MP Sarkari Krishi Anudan Yojana 2022 | कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

किसान अनुदान योजना एमपी 2022 आवेदन | MP Kisan Anudan Scheme Online Form | कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन | MP Sarkari Krishi Anudan Yojana 2022 | कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना मोबाइल ऍप

राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एमपी किसान अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को कृषि करने के लिए अनुदान (सब्सिडी) राशि प्रदान करेगी (Madhya Pradesh government will provide grant (subsidy) amount for agricultural equipment)। ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें(So that new technical equipment can be made available to the farmers.)। इस योजना के तहत, राज्य के किसान मध्य प्रदेश सरकार से सब्सिडी प्राप्त करके कृषि के लिए अच्छे कृषि उपकरण क्रय सकते हैं। आइए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply Kisan Registration

MP कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022

इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को सरकार की ओर से 30% से 50% की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को 40,000 से 60,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना प्रदेश के किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी। इससे राज्य के किसानों को बहुत ही लाभ होगा। मध्य प्रदेश के इच्छुक लाभार्थी किसान जो कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2022 के अंतर्गत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कृषि यंत्रो के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। यदि कोई महिला किसान है तो इसके लिए अधिक छूट दी जाएगी। उन्हें विशेष लाभ दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 का महत्वपूर्ण उद्देश्य

आजकल खेती करने के नए तरीके आ रहे हैं और नए तरह के कृषि उपकरण आ रहे हैं। लेकिन किसानों के लिए इन कृषि उपकरणों को खरीदना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है। इस मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2022 का प्रमुख उद्देश्य राज्य के किसानों को खेती के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए अनुदान राशि प्रदान करना है। ताकि मप्र का किसान अच्छी फसल पैदा कर आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना से किसानों की आय भी बढ़ेगी। मध्य प्रदेश के किसान इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी लेकर नई तकनीक के साथ कृषि कर सकते हैं।

Salient Features of MP E-Agricultural Equipment Subsidy Scheme

योजना का नामएमपी किसान अनुदान योजना (MP Kisan Anudan Scheme)
इनके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार (MP Government)
लाभार्थीमध्य प्रदेश के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को कृषि यंत्र के लिए अनुदान राशि प्रदान करना
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbt.mpdage.org/index.htm

Covid-19 update

जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड-19 के कारण सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है। इससे बजट की उपलब्धता में कमी आ रही है। जिससे ऑटोमेटिक रीपर और रीपर लेस बाइंडर के लक्ष्य जिसके लिए 20 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किए जाने थे, उनको समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही मांग के अनुसार श्रेणी के तहत भी पोर्टल पर कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

PMKSY निर्माता सम्बन्धी सूचना 

विभाग के पत्र क्रमांक उ/PMKSY/02/पंजीयन/2021-22/36, दिनांक 04-05-2021 के अनुसार वर्ष 2020-21 मे PMKSY योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माता कॉम्पनियों को उनके भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जीवित लाइसेन्स के आधार पर दिनांक 31-05-2021 तक कार्य करने हेतु मान्य किया गया है |  आवेदनों को स्वीकृत करने के पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा निर्माता कॉम्पनियों के जीवित लाइसेन्स होना सुनिश्चित करेंगे |

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना New Update

(11-02-2022) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट की समस्त प्रतीक्षा सूची को अतिरिक्त लक्ष्य जारी कर समायोजित किया गया है। कृषक समयावधि में कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ लें। 

मोबाइल नंबर या समग्र आईडी से गेहूं पंजीयन से संबंधित जानकारी

About Kisan Anudan Yojana List 2022

लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूची 2 मार्च 2022 को जारी की गई है। किसान समाधान मध्य प्रदेश में लॉटरी सिस्टम से जारी किसानों की सूची लेकर आया है। राज्य के इच्छुक लाभार्थी जिन्होंने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है। वह इस लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकता है। इस मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना में जिन किसानों का नाम आएगा। वे किसान राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं। कंप्यूटर के माध्यम से लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों की सूची बनाई जाती है। इसके आधार पर किसानों को कृषि उपकरण दिए जाते हैं।

कृषि उपकरण योजना सब्सिडी सिंचाई यंत्र (Agricultural Equipment Scheme Subsidy Irrigation Equipment)

  • विद्युत पंप सेट   
  • डीजल पंप सेट    
  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम         
  • स्प्रिंकलर सेट       
  • रेनगन सिस्टम

MP कृषि उपकरण योजना (MP Agricultural Equipment Scheme)

  • लेजर लैंड लेवलर
  • रोटावेटर, पावर टिलर        
  • रेजड बेड प्लांटर
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)      
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर       
  • स्वचालित रीपर
  • ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर    
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर   
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल             
  • रीपर कम बाइंडर
  • हैप्पी सीडर
  • जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल           
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल             
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
  • पावर हैरो              
  • पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
  • मल्टीक्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे      
  • मल्चर    
  • श्रेडर

एमपी किसान अनुदान योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना के तहत किसान द्वारा ऑनलाइन अपलोड किये गये अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा।
  • आवेदन रद्द होने के बाद आप अगले 6 महीने तक आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • सामग्री पर अनुदान का लाभ किसान को तभी मिलेगा जब वह सामग्री के लिए अनुदान की पात्रता शर्तों को पूरा करेगा।
  • चयनित डीलर के माध्यम से किसान अपनी प्रति के साथ-साथ बिल की प्रति और सामग्री का विवरण पोर्टल में दर्ज करें।
  • एक बार डीलर का चयन हो जाने के बाद डीलर को दोबारा बदलना संभव नहीं होगा।
  • योजना के तहत अपात्र किसानों को सामग्री खरीद पर अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।
  • डीलर को किसान द्वारा उपकरण/सामग्री की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही करना होगा। नकद स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सामग्री एवं अभिलेखों का भौतिक सत्यापन विभागीय अधिकारी द्वारा डीलर के माध्यम से अभिलेख एवं बिल आदि अपलोड करने के 7 दिनों के भीतर किया जायेगा।

मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसान भाई उठा सकते है ।
  • राज्य के किसान इस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है ।
  • इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना के तहत किसानों को 40,000 से 60,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • कृषि यंत्रो के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अगर महिला किसान है तो इसके लिए ज्यादा छूट दी जाएगी। उसे विशेष लाभ दिया जाएगा।

किसान अनुदान योजना Statistics

कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र तथा दरें448
कुल पंजीकृत डीलर19598
पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र)9330
कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र)3233

एमपी किसान अनुदान योजना 2022 की पात्रता

  • टेक्टर के लिए
    • ट्रैक्टर किसी भी वर्ग के किसान खरीद सकते हैं।
    • केवल वही किसान पात्र होंगे जिन्हें पिछले 7 वर्षों में ट्रैक्टर या पॉवरटिलर की खरीद पर विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ नहीं मिला है।
    • अनुदान का लाभ ट्रैक्टर और पॉवरटिलर में से किसी एक पर लिया जा सकता है।
  • स्वचलित कृषि उपकरण के लिए
    • किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
    • केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र के लिए:
    • इस मशीन को किसी भी वर्ग के किसान खरीद सकते हैं, लेकिन उनके नाम से ट्रैक्टर होना जरूरी है।
    • केवल वही किसान पात्र होंगे जिन्हें उक्त मशीनों की खरीद पर पिछले 5 वर्षों में विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ नहीं मिला है।
  • स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए:
    • सभी वर्ग के किसान जिनके पास अपनी जमीन होगी वे पात्र होंगे।
    • 7 वर्षों में सिंचाई उपकरण का लाभ लेने वाला किसान पात्र नहीं होगा।
    • विद्युत पंपों के लिए किसान के पास बिजली का कनेक्शन होना अनिवार्य है।

किसान अनुदान योजना 20222 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी किसान अनुदान योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस एमपी किसान अनुदान योजना 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दी गई विधि का पालन करना चाहिए।

  • सबसे पहले आवेदक को किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की Official Website पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
MP Sarkari Krishi Anudan Yojana
  • इस होम पेज पर आपको एकृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में “आवेदन करे” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Anudan Hetu Kisan Panjikaran Madhya Pradesh
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फ्रंट पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आप इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बिना बायोमेट्रिक” विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • फिर पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, गांव, किसान वर्ग, कृषि यंत्र, योजना आदि का चयन करना होगा और फिर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको capture finger बटन पर क्लिक करना है। पंजीयन सफल होने के बाद, आपको सिस्टम जनरेटेड आवेदन संख्या दिखाई देगी, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉग इन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • अब आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप कृषि यंत्र अनुदान वेबसाइट में लॉगिन कर पाएंगे।

किसान अनुदान योजना में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
MP Krishi Anudan Yojana
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फ्रंट पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर या एप्लीकेशन नंबर भरना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकृत आवेदनों की सूची कैसे देखें?


राज्य का वह लाभार्थी, जिसने सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है और लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहता है, तो नीचे दी गई विधि का पालन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदनों की सूची का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
kisan anudan yojana
  • इस पेज पर आपको कुछ पूछी गई जानकारी जैसे कि वर्ग, विभाग, जिला, ब्लॉक, सामग्री, योजना, वर्तमान स्थिति आदि का चयन करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके सामने आवेदनों की एक सूची खुलेगी और आप इस सूची को चेक कर सकते हैं।

किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग ऐप डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसके पश्चात आपको Right Side पर ऐप डाउनलोड करें की लिंक दिखाई देगी।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आप इस लिंक पर क्लिक करें और ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।

सहायता के लिए उपयोगकर्ता पुस्तिका डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको उपयोगकर्ता पुस्तिका (User Manual) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, यूजर मैनुअल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप यूजर मैनुअल डाउनलोड कर पाएंगे।

कृषि यंत्र डीबीटी एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसके बाद आपको एप डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके डिवाइस में ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको इंस्टाल ऑप्शन(Install Option) पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

कृषि यंत्र तथा दर(Rate) देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको यंत्र तथा दरें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
एमपी किसान अनुदान योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको सामग्री, श्रेणी, निर्माता और MRP का चयन करना होगा।
  • अब आपको show ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

कृषि अनुदान प्राप्त करने की शर्तों को देखने की प्रक्रिया

अनुदान प्राप्त करने की शर्ते
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने अनुदान प्राप्त करने की शर्तें खुल जाएंगी।
  • इन शर्तों को पढ़कर आप अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको यंत्र/सामग्री के लक्ष्य के लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP Sarkari Krishi Anudan Yojana
MP Sarkari Krishi Anudan Yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, यंत्र एवं विभाग का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको खोजें बटन पर क्लिक करना है।
  • यंत्र/सामग्री के लक्ष्यों को देखने की प्रक्रिया आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

MP Sarkari Krishi Anudan हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको विभाग लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP Sarkari Krishi Anudan Yojana
MP Sarkari Krishi Anudan Yojana
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • अब आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप विभाग में लॉग इन कर पाएंगे।

कृषि यंत्र सब्सिडी की राशि जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको सब्सिडी कैलकुलेटर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
एमपी किसान अनुदान योजना कैलकुलेटर
एमपी किसान अनुदान योजना कैलकुलेटर
  • इस विंडो पर आपको अपना जेंडर, किसानों के कार्य, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र और राशि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको शो बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सब्सिडी राशि खुल जाएगी।

MP Sarkari Krishi Anudan लॉटरी परिणाम जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉटरी परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
kisan anudan yojana result
kisan anudan yojana result
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपके जिले का नाम, किसान वर्ग, लिंग, विभाग, यंत्र आदि।
  • आपको सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लॉटरी का प्रमाण आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

— महत्वपूर्ण सूचना- –

(23-05-2022) वर्ष  2022-23 हेतु निम्न कृषि यंत्रो के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है

। इन यंत्रों हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक स्वीकार किये जायेंगें।

1. रोटावेटर

2. रिवर्सिबल प्लाऊ

3. सीड ड्रिल

4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल 

Note- 1. इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान  ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया जायेगा। रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन हेतु डी.डी की आवश्यकता नहीं है।

2.जिन भी कृषको के द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  हेतु आवेदन किये जायेंगे वह निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल,रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन कर सकेंगे ।

 (18-05-2022) भारत सरकार के द्वारा शीघ्र ही बजट प्राप्त होने की संभावना है इसके पश्चात कृषि यंत्रों के लक्ष्य ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जारी किये जायेगें। निर्माताओं को सूचित किया जाता है कि संचालनालय अंतर्गत उनका पंजीयन 31 मार्च 2022 तक की अवधि हेतु ही वैद्य था तथा वर्ष 2026 तक की अवधि हेतु नवीनीकरण कराया जाना आवश्यक है। जिन निर्माताओं द्वारा पंजीयन नवीनीकरण कराया गया है, केवल वे ही लक्ष्यों अंतर्गत यंत्र प्रदाय कर सकेंगे। अतः अन्य शेष निर्माता भी आगामी एक सप्ताह में अपना पंजीयन आवश्यक रूप से नवीनीकृत करवा लेवें।

(13-05-2022) निर्माता “श्री भंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड” को ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल से प्रतिबंध मुक्त करने की सूचना। पत्र देखने हेतु क्लिक करें। 

(21-03-2022)  ई -कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत पंजीकृत निर्माताओं के अवधि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2026 की अवधि हेतु पंजीयन नवीनीकरण के संबंध में। पत्र देखने हेतु क्लिक करें। 

————*—————

— महत्वपूर्ण सूचना- –

 (24-05-2022) वर्ष 2022 -23  हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजनांतर्गत पाईप लाईन सेट, ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट एवं रेनगन के लक्ष्य विकासखंडवार – जिला छतरपुर (विकासखंड – छतरपुर ,नौगांव ,राजनगर ) ,जिला दमोह (विकासखंड पथरिया )जिला निवाड़ी (विकासखंड निवारी) जिला पन्ना (विकासखंड अजय गढ़ )जिला सागर (विकासखंड सागर )जिला टीकमगढ़ विकासखंड (बलदेवगढ़ ,पलेरा )जारी किये गए हैं ,दिनांक 25 मई  2022 दोपहर 12 बजे से 

पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। 

 (19-05-2022) वर्ष 2022 -23  हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजनांतर्गत बलराम तालाब के लक्ष्य विकासखंडवार – जिला छतरपुर (विकासखंड – छतरपुर ,नौगांव ,राजनगर ) ,जिला दमोह (विकासखंड पथरिया )जिला निवाड़ी (विकासखंड निवारी) जिला पन्ना (विकासखंड अजय गढ़ )जिला सागर (विकासखंड सागर )जिला टीकमगढ़ विकासखंड (बलदेवगढ़ ,पलेरा )जारी किये गए हैं ,दिनांक 19 मई  2022 से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है बलराम तालाब के लक्ष्यों के विरुद्ध कृषको का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। शेष लक्ष्यों मे ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर चयन शासन आदेश के अनुसार किया जावेगा ।

(13-05-2022) निर्माता “श्री भंडारी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड” को ई-कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल से प्रतिबंध मुक्त करने की सूचना। पत्र देखने हेतु क्लिक करें। 

संपर्क सूत्र /Helpline Number

  • कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
  • आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – 462023
  • दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001
  • ई-मेल आईडी : [email protected]

कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें ? मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। MP Sarkari Krishi Anudan से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको सरकारी अनुदान योजना 2022 के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको MP Sarkari Krishi Anudan 2022 से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |

ट्रेक्टर कृषि यंत्र 2022 | ट्रॅक्टर अनुदान mp | MP Sarkari Krishi Anudan

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles