समग्र सदस्य या परिवार आई डी कैसे जाने?
Samgra Id Kaise Jane : प्रिय दोस्तों, यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, तो आपको समग्र पोर्टल या समग्र आईडी के बारे में पता होना चाहिए, क्योंकि समग्र आईडी की जानकारी अक्सर किसी भी प्रकार के सरकारी या गैर-सरकारी कार्य के लिए मांगी जाती है, इसलिए हम आपके और अधिक समय बर्बाद किए बिना हमारे विषय को स्पष्ट करने का प्रयास करें। अपनी समग्र आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी आईडी या फैमिली आईडी पता होनी चाहिए तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी :-
- Link Samagra Id to Aadhaar ID Complete Process
- Samagra ID Me Naam Kaise Joden : ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में नया सदस्य कैसे जोड़ें
- Link Aadhaar with Samagra ID | आधार को समग्र आईडी से लिंक करें
- Samagra Id Portal MP Online: SSSM ID List, Login, Registration
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर आपको अपनी या अपने परिवार की समग्र आईडी नहीं पता है तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना होगा आप अपनी समग्र आईडी कैसे जानेंगे।
तो आइए जानते हैं कि केवल अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी पता करने की प्रोसेस क्या है?
नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?
समग्र पोर्टल पर जाने के लिए http://samagra.gov.in/ पर क्लिक करें या Samagra Portal गूगल में सर्च करें ।
अब आप समग्र पोर्टल ओपन होने के बाद समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जाने लिंक पर क्लिक करें |
अब आप तीसरे विकल्प पर परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।लिंक पर जाएँ ।
अपने परिवार के सदस्य के किसी भी नाम से समग्र आई डी जानने के लिए जरुरी जानकारी भरें । जानकारी के अनुसार सर्च करें के लिए नीचे दिए हुए खोजें बटन पर क्लिक करें ।
इस प्रकार आप अपनी या परिवार की समग्र आई डी जान सकेंगे । अब यदि आप इस प्रोसेस को समझ गए है या की आपको समग्र आई डी मिल गयी है तो समग्र परिवार या सदस्य आई डी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें|
>> Conclusion <<
इस लेख में Samgra Id Kaise Jane के बारे में बताया हैं। तो आपको अब समझ में आ गया होगा| अगर आपको Samgra Id Kaise Jane के सम्बन्ध में कोई चीज़ समझ में नहीं आई हो या आप कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।
अगर आपको “Samgra Id Kaise Jane” के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।