिए भी बैलेंस जान सकेगा। इसके लिए कर्मचारी को 07738299899 नंबर पर SMS करना होगा। सिर्फ वे कर्मचारी ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जिनका UAN Activate होगा।
कर्मचारी को SMS भेजने के लिए उसे मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN लिखना होता है, जिसके बाद उसे जिस भाषा में जानकारी प्राप्त करनी होती है, उसके पहले तीन अक्षर लिखने होते हैं जैसे: EPFOHO UAN ENG और 07738299899 नंबर पर SMS भेजें, जिसके बाद अंग्रेजी में जानकारी आपके मोबाइल पर भेज दी जाएगी।
UAN (Universal Account Number) क्या है? / What is UAN (Universal Account Number)?
UAN का पूरा नाम Universal Account Number है। यह एक यूनिक नंबर है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपना EPF Account ऑनलाइन संचालित कर सकता है और UAN EPF में लॉगिन कर सकता है। EPFO द्वारा सभी नौकरीपेशा लोगों को Universal Account Number (UAN) जारी किया जाता है। यह 12 अंकों की एक सामान्य संख्या है। इस खाता संख्या के माध्यम से कर्मचारियों को भविष्य निधि (PF) के बारे में जानकारी मिलती है।
सभी EPF सदस्यों को उनकी सेवाओं के दौरान UAN जारी किया जाता है। UAN 12 अंकों का होता है जो EPFO द्वारा जारी किया जाता है। आप कितनी भी नौकरियां बदल लें, UAN वही रहता है। EPFO का नया सदस्य बनने पर सभी को UAN नंबर जारी किया जाता है।
UAN (Universal Account Number) Activate होना क्यों ज़रूरी है?
UAN activate नहीं होने के कारण कर्मचारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।
कर्मचारी भविष्य निधि के तहत जो लोग कंपनियों, अस्पतालों, स्कूलों आदि में काम करते हैं, उनकी मासिक आय का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है। यह काम कंपनी का HR Department करता है। मानव संसाधन विभाग(HR Department) आपका ईपीएफ खाता(EPF Account) खोलेगा और आपको UAN number और पासवर्ड प्रदान करेगा। आज के समय में इसे पूरे भारत में लागू कर दिया गया है।
UAN NUMBER के माध्यम से आप अपने EPF की राशि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना पैसा है, जिसके लिए UAN activate करना बहुत जरूरी है, इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कि UAN activate कैसे करें, इसकी जानकारी देने जा रहा है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
1. PF कितना कटता है 2022?
पीएफ कितने प्रतिशत कटता है 2022? मान लीजिए कि सोनू नाम के एक कर्मचारी का वेतन (Basic + DA) मिलाकर 10 हजार है। PF Act के मुताबिक उनकी सैलरी का 12% (Basic + DA) कर्मचारी योगदान (employee contribution) के तौर पर यानी 1200 रुपये काटा जाएगा। इसके साथ ही उसके नियोक्ता (नियोक्ता/कंपनी) द्वारा ठीक उतनी ही राशि यानी 1200 रुपये PF खाते में जमा करा दी जाएगी।
2. पीएफ ऑनलाइन कैसे देखें?
आपको बस इतना करना है कि EPFO portal पर लॉग इन करना है। पोर्टल खुलने के बाद, ‘Our Services‘ तक स्क्रॉल करें और ‘Employees‘ खोजें। फिर ‘Services‘ के तहत ‘Member Passbook‘ पर जाएं। इसके बाद आप एक नए वेब पेज – https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
3. पीएफ का पैसा कैसे निकाले?
अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आपको पैसे की जरूरत है और आप पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको फॉर्म नंबर 31 भरना होगा ताकि आप PF की मौजूदा नौकरी के समय केवल 3 बार ऑनलाइन फॉर्म भरकर पैसे निकाल सकें। PF निकालने का कारण चुनने के बाद आपको सही पता दर्ज करना होगा जो आपके आधार कार्ड में है और सबमिट कर दें।
4. कितने कर्मचारी पीएफ पंजीकरण के लिए आवश्यक?
जिस कंपनी में 20 या अधिक कर्मचारी हैं, उसे पीएफ विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है।
5. कैसे पीएफ खाते में नाम बदलने के लिए?
आपका नाम परिवर्तन अनुरोध आपके द्वारा स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है। गलत नाम में संशोधन करने के लिए आपको और आपके नियोक्ता को एक संयुक्त आवेदन जमा करना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके नियोक्ता ने आपका नाम EPF account में उपलब्ध कराया है।
>> Conclusion <<
इस पोस्ट में MEMBER e-SEWA Portal की जानकारी दी गई हैं, जो नागरिकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। MEMBER e-SEWA Portal से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !
अगर आपको MEMBER e-SEWA Portal के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को