Vaccine Certificate Download by mobile number | vaccination certificate cowin | vaccination certificate online | my vaccination certificate
वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों यदि आपने वैक्सीन की डोज ले ली है तो आपको एक Digital Vaccine Certificate Issue होता है जिसे https://www.cowin.gov.in/home पोर्टल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। Covid -19 Vaccine Certificate Download करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
कई सरकारी और गैर सरकारी विभागों ने अपने कर्मचारियों के लिए vaccine certificate अनिवार्य कर दिया है। vaccine certificate नहीं मिलने की स्थिति में वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही vaccine certificate के अभाव में कई राज्यों और शहरों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
लगभग सभी सरकारी कार्यों में 1st dose vaccine certificate अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड बनवाने, सुधार करने, विदेश जाने जैसे जरूरी कार्यों में भी online vaccine certificate की मांग की जा रही है, इसलिए जरूरी है कि आप खुद और अपने परिवार को टीका लगवाएं और खुद के साथ-साथ परिवार और समाज को भी बचाएं। यह आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।
दोस्तों अब आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं और कहीं भी यात्रा करने में certificate for vaccination की समस्या से बचना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके vaccine certificate Download करें और अपना vaccine certificate Download करें।
Covid -19 Vaccine Certificate Download Process :-
Cowin Vaccination Certificate Online Download करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाये :-
- Cowin Certificate Download करने के लिए सर्वप्रथम मध्य प्रदेश सरकार के Cowin Portal https://www.cowin.gov.in/home पर जाएँ|
- और Cowin Certificate Portal खुलने पर नीचे दिखाए चित्र अनुसार Register/Sign in Yourself लिंक बटन पर क्लिक करें|
- अब उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिसे आपने टीका लगवाते समय पंजीकृत किया था, ताकि आपको उपरोक्त नंबर पर वन टाइम पासवर्ड(OTP) मिल सके।
- ध्यान रखें मोबाइल नंबर का एक्टिव होना जरुरी है अन्यथा OTP प्राप्त नहीं कर पाएंगे | और यदि आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
- आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और Verify & Proceed पर क्लिक करें|
- अब आप Cowin Portal में लॉग इन हो जायेंगे|
- अब cowin vaccination certificate की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है|
- अब आप यहां certificate बटन पर क्लिक करके अपना cowin vaccination certificate डाउनलोड कर सकते हैं।
- और उस Certificate of Vaccination pdf का प्रिंट ले सकते हैं|
- Cowin Certificate Print होने के बाद, Vaccination Certificate pdf कुछ इस प्रकार का होगा|
- यदि यह First dose Vaccine Certificate हैं तो इस cowin vaccination certificate में आपको Vaccine Second dose की तिथि में दिखाई देगी|
इस Article में आपको Download certificate for cowin vaccination के बारे में जानकारी दी गई ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। get vaccination certificate cowin से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !
अगर आपको certificate vaccination के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको get vaccination certificate से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को |
covaxin certificate | co vaccine certificate | vaccine certificate by aadhar card | co win vaccine certificate | cowin certificate by mobile number | covaxin vaccine certificate | vaccination certificate not received | vaccinated but certificate not received