मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति MADHYA PRADESH SCHOLARSHIP

MADHYA PRADESH SCHOLARSHIP MP SCHOLARSHIP

MADHYA PRADESH SCHOLARSHIP – मित्रो मध्य प्रदेश में निवासरत माध्यमिक स्तर  से लेकर उच्च शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिया विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियो की जोजनाए रखी हैं

प्रश्न 01. छात्रवृत्ति के लिए कौन कौन पात्र हैं?

उत्तर – मध्य प्रदेश में स्कालरशिप के लिए जो भी विद्यार्थी मध्य प्रदेश में निवास करता हैं और सामान्य वर्ग के  छोड़कर ये सभी वर्ग के जैसे – अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।

 प्रश्न 02. कौन कौन सी छात्रवृत्ति मध्य प्रदेश में मिलती हैं?

उत्तर – मध्य प्रदेश में कक्षा ६ से ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलना शुरू हो जाती है जो कक्षा १२वी तक मिलती हैं इसके लिए विद्यार्थियों को कुछ नहीं करना होता हैं ये शासन के निर्देश अनुसार सभी दस्तावेजों की पूर्ति विद्यालय को ही करनी होती है और उच्च शिक्षा, स्नातक स्तर की पढ़ाई, व्यावसायिक शिक्षा आदि के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है.

 प्रश्न 03. छात्रवृत्ति देने का मुख्य कारण क्या हैं ?

उत्तर – छात्रवृत्ति देने का मुख्य उद्देश्य निचले और कमजोर वर्ग के विद्यार्थी जो पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं वो विद्यार्थी सरकार द्वारा दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति से अपनी पढ़ाई पुर कर सके।

 प्रश्न 04. छात्रवृत्ति आवेदन कहा से करें ?

उत्तर – कक्षा ६ से कक्षा १२वी तक विद्यार्थियों को आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती क्योकि विद्यालय के द्वारा ही छात्रवृत्ति के सरे दस्तावेजों की पूर्ति की जाती हे इसके लिए विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से आय प्रमाण पत्र और विद्यार्थियों के बैंक खाता नंबर की जानकारी ली जाती हैं तथा विश्वविद्यालाल या आई टी आई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वयं ही छात्रवृत्ति के लये ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं

 प्रश्न 05 . छात्रवृत्ति आवेदन करने  को कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

उठता – छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।

  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • समग्र सदश्य आई डी
  • जाती प्रमाण पत्र (ऑनलाइन जारी प्रमाण पत्र )
  • आय प्रमाण पत्र (३ वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (१०वीं की अंक सूची )
  • अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण अंक सूची
  • बैंक पास बुक
  • एडमिशन रसीद
  • विद्यालय कोड
  • कोर्स कोड आदि

 प्रश्न 06  . छात्रवृत्ति आवेदन कैसे और कहाँ से करें है ?

उत्तर – ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति की वेबसाइट “scholarshipportal.mp.nic.in” पर आवेदन कर सकते हैं  आवेदन करने के लिए सर्वप्रथन पोर्टल पर पंजीयन करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जैसे ही पंजीयन पेज पर पहुंचे अंत में “मैं, आधार नंबर धारक, पोर्टल को ईकेवाईसी के माध्यम से स्वयं को प्रमाणित करने एवं अपनी जानकारी साझा करने के लिए मेरी सहमति प्रदान करता/करती हूँ| जानकारी का उपयोग योजनोओं के लाभ प्रदान करने हेतु मेरी पहचान स्थापित करने के लिए किया जावेगा”  में आधार kyc के लिए चेक मार्क लगाए और अपना आधार नंबर लिख कर अनपे आधार में पंजीकृत मोबाइल पर ओ टी पी द्वारा या फिंगर से kyc करके पंजीकरण करें।

नोट – विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन पूर्णरूप से भर आवेदन लॉक करके उसकी एक प्रति अपनी अध्ययनरत संस्था में अवश्य जमा करावे अन्यथा विद्यार्थी की छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं होगी।

  • Institutes, Courses & Fee की जानकारी  यहाँ क्लिक करें।
  • Institutes Out Of State Institute की जानकारी  यहाँ क्लिक करें।
  • Courses of Institues की जानकारी  यहाँ क्लिक करें।

प्रश्न 07. मध्य प्रदेश सरकार ने कौन कौन सी छात्रवृत्तियां देती हैं ?

उत्तर – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ने के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियों के प्रावधान किये हैं।

  1. मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना।
  2. मुख्य मंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना।
  3. गांव की बेटी। 
  4. प्रतिभा किरण। 
  5. श्रम कल्याण मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति।
Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles