CM MEDHAVI VIDHYARTHI YOJNA
Medhavi Scholarship 2023 योजना मध्य प्रदेश के होनहार और बुद्धिमान विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि लाने और उनकी शिक्षा का आर्थिक बोझ कम करने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2023 शुरू की गई हैं.
यह भी पढ़े :-
- Pratibha Kiran Yojana for Girls Scholarship in Madhya Pradesh
- Vikramaditya Scholarship Yojana Madhya Pradesh
- अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप Minority Pre Metric Scholarship
- Scholarships and Grants of poor students | गरीब छात्रों की छात्रवृत्तियाँ
मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है? (Medhavi Scholarship 2023
- जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों, वे Medhavi Scholarship 2023 योजना के अंतर्गत पात्र होंगे.
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना MP 2023 में लाभ लेने हेतु CBSE/ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों
- केवल मध्ययप्रदेश के निवासी ही Medhavi Scholarship 2023 लाभ ले सकते हैं
- Medhavi Scholarship 2023 Form भरने के लिए आवेदक के पिता/पालक की वार्षिक आय रूपयें 6 लाख से कम हो
- ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य् शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मप्र निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।
Conditions of Medhavi Scholarship 2023 Registration (मेधावी छात्रवृत्ति 2023 पंजीकरण की शर्तें)
Medhavi Scholarship Registration 2023 हेतु निम्न शर्तें राखी गई हैं :-
- इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
- मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
- विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
- भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
- राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।
Medhavi Chhatra Yojana MP 2023 registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मध्य प्रदेश निवासी प्रमाण पत्र।
- 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची।
- आय प्रमाण-पत्र।
- आधार नंबर।
- अनुदान प्राप्त /निजी विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों में प्रवेश के प्रकरण में आधार लिंक बैंक खाता।
- मदवार फीस विवरण या रसीद।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना : शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु नवीन पंजीयन | Medhavi Scholarship 2023 Registration
पंजीयन (Registration) – इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को सबसे पहले संचालनालय तकनीकी शिक्षा की वेबसाइट www.mptechedu.org या एनआईसी के स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarshipportal.mp.nic पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सफल पंजीकरण के बाद, छात्र को एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपको अपने पास रखना होगा। छात्र को अगले चरण में इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
आवेदन पत्र (Application Form) – छात्रों को पंजीकरण के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। और योजना के लाभ से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। छात्र भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेगा और अपलोड किए गए दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी संलग्न करके भर्ती संस्थान में जमा करेगा।
सत्यापन (Verification) – मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए संस्थानों को छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarshipportal.mp.nic पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद, संगठनों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा। पहले से पंजीकृत संस्थाएं पिछले यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करेंगी। पंजीकृत संस्थाएं अपने संस्थान में प्रवेशित ऐसे छात्रों के आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का सत्यापन करेंगी जो योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
>> Conclusion <<
इस पोस्ट में Medhavi Scholarship 2023 in Hindi में जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Medhavi Scholarship 2023 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !
अगर आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको Medhavi Scholarship Registration 2023 से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।