PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare

फोनपे का उपयोग करने वाले अनेक व्यक्ति PhonePe UPI PIN Change करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से वह PhonePe UPI PIN Change नहीं कर पा रहे हैं अगर आप भी उन व्यक्तियों की तरह फोनपे का उपयोग करते हैं और फोनपे यूपीआई पिन को चेंज नहीं कर पा रहे हैं तो आज इस लेख के अंतर्गत आपको जानकारी जानने को मिलेगी की PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare इस लेख के माध्यम से इस जानकारी को जानने के पश्चात आप आसानी से फोनपे यूपीआई पिन चेंज कर सकेंगे।

यूपीआई पिन जिसका उपयोग तब किया जाता है जब हम कहीं पर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। और वहां पर यूपीआई पिन एक वेरिफिकेशन की तरह काम करता है अगर आप यूपीआई पिन सही नहीं डालते हैं तो ऐसी स्थिति में पेमेंट ट्रांसफर नहीं होता है लेकिन अब किसी वजह से अगर किसी अन्य व्यक्ति को आपकी यूपीआई पिन पता चल चुके हैं या फिर आप यूपीआई पिन को बदलना चाहते हैं तो यूपीआई पिन बदलने की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- PhonePe Kaise Chalu Kare | जानिए फोन पे कैसे चालू करें? की संपूर्ण जानकारी

PhonePe UPI PIN क्या होता है?

UPI PIN एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोड होता है जो की या तो चार अंक का होता है या फिर 6 अंक का होता है। और जब भी हम यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से पैसों को कहीं पर ट्रांसफर करते हैं या फिर कोई रिचार्ज या बिल पेमेंट करते है तो वहां पर यूपीआई पिन हमें दर्ज करना होता है जिसके बाद ही ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक पूरी हो पाती है। अगर कोई व्यक्ति यूपीआई पिन को गलत दर्ज करता है तो ऐसी स्थिति में ट्रांजैक्शन सफल नहीं हो पाती है।

वर्तमान समय में अनेक व्यक्ति फोन पे का उपयोग कर रहे हैं तथा फोन पे की तरह ही और भी अनेक एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं और उनसे जब भी पेमेंट ट्रांसफर किया जाता है तो वहां पर यूपीआई पिन जरूर मांगा जाता है। जब हम फोनपे पर अपना नया अकाउंट या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपना नया अकाउंट बनाते हैं जो की पेमेंट ट्रांसफर को लेकर है तो वहां पर हमें पिन जनरेट करने के लिए कहा जाता है और वही हमारे यूपीआई पिन होते हैं जिनका उपयोग हम तब कर पाते हैं जब हमें कहीं पर पेमेंट करना होता है।

PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare  ( फोनपे यूपीआई पिन कैसे बदलें )

  • फोनपे यूपीआई पिन चेंज करने की प्रक्रिया में सबसे पहले फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करे।
  • अब प्रोफाइल का आइकन आपको देखने को मिलेगा तो प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आपने अपने फोन पे में जिन जिन बैंक अकाउंट को लिंक किया हुआ होगा उनकी जानकारी आपको नजर आएगी, तो जिस भी बैंक का आप यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको बैंक नाम तथा बैंक से जुड़ी कुछ जानकारी देखने को मिलेगी वही आपको चेंज का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब पुराने यूपीआई पिन आपसे मांगे जाएंगे तो आपको पुराने यूपीआई पिन दर्ज कर देना है और राइट के चिन्ह वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब Enter New UPI PIN के अंतर्गत आपको नया यूपीआई पिन डाल देना है और राइट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब फिर से आपको डाले गए नए पिन को दर्ज कर देना है और राइट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इतनी प्रकिया कंप्लीट करने पर आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा।

PhonePe UPI PIN भूल जानें पर UPI PIN Change कैसे करें?

यदि आप Phonepe upi pin भूल चुके हैं तो ऐसे में आपको पिन रिसेट करना होगा और पिन रिसेट करके फिर नया पिन सेट करना होगा इसके लिए आपको एटीएम कार्ड नंबर सीवीवी को वेरीफाई करवाना होगा। और आपके मोबाइल नंबर के अंतर्गत रिचार्ज भी अवश्य होना चाहिए तत्पश्चात ही आप पिन को रिसेट करके नया यूपीआई पिन सेट कर सकेगें।

  • भूले जाने पर यूपीआई पिन चेंज करके सेट करने के लिए आपको PhonePe ऐप को ओपन करके प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  • अब उस अकाउंट पर क्लिक करना है जिसका यूपीआई पिन आप रिसेट करना चाहते हैं।
  • अब उस बैंक खाते से जुड़ी जानकारी आपको नजर आएगी और आपको रिसेट वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा तो रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंकों को दर्ज कर देना है और एक्सपायरी mm महीने की जानकारी तथा yy के अंतर्गत वर्ष की जानकारी दर्ज कर देनी है और फिर Procced वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा तो आने वाले ओटीपी को आप दर्ज करें। या ऑटोमेटिक ही ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा।
  • अब आपको 4 या 6 अंकों का New Upi Pin दर्ज कर देना है। फिर से आपको कंफर्म करने हेतु New Upi Pin दर्ज कर देना है।

जैसे ही आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे उसके बाद में सफलतापूर्वक आपका Phonepe UPI PIN बन जाएगा। और इनका उपयोग करके आप आसानी से Phonepe के माध्यम से सफलतापूर्वक ट्रांजैक्शन पूरी कर सकेंगे।

FAQ

Q.1. क्या हम यूपीआआई पिन बदल सकते हैं?

Ans. जी हां आप UPI Pin बदल सकते हैं? यूपीआआई पिन बदलने के लिए Phonepe एप्लीकेशन को उपयोग में ले सकते हैं या फिर Google Pay या फिर किसी अन्य यूपीआई एप्लीकेशन को भी उपयोग में ले सकते है और आसानी से यूपीआआई पिन बदल सकते हैं।

Q.2. UPI Pin कैसे प्राप्त करें?

Ans. UPI Pin प्राप्त नहीं किया जा सकते हैं बल्कि अगर आप इन्हें भूल चूके है तो ऐसे में आप नए यूपीआई पिन को सेट कर सकते हैं। और फिर आप फोनपे के माध्यम से या गूगल पे के माध्यम से या फिर किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने के लिए नए सेट किए गए पिन का उपयोग कर सकेंगे।

निष्कर्ष

PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare की महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के बाद अब आप आसानी से अपने यूपीआई पिन को बदल सकेंगे। यह जानकारी उन सभी व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है जो कि फोन पे का उपयोग करते हैं ऐसे में आप अपने कुछ दोस्तों के साथ भी PhonePe UPI PIN Kaise Change Kare के इस लेख को अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो जाए।

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles