चोरी या गुम हुए मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करें?

अनेक व्यक्तियों का मोबाइल अक्सर चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है। अगर आपका मोबाइल भी चोरी या गुम हो चुका है और आप मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं या ब्लॉक करना चाहते हैं तो आज आप बिल्कुल ही सही लेख पर मौजूद है आज इस लेख के अंतर्गत हम आपको चोरी हुए मोबाइल या घूमे हुए मोबाइल को ट्रैक करने तथा ब्लॉक करने से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख के अंतर्गत बताई जाने वाली जानकारी के अनुसार आप आसानी से मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक कर सकेंगे।

आज गूगल प्ले स्टोर पर अनेक मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जिनके अंतर्गत दावा किया जाता है कि उनके द्वारा आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन उन एप्लीकेशन का उपयोग करने के बाद भी हम अपने मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पाते हैं ना ही ब्लॉक कर पाते हैं तो मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करने के विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी को यदि आप जानना चाहते हैं तो उसके लिए इस चोरी या गुमे हुए मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करे? के इस लेख को अंतिम शब्द तक पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- Top 10 Online Apps For Earn Money: ऑनलाइन पैसे कमाने वाले 10 ऐप

चोरी या घूमे हुए मोबाइल को ट्रैक कैसे करें?

चोरी या घूमे हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आप अपने किसी भी मोबाइल या रिश्तेदार के मोबाइल के अंतर्गत सबसे पहले गूगल फाइंड माय डिवाइस नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें तथा उसके अंतर्गत उस जीमेल को दर्ज जो जीमेल आपने चोरी या घूमे हुए मोबाइल के अंतर्गत दर्ज कर रखी थी। गूगल फाइंड माय डिवाइस नाम के एप्लीकेशन से आप तब अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकेंगे जब आपके चोरी हुए मोबाइल के अंतर्गत वह जीमेल लॉगिन रहेगी और जीपीएस ऑन रहेगा।

गूगल फाइंड माय डिवाइस के अंतर्गत आपको कुछ ऑप्शंस मिलते हैं जैसे की रिंग लोक तथा erase तो इन ऑप्शन का उपयोग भी आप आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। रिंग वाले ऑप्शन का उपयोग तब करना चाहिए जब आपका मोबाइल आपके घर के अंतर्गत ही कहीं घूम गया हो और अगर मोबाइल चोरी हो चुका है तो ऐसी स्थिति में आपको कभी भी रिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सामने वाले को पता चल जाता है कि मोबाइल को ट्रैक किया जा रहा है।

अगर आप मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं और अगर आपको लग रहा है और आपको लग रहा है की आपको मोबाइल नहीं मिल पाएगा तो ऐसी स्थिति में आप लॉक का उपयोग कर सकते हैं लॉक का उपयोग करके अपने मोबाइल को लॉक करके मैसेज सेट कर सकते हैं और मैसेज के अंतर्गत जानकारी लिख सकते हैं कि हमारा यह मोबाइल खो गया है अगर आपको मिला है तो इस नंबर पर कांटेक्ट करें। वही आप erase वाले ऑप्शन का उपयोग करके मोबाइल के पूरे डाटा को डिलीट कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप से मोबाइल कैसे ट्रैक करें?

गूगल प्ले स्टोर पर जैसे ही आप मोबाइल ट्रैक करने को लेकर एप्लीकेशन खोचेंगे उसके पश्चात आपको अनेक एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिनके अंतर्गत यह दावा किया जाता है कि उनका उपयोग करके आप आसानी से मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं लेकिन दोस्तों ऐसा संभव नहीं है मोबाइल को ट्रैक करना एक जटिल कार्य है और मोबाइल को ट्रैक करने से संबंधित जो महत्वपूर्ण जानकारी थी वह हमने आपके ऊपर बता दी है आप मोबाइल ट्रैक करने को लेकर किसी भी अनजान एप्लीकेशन को अपने मोबाइल के अंतर्गत इंस्टॉल ना करें क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध अनेक एप्लीकेशन केवल नाम की एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से कोई मोबाइल ट्रैक नहीं होता है हां कुछ एप्लीकेशन जरूर आपके लिए कुछ हद तक उपयोगी हो सकते है।

IMEl Number से मोबाइल कैसे ट्रैक करें?

IMEI Number Phone Tracking – जैसा कि इस प्रकार की जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध है कि IMEl Number के द्वारा मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है तो अगर आपका महंगा मोबाइल है तो ऐसे में आपको पुलिस स्टेशन के अंतर्गत FIR दर्ज करवा देनी है और वहां पर IMEl Number बता देने हैं अगर कुछ अन्य जानकारियां और मांगी जाती है तो वह आपको बता देनी है इसके बाद वह अपनी प्रक्रिया पूरी करके जरूर आपके मोबाइल को खोजने में आपकी सहायता करेंगे।

Request for blocking lost stolen mobile

चोरी या गुमे हुए मोबाइल ब्लॉक कैसे करें?

यदि आपका मोबाइल खो गया है तो आपको सबसे पहले पुलिश स्टेशन जाकर FIR करके उसकी एक कॉपी प्राप्त करनी होगी और साथ ही आवेदन हेतु आपको मोबाइल बिल (Mobile invoice) भी अपने पास रखना होगा|

  • मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको CEIR की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब वेबसाइट पर आपको अनेक जानकारियां देखने को मिलेगी जिसमें CEIR Menu आपको में 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे Block Stolen/ Lost Mobile, Check Request Status, Un Block Found Mobile तथा Forgot Request Id.
  • अब जैसा कि आप मोबाइल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए आपको Block Stolen/Lost Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब मोबाइल की कुछ जानकारियां दर्ज कर देनी है।
  • मोबाइल की जानकारी के अंतर्गत आपको IMEl Number, मोबाइल नंबर, फोन खरीदने की invoice, राज्य जिला आदि जानकारियां दर्ज कर देनी है। इसके अतिरिक्त पुलिस शिकायत कॉपी(FIR) को अपलोड कर देना है।
  • अब Add More Complaint के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है तथा आवश्यकता अनुसार मांगी गई जानकारियां दर्ज कर देनी है।
  • अब मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज जाएंगे जिन्हें आपको दर्ज कर देना है इतनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात फाइनल सबमिट करके आपका मोबाइल ब्लॉक हो जाएगा।

FAQ

Q.1. क्या चोरी हुए फोन को ट्रैक किया जा सकता है?

Ans. जी हां चोरी हुए फोन को ट्रैक पुलिस मोबाइल नंबर या IMEl नंबर का उपयोग करके ट्रैक कर सकतीं है।

Q.2. खोए हुए मोबाईल को ब्लॉक कैसे करें?

Ans. CEIR की वेबसाइट से आप मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं।

Q.3. CEIR की वेबसाइट कौनसी है?

Ans. CEIR की वेबसाइट ceir.gov.in हैं।

निष्कर्ष

चोरी या गुमे हुए मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक करे? की महत्वपूर्ण जानकारी अब आपको मिल चुकी है। मोबाइल को ब्लॉक करने में यदि आपको कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अनेक व्यक्तियों का मोबाइल गुम जाता है जिसके लिए वह अक्सर मोबाइल को ट्रैक करने की कोशिश करते हैं लेकिन अनेक कोशिशें के बावजूद भी वह अपने मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पाते हैं।

मोबाइल ट्रैक करने को लेकर जो प्रक्रिया आपको बताई गई है उसे आप जरूर अपनाएं और अगर फिर भी आप मोबाइल को ट्रैक नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोबाइल को लेकर कंप्लेंट जरूर करें।

Mobile Tracker IMEI Number, IMEI No Tracker, Find My Android Device

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles