Crop Registration of Farmer ‘s Lease Land?

Crop Registration of Farmer | सिकमी / बंटाई की भूमि का फसल पंजीयन कैसे कराएं | किसान की लीज भूमि का फसल पंजीयन कैसे कराएं? | How to get crop registration of the farmer ‘s lease land?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Online Farmer Registration के माध्यम से किसान को लाभ पहुँचाने के लिए मध्यप्रदेश के किसानों की फसलों का पंजीयन (Crop Registration of Farmer), MP EUparjan Portal ले माध्यम से किया जाता हैं। पंजीकृत किसानों(kisan registered) से सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल क्रय करती हैं।

नया किसान पंजीयन (new farmer registration) केवल उन्ही किसानों का किया जाता हैं जिनके नाम से जमीन होती हैं लेकिन अब सिकमी / बंटाई पर ली गई भूमि का भी Online Kisan Registration करा सकता हैं।

सिकमी / बंटाई या लीज पर ली गई भूमि का पंजीयन, भूमि लीज पर लेने वाले किसान के नाम से कराया जा सकता हैं लेकिन भूमि बंटाईदार के पास वेध दस्तावेज होना चाहिए जैसे भू-स्वामी एवं बटाईदार के मध्य अनुबंध।

भू-स्वामी एवं बटाईदार के मध्य अनुबंध के लिए किसान को अब कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसान केवल सादे कागज पर अनुबंध करा सकते हैं।

department of agriculture farmer registrationमध्य प्रदेश कृषि विभाग भोपाल
योजना का नाम सिकमी / बंटाई की भूमि का फसल पंजीयन
kisan registration official websitehttp://mpeuparjan.nic.in
वर्ष 2021 – 22
किसान पंजीयन करने की तिथि 15 जनवरी 2021
किसान पंजीयन की अंतिम तिथि ( last date of farmer registration )15 फरवरी 2021
kisan registration toll free number181

भूमि स्वामी एवं बटाईदार अनुबंध में क्या होगा?

भूस्वामी और बटाईदार के बीच अनुबंध निर्धारित प्रारूप में सादे कागज पर तीन प्रतियों में होगा। एक-एक प्रति दोनों पक्षों को दी जाएगी और एक प्रति तहसीलदार को दी जाएगी। अनुबंध अधिकतम 5 वर्षों के लिए होगा। पार्टियां अनुबंध को नवीनीकृत करने में सक्षम होंगी। आदिम जनजाति वर्ग का भूमि-स्वामी अधिसूचित क्षेत्र में अपनी कृषि भूमि को अधिसूचित क्षेत्र में केवल आदिम जनजाति के सदस्य को ही बटाई पर दे सकेगा। बटाईदार को कृषि कार्य, सुधार और कृषि संबंधी कार्य करने का अधिकार होगा। जैसे ही अनुबंध समाप्त हो जाता है, भूमि मालिक द्वारा स्वचालित रूप से कब्जा कर लिया जाएगा। कब्जा परिवर्तन के लिए किसी आदेश की आवश्यकता नहीं होगी।

किसानों को अनुबंध से क्या फायदा होगा?

प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से फसल के नुकसान पर सहायता और बीमा कंपनी से दावा राशि अनुबंध आधार पर भूस्वामी और बटाईदार के बीच विभाजित की जाएगी। बटाईदार की मृत्यु पर, अनुबंध में उल्लिखित अधिकार उसके कानूनी उत्तराधिकारी को दिए जाएंगे।

भूमि स्वामी एवं बटाईदार अनुबंध पर विवाद हुआ तो कहां जाएं?

विवाद की स्थिति में, तहसीलदार मामले की जांच और समाधान करेगा। इस मामले को 60 दिनों में हल करना होगा। विलंब पर 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 5 हजार रुपये तक का अर्थदण्ड लगाने का प्रावधान है। अनुबंध तोड़ने वाले व्यक्ति पर तहसीलदार प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा सकेगा। यदि अनुबंध की समाप्ति के बाद बटाईदार कब्जा नहीं छोड़ता है, तो उसे 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर जुर्माने के साथ तीन महीने की कैद की सजा हो सकती है।

लीज पर रखी गई भूमि का किसान का फसल पंजीयन किसके द्वारा करवाया जायेगा?

लीज पर रखी गई भूमि की फसल का किसान पंजीयन (Crop Registration of Farmer) लीज पर जमीन रखने वाले किसान द्वारा करवाया जायेगा। भूमि स्वामी एवं बटाईदार अनुबंध यानि फॉर्म नम्बर 6 ( Form Number 6 ) के अनुसार फसल पंजीयन का अधिकार बंटाईदार का हो जाता हैं। और किसी प्रकार का बीमा या मुआवजा आता हैं तो वह भूमि स्वामी एवं बटाईदार के बीच में बराबर विभाजित किया जायेगा।

मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल 2021-22 जरुरी दस्तावेज-

Documents – MP e-Uparjan Portal Online ऑनलाइन पंजीयन(kisan online registration) करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • मोबाइल नंबर ( OTP हेतु )
  • किसान पंजीयन फॉर्म
  • किसान की समग्र आईडी
  • मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ऋणपुस्तिका / जमीन का खसरा
  • भूस्वामी और बटाईदार के बीच अनुबंध (Form no. 6)

जमीन का खसरा का कैसे मिलेगा?

बंटाईदार farmer registration के लिए खसरा भूस्वामी से प्राप्त कर सकता हैं भू-स्वामी से ऋणपुस्तिका (पावती) की छायाप्रति लेकर नया किसान पंजीयन ( new kisan registration ) करा सकता हैं और यदि भूस्वामी से खसरा नंबर नहीं प्राप्त होता हैं, तो सभी हल्का पटवारी के पास farmer register होता हैं। बंटाईदार हल्का पटवारी से सम्पर्क कर kisan register से भूस्वामी के खसरा नंबर प्राप्त कर सकता हैं। नहीं तो आप स्वयं भी किसान के नाम से खसरा जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारी Digitally Signed B1 / Khasra NaKal Download Online पढ़ सकते हैं। इसमें हमने ऑनलाइन खसरा नकल निकालने की जानकारी बताई हैं।

Farmer Registration Form कहाँ से प्राप्त करे?

Agriculture Farmer Registration / Kisan Registration 2021 के लिए New Farmer Registration Form आप अपने पास के किसी भी किसान पंजीयन केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं या हमारी वेबसाइट से Kisan Registration Online Form 2021 PDF Download कर सकते हैं।

मृत किसान का पंजीयन कैसे करें ? (How to register a dead farmer ?)

किसान की मृत्यु हो जाती हैं तो किसान के वारिस अपने नाम से मृत किसान की भूमि का फसल पंजीयन तहसीलदार की स्वीकृति से करवा सकते है। इस किसान पंजीयन में सभी दस्तावेज वारिस के ही देने होंगे। केवल भूमि मृत किसान के नाम पर दर्ज होगी।

फसल का किसान पंजीयन कैसे और कहाँ कराये?

प्रिय किसान भाईयों आप सिकमी / बंटाई की भूमि का किसान रजिस्ट्रेशन ( kisan new registration ) स्वयं या किसी साइबर कैफ़े पर नहीं करवा सकते हैं। आपको अपनी फसल का किसान पंजीयन ऑनलाइन ( Online Crop Registration of Farmer ) करवाने के लिए अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाना होगा। वहां से आप kisan registration form प्राप्त करेंगे। और उस किसान पंजीयन फॉर्म में सभी जानकारियाँ स्पष्ट रूप से भरे जैसे – किसान का नाम, पिता नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, किसान की समग्र सदस्य आईडी, बैंक नाम व खाता संख्या, भूमि का ब्यौरा, बोई गई फसल का नाम और फसल विक्रय की संभावित तिथियां और किसान के हस्ताक्षर करके किसान पंजीयन फॉर्म पंजीयन केंद्र प्रभारी के पास जमा कराये।

साथ ही सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराकर उनकी छायाप्रति किसान पंजीयन फॉर्म के साथ लगाए। पंजीयन केंद्र प्रभारी farm register में एंट्री करके आपको एक पावती प्रदान करेगा। फिर ओपेरटर द्वारा आपके पंजीयन को kisan registration website पर ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा। किसान फॉर्म अपलोड होने पर ऑपरेटर farmer id registration form पर लिखकर साथ ही किसान रजिस्टर में भी एंट्री करेगा।

किसान कोड कैसे प्राप्त करें ?

किसान की समस्त जानकारी अपलोड होने पर farmer id registration online generate होगी साथ ही आपके द्वारा किसान पंजीयन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर भी farmer registration id SMS के द्वारा भेजी जाएगी। किसी कारणवश आपको मेसेज प्राप्त नहीं होता हैं तो आप पंजीयन केंद्र पर अपनी पावती के सरल क्रमांक द्वारा farmer registration list से farmer registration number प्राप्त कर सकते हैं।

अपना पंजीयन कैसे देखें ? या किसान पंजीयन कैसे निकाले ?

किसान कोड से पंजीयन की जानकारी 2021 – 22

दोस्तों यदि आपको किसान पंजीयन देखना है या किसान कोड से पंजीयन की जानकारी निकालना हैं, तो आप kisan registration site पर जाकर किसान कोड से किसान पंजीयन कार्ड ( kisan ka registration ) प्रिंट कर सकते हैं या kisan registration app मोबाइल में Install करके भी किसान पंजीयन की जानकारी देख सकते हैं। आप किसी साइबर कैफ़े पर अपना kisan registration number देकर kisan registration card प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

ई उपार्जन पोर्टल किसान ऑनलाइन पंजीयन

एमपी ई उपार्जन पोर्टल में धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन  (e-panjiyan mp) के लिए कुछ आवश्यक निर्देश जारी किये गए है।

जो निम्न प्रकार से हैं:

  • किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आईडी के आधार पर कर सकते है।
  • पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है।
  • किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से भी सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है।
  • पंजीकरण फॉर्म में बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें।
  • यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें।
  • पंजीयन के पश्चात्, पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है।
  • एमपी ई उपार्जन ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 किसान पंजीयन में सिकमी बंटाईदार 5 हेक्टेयर से अधिक का पंजीयन नहीं करवा सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

e kisan registration | farmer id apply online | farmer id form | kisan dhan registration | kisan register online | kisan registration no

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles