म.प्र. श्रम कल्याण मंडल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना

MP SHRAM KALYAN MANDAL KI SHEKSHANIK CHHATRAVRITTI YOJNA

यह योजना प्रदेश के उन संस्थानों/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिको/कर्मचारियों पर लागू होगी जो म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अन्तर्गत आते है तथा उनसे नियमित रूप से मंडल को अभिदाय प्राप्त होता है।
 योजना का विवरण एवं पात्रता की शर्ते- म.प्र.श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 के अन्तर्गत आने वाले मध्यप्रदेष में स्थापित कारखाना/स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिकों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिये उक्त योजना का लाभ दिया जाता है ।
छात्रवृत्ति का लाभ श्रमिक के सिर्फ दो बच्चों को दिया जावेगा।
शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 5 वी से 12वी, स्नातक, स्नात्कोतर, आई.टी.आई., पोलीटेकनिक, पी.जी.डी.सी.ए., डी.सी.ए (कम्प्यूटर पाठ्यक्रम), बी.ई., एम.बी.बी.एस. में अध्ययनरत विद्यार्थियों  को मंडल द्वारा प्रत्येक कक्षा हेतु निर्धारित छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाती है।
छात्रवृत्ति राशि का भुगतान छात्र द्वारा आवेदन के साथ दिये गये बैंक विवरण अनुसार कल्याण आयुक्त की स्वीकृति के बाद क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से ई-पेमेंट द्वारा किया जायेगा।
अधिनियम के प्रावधानों अनुसार संस्थानों में कार्यरत प्रबंधकीय क्षमता वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पुत्र/पुत्रियां इस योजना के पात्र नहीं होगें।

 चयन एवं भुगतान की प्रक्रिया – आवेदक छात्र/छात्रा द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन किया जायेगा, संपूर्ण प्रविष्ठी करने के बाद उक्त ऑनलाईन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर छात्र द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर, माता/पिता के हस्ताक्षर, शिक्षण संस्था के प्रधानअध्यापक/प्राचार्य के हस्ताक्षर तथा कारखाना/संस्थान/स्थापना के प्रबंधक के हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा निर्धारित स्थान पर प्राप्त करने के पश्चातत दोबारा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आवदेन पत्र के साथ छात्र/छात्रा की स्वसत्यापित विगत उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची, बैंक पासबुक एवं आधारकार्ड की छायाप्रति भी संलग्न अपलोड की जायेगी।

अंतिम तिथि तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों का क्षेत्रीय प्रभारी/अधिकारी निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण करेंगे एवं स्वीकृति योग्य प्रकरणों में स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा स्वीकृत राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles