MP Board Original Marksheet Download & Print कैसे करे?

Madhya Pradesh Board Original Marksheet Download & Print Process

आज हम इस Article में MP Board Original Marksheet Download & Print करने के बारे में जानेंगे| दोस्तों यदि आपने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं(MP Board Class 10th) और 12वीं(MP Board Class 12th) की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं और किसी कारणवश आपकी MPBSE अंकसूची खो जाती हैं या नष्ट हो जाती हैं, तो आप MP Board Marksheet Download करके उसकी प्रिंटआउट निकाल सकते हैं|

MP बोर्ड 10 वीं डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन 2022 प्रिंट निकालने के लिए आप इस Article को अंत तक पढ़े | हम इस Article के माध्यम से Class 10th MPBSE और Class 12th MPBSE की प्रिंट निकालने के बारे में step by step बताने जा रहे हैं|

MPBSE MPONLINE PORTAL से MPBSE Class 10th/12th की सन 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 Marksheet Download कर सकते हैं |

यह भी पढ़े :-

ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड MP

आप MP Board Original Marksheet Download करने के लिए निम्न step follow करें –

  • सर्वप्रथम MPBSE MP Online की वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in लिंक पर क्लिक करें |
  • आपके सामने MPBSE MP Online का होम पेज खुलेगा |
  • अब ACTIVE LINKS में “Counter Based Forms” लिंक पर क्लिक करें |
mp board original marksheet download
mp board original marksheet download
  • फिर Print/Verification Marksheet कॉलम में “Application Form” पर क्लिक करे |
MP Board Marksheet Application Form
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको निम्न जानकारियाँ भरनी होगी –
    • Class
    • Exam Type
    • Year
    • Roll Number
  • अब Captcha Code भरकर “Get Document” पर क्लिक करे |
  • आपके सामने भुगतान पेज खुलेगा |
  • Kiosk और Citizen में से CITIZEN का चयन करे |
  • अब भुगतान हेतु “Submit” बटन पर क्लिक करें |
Payment For MP Board Duplicate Marksheet
  • आपके सामने अंकसूची और रसीद दिखाई देगी |
  • मार्कशीट प्रिंट करने से पहले कृपया अपने printer/browser सेटिंग्स को सामान्य A4 size की प्रिंटिंग सेटिंग्स में समायोजित करें।
  • कृपया बेहतर printing results के लिए प्रिंटर/ब्राउज़र के “Page Setup” विकल्प से “Footer & header” text को भी हटा दें।
  • सर्वोत्तम परिणाम के लिए कृपया Internet Explore का उपयोग करें।
MP Board Duplicate Marksheet Print
MPBSE Marksheet Verification Receipt

महत्वपूर्ण नोट-: यदि आपका भुगतान हो गया है और मार्कशीट जेनरेट नहीं हुई है, तो कृपया यहां से दोबारा आवेदन करें (कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा) या डुप्लीकेट रसीद से मार्कशीट जेनरेट करें।

  • Print/Verification Marksheet कॉलम में “Duplicate Receipt” पर क्लिक करे |
  • अब रोल नंबर अथवा आवेदन संख्या प्रविष्ट करके “Submit” पर क्लिक करें |
MPBSE Marksheet Verification Receipt
  • आपके सामने आपके आवेदन की जानकारी दिखाई देगी |
  • “Click Here to Print Marksheet” पर क्लिक करके MP Board Marksheet Print निकाल लें |
MPBSE Marksheet Verification Receipt

MP Board Marksheet pdf Download & Print हेतु कितना शुल्क लगता हैं?

कृपया एमपी बोर्ड मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड और प्रिंट के लिए कियोस्क पर निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करें: – (Kindly pay the following fee to the Kiosk for MP Board Marksheet PDF Download and Print)

  • Rs. 300/- + Portal Charge ( 10 वर्ष तक )
  • Rs. 400/- + Portal Charge ( 10 वर्ष के पूर्व )

F&Q :-

01. एमपी बोर्ड की वेबसाइट क्या है?

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) http://mpbse.nic.in है।

02. एमपी बोर्ड की Result की वेबसाइट क्या है?

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है।

03. 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे 2022?

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है।

>> Conclusion <<

इस Article में आपको MP Board Original Marksheet Download & Print के बारे में जानकारी दी गई ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। MP Board 10th Marksheet Download & MP Board 12th Marksheet Download से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको 10th Marksheet Download MP and 12th Marksheet Download MP के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको MP Board Exam 2022 और MP Board Online Marksheet Print से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को ।

Exit mobile version