New Traffic Rules List 2024

New Traffic Rules 2024 in Hindi : भारत सरकार ने हाल ही में देश भर के अंतर्गत ट्रैफिक नियम 2024 को लेकर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिल पारित किया है तो ऐसे में अब नियम लागू हो जाने पर आपको वाहन चलाते समय बहुत ही अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण बदलाव सरकार के द्वारा किए गए हैं। वहीं नए ट्रैफिक नियम 2024 के अंतर्गत हिंट एंड रन जैसे मामलों के लिए जुर्माना तथा सजा के अंतर्गत भी वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़े :- RTO Registration Renewal 2024: वाहन पंजीकरण का नवीनीकरण कैसे करें?

इन महत्वपूर्ण नियमों के चलते सड़कों पर सुरक्षित रूप से वाहनों को चलाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। ट्रैफिक निगरानी के लिए बढ़ोतरी करने हेतु तकनीकी को उपयोग में लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक्सीडेंटल के मामलों में भी कड़ी सजा के प्रावधान बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग वाहन चलाते समय विशेष रूप से ध्यान रखें। केंद्र सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा में लोगों को योगदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अनेक प्रकार के जरूरी बदलाव नए ट्रैफिक नियम के अंतर्गत किए जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक नए ट्रैफिक नियमों को नहीं जाना है, तो नए ट्रैफिक नियमों को जानने तथा उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस लेख के अंतिम तक जरूर बने रहिए।

New Traffic Rules 2024 in Hindi

केंद्र सरकार ने संसद के अंतर्गत New Traffic Rules 2024 को लेकर महत्वपूर्ण कानून पास कर दिया है। अब नए कानून के पास हो जाने की वजह से उस कानून की जानकारी के अनुसार वाहन चलाते समय अगर किसी व्यक्ति से किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना के अंतर्गत किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, वही पहले की अगर हम बात करें तो पहले व्यक्ति को केवल 2 साल की सजा ही दी जाती है। सजा के अतिरिक्त जुर्माने का प्रावधान भी था।

यह जो पुराना कानून था अब इसमें बदलाव कर दिया गया है और इस बदलाव के कारण जो नया कानून लाया गया है, उसके अनुसार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 10 साल की सजा दी जा सकती है। वहीं 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान हिंट एंड रन के मामले में नए ट्रैफिक नियमों के तहत किया गया है। सरकार ने न केवल इस कानून को लागू किया है बल्कि इससे बचने के लिए भी जानकारी दी है दी जाने वाली जानकारी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति से दुर्घटना हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में ले जाना है।

ऐसे में नियम अनुसार मिलने वाली सजा कम की जा सकती है‌, वहीं दूसरी तरफ अगर दुर्घटना हो जाने के पश्चात कोई व्यक्ति घायल व्यक्ति को ही छोड़कर भाग जाता है, तो ऐसी स्थिति में 10 लाख की सजा का प्रावधान तथा जुर्माना अलग से देने का प्रावधान किया गया है। इस कानून को लेकर आंदोलन चलने की वजह से अभी इसे लागू नहीं किया गया है लेकिन इस कानून को लेकर कभी भी कोई भी कदम सरकार के द्वारा उठाया जा सकता है।

2024 के नए ट्रैफिक नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारत सरकार के द्वारा देश के अंतर्गत बढ़ने वाले सड़क हादसों को देखते हुए मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संसद के अंतर्गत ट्रैफिक के नियमों को लेकर नए कानून को पास किया गया है नए कानून के अनुसार महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है :-

  • 2024 के नए कानून के अनुसार जो भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन करेगा ऐसे व्यक्ति को ₹100000 का जुर्माना देना पड़ेगा।
  • अगर व्यक्ति सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का जुर्माना देना होगा।
  • बालिका के द्वारा नियमों की उल्लंघना करने पर बालिका का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु तक नहीं बन सकेगा।
  • नाबालिक अगर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में ₹25000 तक का जुर्माना देना होगा तथा इसी के साथ में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।
  • गलत दिशा के अंतर्गत गाड़ी ड्राइव करने और ट्रैफिक जाम करने तथा खतरनाक ड्राइविंग की स्थिति में व्यक्ति को भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

दो पहिया वाहन चालक के लिए नियम

  • बिना हेलमेट लगाए किसी भी चालक को वाहन नहीं चलाना है यानी कि जब भी दो पहिया वाहन चलाएं ऐसे में चालक को हेलमेट लगाना बहुत ही जरूरी है, तथा अगर दो पहिया वाहन के पीछे कोई अन्य व्यक्ति बैठा है तो ऐसी स्थिति में उसे भी जरूर हेलमेट लगाना चाहिए।
  • गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के पास गाड़ी को लेकर संबंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण कागजात होने चाहिए तथा गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूर होना चाहिए।
  • शराब पीकर वाहन चलाने पर व्यक्ति को जुर्माना देना होगा।
  • वहीं प्रत्येक वाहन चालक को यातायात के सभी नियमों की पालना करते हुए मोटरसाइकिल चलानी है।
  • कभी भी मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी है और अगर महत्वपूर्ण बात है तो ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल रोककर बात करें। 
  • अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो जाती है तो ऐसी स्थिति में घायल व्यक्ति को अस्पताल अवश्य पहुंचाएं। क्योंकि अब नए नियमों के अनुसार सदस्य का बचना नामुमकिन है।

New Traffic Rules List 2024

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000 रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000 रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500 रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000 रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति (206)कुछ भी नहीं183,184,185,189,190, 194c,194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा

मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत संशोधन

1989 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत संशोधन किया जा चुका है अब संशोधन कर देने के पश्चात बहुत जल्द संशोधन किए गए नियमों को लागू कर दिया जाएगा इस बार अनेक मुख्य बदलाव 1989 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत किए गए हैं। जिसमें से सबसे मुख्य बदलाव को अगर हम जाने तो वह यह है कि अब किसी भी चालक को भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि भौतिक दस्तावेजों की जगह सॉफ्ट कॉपी को उपयोग में लिया जा सकेगा। जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस तो ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को उपयोग में लिया जा सकेगा।

डिजिटलीकरण के चलते पुलिस अधिकारी की पहचान पोर्टल पर अपडेट की जाएगी तथा वहीं दूसरी तरफ चालक के व्यवहार को नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार देखा जाएगा। ड्राइवर या वाहन का निरीक्षण किए जाने पर रिकॉर्ड पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा वहीं कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में डिजिटल पोर्टल पर रिपोर्ट करना पड़ेगा। ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले व्यक्तियों के लिए ई चालान जारी किया जाएगा।

निष्कर्ष

New Traffic Rules 2024 in Hindi को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी अब हमने जान ली है। हमें पूरी उम्मीद है, कि नए ट्रैफिक नियमों की जानकारी अब आपको हासिल हो गई होगी। अगर आप भी वाहन चलाते हैं तो ऐसी स्थिति में जरूर ट्रैफिक नियमों की पालन करें। वहीं अगर आप हमें ट्रैफिक नियमों को लेकर अपना कोई अन्य सवाल पूछना चाहते हैं जिसका जवाब आपको इस लेख के अंतर्गत ना मिल पाया हो तो ऐसी स्थिति में आप हमें नए कानून को लेकर या ट्रैफिक नियम को लेकर कोई भी महत्वपूर्ण सवाल कमेंट बॉक्स के अंतर्गत पूछ सकते हैं।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles