Vikramaditya Scholarship Yojana Madhya Pradesh

विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना मध्य प्रदेश – 2500 रुपये की वार्षिक आर्थिक सहायता

विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना मध्य प्रदेश | विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश |

Vikaramaditya Scholorship Yojana Online Registration | Vikaramaditya Scholorship Scheme Online Registration Form | Vikaramaditya Scholorship Scheme Mp | मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana

Vikramaditya Scholarship Yojana उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, विक्रमादित्य योजना के तहत चलाई जाती है। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के विकास और कल्याण के लिए सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग का गठन करके गरीब गरीब परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन किया है।

सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की अनुशंसा पर विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य गरीब छात्रों को स्नातक स्तर पर मुफ्त उच्च शिक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत, ऐसे गरीब छात्रों को स्नातक स्तर पर मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है जिन्होंने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, माता-पिता की वार्षिक आय 120000 (उच्च शिक्षा के लिए) या 54000 (स्नातक के लिए) हो।

योजनाविक्रमदित्य निःशुल्क शिक्षा योजना
विभागीय वेबसाइटhttp://scholarshipportal.mp.nic.in
विभागतकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
कारणगरीब छात्र-छात्राओं के विकास और कल्याण के लिए
लाभार्थीसामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं
छात्रवृति 2500 रुपए

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना | MP Vikramaditya Scholarship Yojana

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत राज्य सरकार गरीब परिवारों के पढ़ने वाले बच्चों को विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्रदान कर रही है| जो भी विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि रखते हैं और आर्थिक परिस्थितियों के कारण उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में परेशानियां आती हैं उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप शिक्षा योजना शुरू की है| अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थी योजना के हकदार हैं बशर्ते उनकी वार्षिक आए और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंक हो|

मप्र विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत पढ़ाई में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार और मध्य प्रदेश डिपार्टमेंट हायर एजुकेशन (विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना) का लाभ प्रदान करवाती है| इस योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान करवाया जाता है जो पढ़ाई में अब्बल हो और गरीब हो जिस भी विद्यार्थी को गरीबी के चलते अपनी आगे की पढ़ाई करने में परेशानी आती है वह इस योजना की पात्रता और शर्तें पढ़कर योजना का लाभ ले सकता है|

आइए जानते हैं क्या है मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना किन विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा योजना का लाभ लेने के लिए क्या दस्तावेज है क्या पात्रता है और विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा योजना या स्कॉलरशिप शिक्षा योजना में कितने रुपए शिक्षा ग्रहण करने के लिए मिलेंगे हमने आपको आर्टिकल में योजना संबंधित पूर्ण जानकारी दी है बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं|

एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्यों के होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना को शुरू किया है राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को समान रूप में देखते हुए यह योजना लागू की है| इसमें आपको 2500 रुपए की राशि का लाभ शिक्षा ग्रहण करने के लिए मिलेगा| इससे आपको अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण करने में सहायता होगी और इस योजना द्वारा देश के विद्यार्थियों का विकास होगा|

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लाभ (MP Free Vikramaditya Shiksha Yojana Benefit)

  • मध्य प्रदेश के गरीब छात्रों को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • आपको शिक्षा ग्रहण करने के लिए 2500 रुपये या शिक्षा लेने पर 2500 रुपये की छूट मिलेगी।
  • 12 वीं पास छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल उन छात्रों को दिया जाएगा जो गरीब हैं और गरीबी के कारण आगे की शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
  • MP Scholarship yojana का लाभ लेने के लिए, आपके 12 वीं में 60% से अधिक अंक होनी चाहिए।
  • 12वीं के बाद आप कॉलेज की पढ़ाई करेंगे तभी आप को योजना का लाभ मिलेगा।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश की आवश्यक पात्रता एवं शर्ते ( Vikaramaditya Scholorship Yojana Madhya Pradesh Eligibility Criteria )

  • योजना के पात्र मध्यप्रदेश के विद्यार्थी होंगे |
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब परिवारों के शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को मिलेगा |
  • सामान्य वर्ग के छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय – 54000/- (स्नातक हेतु ) होनी चाहिए |
  • सामान्य वर्ग के छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय – 120000 (उच्च शिक्षा हेतु) होनी चाहिए |
  • आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए |
  • कालेज में नियमित प्रवेश होना चाहिए |

सामान्‍य वर्ग के निर्धन छात्रों हेतु वार्षिक आय – 54000 पारिवारिक शिक्षण शुल्‍क में अधिकतम 2500/- छूट 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण नियमित प्रवेशित छात्र 60 प्रतिशत या अधिक

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना मध्य प्रदेश आवश्यक दस्तावेज ( Madhya Pradesh Vikramaditya scholarship Yojana Required Important Documents )

  • आधार कार्ड Aadhaar card
  • बैंक अकाउंट डिटेल|
  • बैंक ब्रांच कोड Bank Branch Code
  • समग्र आईडी Samagra ID
  • जाति प्रमाण पत्र|
  • आय प्रमाण पत्र
  • आपका नवीन पासपोर्ट साइज का फोटो Your Passport size Photo
  • करंट कॉलेज कोड Current College Code
  • कोर्स कोड Course Code

विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन | Vikramaditya Scholarship Yojana Online Registration

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना है|
  • ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक scholarshipportal.mp.nic.को ओपन करें|
  • आपको बता दें यदि आप अपना आवेदन फॉर्म खुद भरकर सबमिट करते हैं तो आपको कोई भी आवेदन चार्ज नहीं देने हैं यह आवेदन निशुल्क है|
  • आवेदन करने के लिए आपको आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी भरनी है|
  • जानकारी भरने के उपरांत आपको यह आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट करनी है|
  • विक्रमादित्य पोर्टल पर योजना की जानकारी के लिए इस लिंक को ओपन करें|
  • उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट के लिए इस लिंक को ओपन करें|

विक्रमादित्य योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ( Vikaramaditya Scholorship Yojana Online Registration Process )

How To Apply | Apply Online | Online Registration | Online Form Vikaramaditya Scholorship Scheme

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को Mp Scholorship Portal मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करना होगा जिसके बाद मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल Mp Scholorship Portal पर लॉग इन करके आप पात्रानुसार योजना का लाभ के सकते हैं Mp Scholorship Portal  पर Online Registration Process इसका प्रोसेस निम्न अनुसार है |

Step1 : सबसे पहले आप मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल वेबसाइट ओपन करे – मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल Mp Scholorship Portal 

Step 2: अब आप मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाए –  मप्र स्कॉलर्शिप पोर्टल पंजीकरण पेज Mp Scholorship Portal Registration page  

or Visite  http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/Register.aspx

Step 3: इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी Name, Adreess, Date of birth, आधार कार्ड नंबर , समग्र आई डी
सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरे | फॉर्म को सब्मिट कर दे|

Vikramaditya scholarship mp Registration Form

इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी Name, Adreess, Date of birth, आधार कार्ड नंबर , समग्र आई डी
सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरे | फॉर्म को सब्मिट कर दे|

Note – सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अगर पूर्व में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिपपोर्टल पर आपका यूजर आई डी है तो आप उसी से लॉग इन करके विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदनकर सकते हैं| दूसरी आई डी जनरेट ना करें !

इस योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए विजिट करे – मध्य प्रदेश स्कालरशिप पोर्टल

योजना संबंधित किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हमारे द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी|

MP Sarkari YojanaMadhya Pradesh Vikramaditya scholarship Yojana, MP Free Vikramaditya Shiksha Yojana, MP Vikramaditya Scholarship Yojana, Vikramaditya Scholarship Yojana Online Registration, एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना, मध्य प्रदेश विक्रमादित्य शिक्षा योजना, मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना, विक्रमादित्य स्कालरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles