एयरटेल पेमेंट बैंक

पेमेंट बैंक के बारे में

एयरटेल पेमेंट बैंक एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है। और कंपनी भारती एयरटेल की सहायक कंपनी है।

जो भारतीय रिज़र्व बैंक से भुगतान बैंक लाइसेंस प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी है

और यह देश का पहला लाइव भुगतान बैंक बन गया है।

Read Also :-

एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाता कहाँ और कैसे खुलवाएँ?

भरोसा सेविंग खाता आप केवल एक मिनट में अपने नजदीक के किसी भी एयरटेल स्टोर(Airtel Banking Point) में जाकर खुलवा सकते हैं।

इसके लिए आपको एयरटेल स्टोर पर अपना आधार कार्ड नंबर बताना होगा। और अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा।

और शुरुआत में आप 50 रुपये से लेकर 500 जमा करा सकते हैं। मतलब आप मात्र 50 रुपये से एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग खाता खुलवा सकते हैं।

आप पैन कार्ड और अपने नॉमिनी /गार्डियन और अपने व्यवसाय की जानकारी भी दे।

बैंक में सेविंग खाते में कितने रुपये निकल व जमा कर सकते हैं?

ग्राहक के एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाते में कोई दैनिक सीमा नहीं है। हालांकि, एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट पर मासिक फ्री कैश डिपॉजिट की सीमा को संशोधित कर 10000 रुपए तक प्रभावी 01 जुलाई -2010 कर दिया गया है।

50000 रुपये से अधिक की सीमा शुल्क से परे 0.5% और 50000 रुपये से परे 0.75%।

और एयरटेल पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट पर मासिक फ्री कैश विद्ड्रॉल लिमिट को संशोधित कर 5,000 रुपये प्रभावी 01-जुलाई-2020 कर दिया गया है। सीमा शुल्क से परे 0.65%

ग्राहक को एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग खाता का क्या फायदा हैं?

Airtel Payment Bank में भरोसा बचत खाता का लाभ यह हैं, कि व्यक्ति किसी भी पास के बैंकिंग पॉइंट पर जाकर पैसे नकद जमा व नकद निकासी कर सकता हैं।

और अपने ही मोबाइल से मनी ट्रांसफर कर सकता हैं।

Unified Payments Interface (UPI) के साथ ग्राहक को एक वर्चुअल डेबिट कार्ड (ATM CARD) भी होता हैं।

और उसका उपयोग ऑनलाइन खरीदी के लिए किया जा सकता हैं .

यूटिलिटी पेमेंट्स कर सकता हैं। जैसे – बिजली बिल, लैंडलाइन बिल, गैस बिल,पानी का बिल, ब्रॉडबैंड बिल, मोबाइल पोस्टपेड बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, जीवन बीमा प्रीमियम कर सकते हैं।

इसके साथ ही ट्रेवल टिकट जैसे ट्रैन टिकट, ओला, होटल्स, बस टिकट्स का भुगतान भी कर सकते हैं।

और वित्तीय सेवाएं जैसे दो पहिया वाहन, LIC प्रीमियम भर सकते है और लोन भुगतान कर सकते हैं?

आप अपने अकाउंट में किसी भी समय राशि किसी अन्य बैंक से नेफ्ट/IMPS/UPI के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत से ऑफर हैं।

ऐसे एयरटेल मोबाइल रिचार्ज पर 40 रुपये तक का कॅशबैक, पोस्टपेड/ब्रॉडबैंड बिल पेमेंट पर 250 रुपये तक का कैशबैक मिलता हैं।

इसी प्रकार बिजली बिल भुगतान पर 40 रुपये।

upi ट्रांसक्शन पर 40 से 250 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता हैं।

और आप एयरटेल थैंक्स ऍप को अपने दोस्तों को रेफेर करते हैं, तो आपको 250 रुपये तक रिवॉर्ड मिलेगा।

और ऐसे कितने ही कैशबैक ऑफर हैं, एयरटेल बैंक के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

एयरटेल बैंक खाते का उपयोग कैसे करें?

एयरटेल बैंक खाते का उपयोग करने वाले ग्राहक Google Play Store स्मार्टफ़ोन में Airtel Thanks App डाउनलोड करके पंजीकरण कर सकते हैं।

जिसमे ग्राहक UPI द्वारा पैसे अपने खाते में जमा व पैसे दूसरे खाते में भेज सकता हैं।

ग्राहक IMPS/NEFT से भी अपने खाते में पैसे जमा कर सकता हैं।

इसके लिए ग्राहक का मोबाइल ही उसका खाता नंबर होता हैं।

और एयरटेल पेमेंट बैंक का फस्क कोड AIRP0000001 और grahak के आधार कार्ड अनुसार नाम लिखे।

इसी एयरटेल थैंक्स एप के द्वारा आप खाते का सञ्चालन कर सकते हैं।

और सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं।

और साथ ही एक महत्वपूर्ण बात यह हैं कि जो ग्राहक एयरटेल ऑपरेटर के ग्राहक नहीं हैं।

वो ग्राहक भी एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

फीचर्स फ़ोन उपयोग करने वाले ग्राहक USSD कोड *400# डायल करके खाते को ऑपरेट कर सकते हैं .

खाते में किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए क्या करें?

24 * 7 समर्थन: wecare@airtelbank.com पर ईमेल करें या 400 पर एयरटेल ग्राहक डायल पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करें,

और गैर एयरटेल ग्राहक 8800688006 में डायल करें।

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में समस्त जानकारी बताई गई। यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। एयरटेल पेमेंट बैंक से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Exit mobile version