Instagram Username Change Kaise Kare

इंस्टाग्राम का उपयोग अनेक व्यक्तियों के द्वारा किया जा रहा है ऐसे में अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे हैं और अब आप किसी कारण के चलते इंस्टाग्राम यूजरनेम को बदलना चाहते हैं तो आज इस लेख के अंतर्गत आपको Instagram username change kaise kare से संबंधित जानकारी जानने को मिलने वाली है। इस जानकारी को जानने के बाद आप Instagram Account username change आसानी से कर सकेंगे।

इस लेख में हम आपको आसान शब्दों के माध्यम से Instagram username change करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी स्टेप्स को आसानी से फॉलो कर सकें और आसानी से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपका यूजर नेम बदल जाए। आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के माध्यम से इंस्टाग्राम यूजर नेम को बदल सकते हैं ऐसे में आपके पास कोई भी डिवाइस क्यों ना हो आज इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़िए चलिए Instagram Username से संबंधित इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानना शुरू करते हैं।

यह भी पढ़े :- Top 10 Online Apps For Earn Money: ऑनलाइन पैसे कमाने वाले 10 ऐप

Instagram Username क्या होता है?

Instagram Username आपकी प्रोफाइल का एक ऐसा हिस्सा है जिससे कि आसानी से यह पहचाना जा सकता है कि यह आपकी प्रोफाइल है। इंस्टाग्राम पर एक यूजरनेम केवल और केवल एक बार ही उपयोग में लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए जैसे digitaltechgyan यह किसी इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने ले रखा है तो ऐसी स्थिति में आप या अन्य कोई भी व्यक्ति इसे दोबारा उपयोग में नहीं ले सकेगा। इस यूजर नेम से केवल और केवल उसी व्यक्ति की पहचान होगी जिसे कि इसे ले रखा है।

इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से अगर यूजर नेम को कहीं उपयोग में लिया जाता हैं तो वह किसी अकाउंट को ढूंढने के लिए या फिर अपने किसी मित्र को मेंशन या Tag करने के लिए लिया जाता हैं। आपने अक्सर यूजर नेम का उपयोग करके अपने मित्रों को इंस्टाग्राम पर मेंशन किया होगा हम उसी यूजर नेम के बारे में बात कर रहे हैं। हम आज की सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे कि इंस्टाग्राम यूजर नेम कैसे बदले।

Instagram Username Change Kaise Kare

इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलने के लिए शार्ट में जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:-

  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें।
  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इंस्टाग्राम यूजरनेम पर क्लिक करें।
  • इंस्टाग्राम यूजरनेम लिखे और Save करे।

आपको जो ऊपर स्टेप्स बताए गए हैं जैसे ही आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे आप आसानी से Instagram Username Change कर सकेंगे। इन्हीं सभी स्टेप्स को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है ताकि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए और आप इंस्टाग्राम यूजरनेम आसानी से बदल सके।

वहीं अगर आप यूजरनेम बदल देते हैं और उसके बाद अगर फिर से वही यूजर नेम रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 14 दिन इंतजार करना होगा 14 दिन निकल जाने के पश्चात आप फिर से वही यूजरनेम सेट कर सकेंगे।

Instagram Username कैसे चेंज करें Step By Step पूरी प्रकिया 

अब हम इंस्टाग्राम नाम को बदलने की स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण विस्तार पूर्वक जानकारी को जानेंगे संपूर्ण विस्तार पूर्वक जानकारी कुछ इस प्रकार है: –

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें। 

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंतर्गत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है या फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का उपयोग नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में आप किसी भी ब्राउज़र के अंतर्गत इंस्टाग्राम की वेबसाइट के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर क्लिक करें। 

लॉगिन करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाएगा इंस्टाग्राम अकाउंट खुल जाने पर नीचे आपको प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको फोटो भी नजर आएगा तो आप उसे ऑप्शन पर क्लिक करें।

एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब आपकी प्रोफाइल खुलेगी जहां आपको कुछ ऑप्शंस मिलेंगे नजर आयेंगे और जानकारी जैसे की आपने कितनी पोस्ट कर रखी है कितने फॉलोवर्स है और कुछ अन्य जानकारियां वही आपको एडिट प्रोफाइल का एक ऑप्शन मिलेगा तो एडिट प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इंस्टाग्राम यूजरनेम पर क्लिक करें।

अब लिखा हुआ यूजर नेम आपको दिखाई देगा साथ ही आपको कुछ ऑप्शंस और दिखाई देंगे तो जो यूजर नेम पहले से दिखाई दे रहा है उसे चेंज करने के लिए वहां पर आप नया यूजर नाम दर्ज करें। ध्यान रहे आपके द्वारा दर्ज किया गया यूजर नेम एक ऐसा यूजर नेम होना चाहिए जो कि किसी अन्य व्यक्ति ने ना ले रखा हो।

इंस्टाग्राम यूजरनेम लिखे और Save करे। 

सही यूजर नेम दर्ज करने के बाद आप ऊपर दिए गए राइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इससे कि वह यूजर नेम से हो जाएगा। वहीं अगर आपको किसी प्रकार का error देखने को मिलता है जो की यूजर नेम से जुड़ा हुआ है तो ऐसे में आप यूजर नेम को बदले और फिर सेव करें।

इंस्टाग्राम यूजर नेम क्यों चेंज नहीं हो रहा है?

ऊपर बताई गई जानकारी को जानने के बाद भी अगर आप इंस्टाग्राम यूजर नेम को नहीं बदल पा रहे हैं तो यह किसी न किसी कारण की वजह से हो रहा है। जैसे कि हो सकता हैं की आपने कोई एक ऐसा यूजर नेम दर्ज किया है जो कि पहले ही किसी व्यक्ति ने ले रखा हो। या फिर आपने इंस्टाग्राम की गाइडलाइंस को इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज करते समय Violate कर दिया हों। या यह भी हो सकता है कि अपने 14 दिन के अंतर्गत कोई यूजर नेम चेंज किया है अगर आपने 14 दिन के अंतर्गत को यूजर नेम चेंज किया है तो ऐसे में आप 14 दिन का इंतजार करें जैसे ही 14 दिन निकल जाएंगे उसके पश्चात आप आसानी से इंस्टाग्राम यूजर नेम को चेंज कर सकेंगे।

इंस्टाग्राम यूजरनेम क्यों चेंज नहीं हो रहा है के लिए कारण आपको बता दिए गए हैं अगर आप इन सभी कारण को ध्यान में रखकर ही इंस्टाग्राम का यूजर नेम चेंज करेंगे तो ऐसे में आप आसानी से इंस्टाग्राम यूजर नेम को चेंज कर सकेंगे। अनेक व्यक्तियों के द्वारा यही कुछ गलतियां की जाती है जिसके चलते वह अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम चेंज नहीं कर पाते हैं तो इन्हें आप अवश्य ही ध्यान में रखें।

Instagram per username kya rakhe ( इंस्टाग्राम पर यूजर नेम क्या रखें? )

जब आप इंस्टाग्राम पर अपना यूजर नाम चेंज करेंगे तो ऐसे में  यदि आपने पहले से यूजरनेम नहीं सोच रखा है कि आपको इंस्टाग्राम पर क्या यूजर नेम रखना चाहिए तो आपको उस समय अच्छे यूजरनेम शायद ही मिले क्योंकि अक्सर जब भी हम ऐसा कुछ काम करते हैं तो हमें बहुत ज्यादा देर तक सोचना पड़ जाता है तो ऐसे में यूजर नेम क्या रखें इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप नाम के आगे पीछे कुछ शब्द जोड़े जिससे कि यूजर नेम बन जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ वर्तमान समय में इंटरनेट पर Instagram Username Name Generate करने के लिए अनेक वेबसाइट उपलब्ध है जिनका उपयोग अगर आप करते हैं तो उनके उपयोग के द्वारा भी इंस्टाग्राम के लिए यूजर नेम जनरेट कर सकते हैं। वही आप गूगल पर Instagram Stylish Username सर्च करके भी यूजरनेम निकाल सकते हैं।

FAQ :-

Q.1. मैं कितनी बार इंस्टाग्राम यूजर नेम बदल सकता हूं?

Ans. आप अनेक बार इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकते हैं लेकिन जब भी इंस्टाग्राम यूजर नेम बदलेंगे उसके पश्चात आपको 14 दिन इंतजार करना होगा और आप फिर से इंस्टाग्राम नेम बदल सकेंगे।

Q.2. मेरा इंस्टाग्राम यूजर नेम क्यों नहीं बदल रहा है?

Ans. आप इंस्टाग्राम की पॉलिसी को फॉलो करें और यूजरनेम के अंतर्गत एक ऐसे नाम का चुनाव करें जो कि किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं ले रखा है ऐसे में आप आसानी से इंस्टाग्राम यूजरनेम को बदल सकेंगे। अगर आपने 14 दिनों के अंतर्गत कभी भी Username बदला है तो ऐसे में आप इंतजार करें 14 दिनों के पश्चात ही आप Username बदल सकेंगे।

Q.3. इंस्टाग्राम पर मेरी प्रोफाइल को सेव करने में समस्या क्यों है?

Ans. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने कुछ ऐसा दर्ज कर दिया है जो की इंस्टाग्राम की पॉलिसी को फॉलो नहीं करता हैं। अगर आप यूजरनेम बदलकर उसे सेव कर रहें हैं तो इसके लिए यूजर नेम के अंतर्गत कुछ अन्य शब्द और जोड़ें फिर आप इंस्टाग्राम प्रोफाइल को आसानी से सेव कर सकेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों हमें उम्मीद है कि Instagram Username कैसे Change करें की संपूर्ण जानकारी अब आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। और सबसे आसान शब्दों के माध्यम से आपको इस लेख के अंतर्गत जानकारी प्रदान की गई है। यदि जानकारी को जानने के बाद भी आपको इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजर नेम को बदलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है ऐसे में आप हमें कमेंट करके अवश्य बताइए।

हम आपकी पूरी सहायता करेंगे और फिर जरूर आप इंस्टाग्राम यूजर नेम को चेंज कर सकेंगे। दोस्तों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर इस लेख को शेयर करें क्योंकि अनेक व्यक्ति आप ही की तरह यूजर नेम बदलना चाहते है तो वह भी इस जानकारी को जानने की पश्चात इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम आसानी से बदल सके।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles