जानिए Yes Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye और बनाइए आप भी यस बैंक का एटीएम पिन

Yes Bank ka ATM Pin Kaise Banaye. जिन भी व्यक्तियों का खाता यस बैंक के अंतर्गत है उनमें से अनेक व्यक्ति समय-समय पर यस बैंक के एटीएम को भी उपयोग में लेते हैं। ऐसे में यदि आपने भी अपना खाता यस बैंक के अंतर्गत खुला रखा है लेकिन अपने एटीएम का उपयोग अभी तक नहीं किया है और आप Yes bank ATM Pin बनाना चाहते हैं तो आज आप सही जानकारी वाले लेख पर मौजूद है।

आज हम आपको इस लेख के अंतर्गत Yes Bank ATM Pin generate को लेकर जानकारी प्रदान करेंगे यस बैंक के एटीएम से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी जानने के बाद आप आसानी से यस बैंक के एटीएम पिन को बना सकेंगे। तथा एटीएम का उपयोग करके समय-समय पर पैसे निकलवा सकेंगे यदि आपको भी Yes Bank ATM Pin generate  करने में कोई समस्या आ रही है तो इसके लिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। चलिए अब हम आज की जानकारी शुरू करते हैं।

Read Also :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply कैसे करें?

किन किन तरीकों से Yes Bank ATM Pin बनाया जा किया जा सकता?

Yes Bank में अनेक विकल्प मौजूद है जिनके माध्यम से आप एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं। अनेक व्यक्तियों को जानकारी नहीं होने की वजह से वह ATM Pin Generate नहीं कर पाते हैं। यस बैंक के एटीएम के पिन ऑनलाइन बनाए जा सकते हैं एटीएम मशीन के द्वारा पिन बनाए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त नेट बैंकिंग के द्वारा पिन बनाए जा सकते हैं वही मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी कार्ड को सक्रिय किया जा सकता है।

Yes Bank ATM Pin Generate ( यस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं )

  • Yes Bank ATM Pin Generate करने के लिए सबसे पहले यस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन के अंतर्गत लॉगिन करें।
  • अब यस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन के अंतर्गत तीन लाइन दिखाई देगी जिसमें आपको कार्ड वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Generate Pin वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब न्यू पिन आपको दर्ज कर देना है एक बार और कन्फर्म न्यू पिन दर्ज कर देना है।
  • अब सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है
  • अब MPIN आपको दर्ज कर देने हैं। और फिर सेंड वाले बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

जब आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे तो उसके पश्चात आपको स्क्रीन पर Your New Pin has been Generated Successfullly का मैसेज देखने को मिलेगा अगर आप बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो आप किसी प्रकार की कोई गलती नहीं करेंगे और आपको जरूर यह मैसेज देखने को मिलेगा इस मैसेज का सीधा सा मतलब यह है कि आपका एटीएम पिन जनरेट हो गया है अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप पिन का उपयोग कर सकते हैं। ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी आप तभी फॉलो कर सकेंगे जब आपके पास मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन होगा।

Yes Bank ATM Pin Generate Online ( यस बैंक का एटीएम ऑनलाइन कैसे बनाएं )

आप ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा भी Yes Bank ka ATM Pin Generate कर सकते हैं। अनेक व्यक्तियों के द्वारा Yes Bank ATM Pin Generate Online ही किया जाता है क्योंकि इस तरीके के अंतर्गत किसी भी नेट बैंकिंग एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती है ना ही मोबाइल बैंकिंग की आवश्यकता होती है ऑनलाइन येस बैंक एटीएम पिन जनरेट करने की जानकारी इस प्रकार है:-

  • ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से Yes Bank ATM Pin Generate Online हेतु सबसे पहले यस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • अब Yes Online का विकल्प देखने को मिलेगा तो इस वाले विकल्प के ऊपर क्लिक करें।
  • अब Set started वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Continue To Yes Online वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • जेनरेट रीजेनरेट डेबिट कार्ड पिन विकल्प के ऊपर अब आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको टर्म्स कंडीशंस पढ़कर टिक मार्क कर देना है। और प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब कस्टमर आईडी दर्ज कर देनी है।
  • जन्मतिथि दर्ज कर देनी है तथा नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • नए पिन को दर्ज कर देना है तथा कंफर्म एक बार और पिन को दर्ज कर देना है।
  • अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएंगे तो ओटीपी को दर्ज कर देना है। फिर proceed वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप ऑनलाइन घर बैठे यस बैंक के एटीएम के पिन को जनरेट कर सकेंगे।

Yes Bank ATM Pin Kaise banaye ( यस बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं )

Yes Bank ATM Pin बनाने के इस तरीके में हम एटीएम मशीन का उपयोग करेंगे इस तरीके को उपयोग में लेकर अगर आप Pin Generate करना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीक वाले उस स्थान पर चले जाए जहां पर यस बैंक एटीएम मशीन है।
  • एटीएम मशीन कक्ष के अंतर्गत प्रवेश करके कार्ड को मशीन में डालना है तथा भाषा का सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
  • अब आपको ओटीपी को दर्ज कर देना है तथा कंफर्म बटन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब 4 अंक का पिन आपको दर्ज कर देना है। फिर Press Here वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको दूसरा न्यू पिन दर्ज कर देना है तथा Press Here वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके कार्य को पूरा करेंगे उसके पश्चात आपको स्क्रीन पर पिन क्रीटेड सक्सेसफुली का मैसेज नजर आ जाएगा। जिसका मतलब है कि आपका नया पिन जनरेट हो चुका है। एक बार न्यू पिन जनरेट हो जाने के पश्चात आप इस कार्ड का उपयोग करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं तथा अपनी आवश्यकता अनुसार इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ.

Q.1. Yes Bank का एटीएम पिन बनाने का सबसे आसान तरीका

Ans. आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं और वहां आप आसानी से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

Q.2. क्या मैं Online yes Bank ATM Pin Generate कर सकता हूं?

Ans. जी हां आप ऑनलाइन भी यस बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपको यस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप पिन जनरेट कर सकेंगे।

निष्कर्ष

Yes Bank ka ATM Pin Kaise Banaye की जानकारी आपने जान ली है इस लेख के अंतर्गत आपको विभिन्न तरीके बताए गए हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से Yes Bank ka ATM Pin Generate कर सकते हैं। यदि आज की इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने की पश्चात भी आपको यस बैंक के पिन को जनरेट करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अधिकतम व्यक्ति अपने नजदीक में मौजूद एटीएम मशीन पर जाकर ही एटीएम का पिन सेट करते हैं तो ऐसे में आप एटीएम मशीन पर जाकर भी पिन बनाकर सेट कर सकते हैं।

Mukesh Kumar Nagar
Mukesh Kumar Nagarhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles