Online Wheat Registration | रबी वर्ष 2024 -25 में गेहूँ पंजीयन कैसे करें?

दोस्तों! इस पोस्ट में ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन गेहूं का पंजीयन (Online wheat registration) और 2024 -25 में समर्थन मूल्य गेहूं की खरीदी के बारे में बात करेंगे।

रवि उपार्जन वर्ष 2024-25 हेतु किसान पंजीयन आवेदन | गेहूं पंजीयन 2024 – 25

ई-उपार्जन पोर्टल 2024 के बारे में

उपार्जन पोर्टल क्या है? – ई-उपार्जन के माध्यम से मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2012 से MP E-Uparjan Portal की शुरुआत की हैं। MP E Uparjan 2024 – 25 के माध्यम किसान अपनी भूमि में बोई गई फसल(गेहूं) का गेहूं पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं। ई-उपार्जन से किसानो से अनाज की खरीदी करने के पश्चात, उन्हें अनाज बेचने की रसीद प्रदान की जाती हैं। एवं किसानो द्वारा बेचे गये अनाज कि राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके बैंक खाता मे इसी पोर्टल में माध्यम से जमा कर दी जाती हैं। ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से संग्रहण केन्द्र को अनाज जारी एवं बारदाने जारी तथा बारदाने कि प्राप्ति की जाती है। उपार्जन केन्द्र मे होने वाली अनाज खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया ई -उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से ही की जाती हैं।

यह भी पढ़ें :-

MP E Uparjan 2024 – 25 Highlights

योजना का नामMP E Uparjan 2024- 25
उद्देश्यकिसान का फसल पंजीयन
इनके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
पोर्टल लॉन्च तिथि05 फरवरी 2024
गेहूँ पंजीयन की आखरी तारीख 2024
( Wheat registration last date )
01 मार्च 2024
ऑफिसियल वेबसाइटmpeuparjan.nic.in
गेहूँ का समर्थन मूल्य MP 2024 – 25रु. 2275/- प्रति क्विंटल

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा हेतु पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय ल्रिया गया है।

पंजीयन व्यवस्था में संशोधन इस प्रकार हैं –

  • संशोधित प्रक्रिया में किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। किसान द्वारा निम्नलिखित स्थानों/तरीकों से पंजीयन कराया जा सकेगा –
क्र.पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्थापंजीयन की सशुल्क व्यवस्था
(शुल्क राशि रूपये 50.00)
1स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकरएम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर
2ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर |कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर
3जनपद पंचायत कार्यात्रयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर |लोक सेवा केन्द्र पर
4तहसील कार्यात्रयों में स्थापित सुविधा केन्द्र परनिजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर
5पूर्व वर्षो की भांति सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC द्वारा संचालित पंजीयन पर केन्द्र परनिजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर
  • ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/तहसील कार्यालय में पंजीकरण हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए जिला कलेक्टर आवश्यक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगा कर प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे।
  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे को पंजीयन की कार्यवाही करने के पूर्व जिला कलेक्टर / सक्षम प्राधिकारी से उचित प्राधिकरण प्राप्त करना होगा।
  • निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं साइबर कैफे में पंजीयन हेतु शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में कलेक्टर उचित निर्देश जारी करेंगे। उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के सम्बन्ध में आवश्यक बैनर लगाये जायेंगे।
  • उपार्जन हेतु किसान का पंजीयन करने से पूर्व भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों का उचित परीक्षण कर अभिलेख रखना अनिवार्य होगा।
  • सिकंमी बटाईदार एवं वन पट्टाधाराी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल/सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी। उक्ते श्रेणी के शत प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • पंजीयन की नवीन व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
wheat ka registration
Online Wheat Registration 2024 – 25

गेहूं पंजीयन कौन करा सकता हैं? या गेहूं पंजीयन के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराना होंगे?

जो कोई किसान मध्य प्रदेश का निवासी हैं और उसके नाम से मध्य प्रदेश में भूमि हैं। तो आप गेहूँ का पंजीयन करा सकते हैं।

जो kisan wheat registration कराना चाहते हैं वो निम्न दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी ऑनलाइन पंजीयन केंद्र या गेंहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचे।

  • भू- अधिकार एवं ऋण पुस्तिका तथा खसरा की अद्यतन नकल/ वनाधिकार पट्टे की छायाप्रति ।
  • सिकमी / पट्टे की भूमि होने पर उसका निर्धारित प्रारूप में अनुबंध पत्र एवं मूल भू- स्वामी की ऋण पुस्तिका की छायाप्रति।
  • आधार कार्ड (ई.आई.डी.नम्बर) ।
  • दो बैंक खाते की पास बुक का प्रथम पृष्ठ जिस पर बैंक खाता नम्बर एवं नाम उल्लेखित है।
    • (बैंक खाता राष्ट्रीयकृत/अधिसूचित बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा का होना अनिवार्य हैं )

गेहूं का पंजीयन कब चालू होगा? या गेहूं पंजीयन की आखिरी तारीख 2024

मध्यप्रदेश में किसान रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं उपार्जन हेतु अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केंद्र पर 05 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 तक करवा सकते हैं। पंजीयन सुबह 10 से शाम 06 बजे तक जिले में निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर शासकीय कार्य दिवसों में किया जायेगा।

भ्रूमि स्वामी, सिकमी/बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया डाटा संशोधन एवं पंजीयन सत्यापन

भूमि-स्वामी पंजीयन की प्रक्रिया

  1. पंजीयन के लिए निर्धारित एप्लीकेशन को वेबसाइट से एक्सेस करें।
  2. गिरदावरी किसान एप को एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
  3. रबी विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करने पर पंजीयन आवेदन प्रदर्शित होगा, आवेदन में किसान का अंग्रेजी नाम दर्ज किया जाए। ड्रापग्राम /तहसील/डाउन पर संबंधित जिला का विकल्प चयन करने पर ग्राम के सभी खाताधारक किसानों के नाम प्रदर्शित होंगे।
  4. ‘किसान दूवारा पंजीयन हैतु नाम का चयन किया जाएगा एवं नाम चयन करने के उपरांत खसरा जोड़े के विकल्प पर जाकर संबंधित किसान के खसरों का चयन किया जा सकेगा।
  5. किसान द्वारा दर्ज कराए गए नाम एवं भू अभिलेख डाटा में दर्ज नाम का मिल्राने पंजीयन केन्द्र के  कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा किया जाकर पोर्टल पर प्रविष्टि की जाएगी।
  6. गिरदावरी में खसरों पर दर्ज फसल एवं बोए गए सिंचित/असिंचित रकबे का पंजीयन किया जा सकेगा।
  7. इसके उपरांत किसान को अपने सही आधार नंबर प्रविष्ट करना होगा। आधार प्रविष्टि के उपरांत UIDAI से पंजीकृत एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से सत्यापन उपरांत आधार डाटाबेस में किसान की दर्ज पूर्ण जानकारी UIDAI से ईउपार्जन पोर्टल पर प्राप्त होगी।
  8. किसान के पास आधार न होने पर किसान को आधार केन्द्र पर जाकर आधार हेतु आवेदन करना
  9. होगा। आधार आवेदन पंजीयन पावती क्रमांक के आधार पर भी किसान का पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, प्राप्त OTP से पोर्टल पर सत्यापन उपरांत किसान पंजीयन सुरक्षित किया जा सकेगा।
  10. गिरदावरी डाटाबेस में दर्ज किसान के नाम एवं आधार डाटाबेस में दर्ज किसान के नाम का मिलान ई रक्षित करने हैतुउपार्जन पोर्टल पर होने पर पंजीयन ”सुरक्षित करें” विकल्‍प को क्लिक करना होगा। संस्थाएँ मिलान नहीं करने पर पंजीयन नहीं हो सकेगा।
  11. सफल पंजीयन की जानकारी SMS के माध्यम से किसान को प्राप्त होगी जिसका पोर्टल से प्रिन्ट भी निकाला जा सकेगा।
  12. पंजीयन मेँ फसल की किस्म, विक्रय योग्य मात्रा एवं कटाई उपरांत फसल के भंडारण स्थल की जानकारी दर्ज होगी।
  13. भूलेख एवं आधार डाटा में किसान का नाम त्रुटिपूर्ण होने पर राजस्व अमले से अथवा आधार अभि-पंजीयन केन्द्र में नाम का संशोधन कराया जाए।
  14. आधार डाटाबेस में दर्ज मोबाइल पर ही OTP प्रेषित होगा। अतएव आधार डाटाबेस में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाए।
  15. किसान के अद्यतन आधार लिंक बैंक खाते में ही भुगतान किया जाना है। अत: इस हेतु बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की कार्यवाही संबंधित बैंक में जाकर कशई जाए।

सिक्किम / बटाईदार और वनपट्टाधारी किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया

  1. उस श्रेणी के किसानों का पंजीयन समिति /SHG/FPO/FPC दूवारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर किया जाएगा।
  2. पंजीयन कैन्द्र पर किसान को आधार संबंधी दस्तावेज, आधार नंबर से प्रंजीकृत मोबाईल नंबर हो तथा सिकमी नामे की प्रति साथ में लेकर आना होगा।
  3. पंजीयन. केन्द्री पर आपरेटर द्वारा किसान के आधार मेँ दर्ज नाम ईउपार्जन पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाएगा।
  4. सिकमीबटाईदार किसान द्वारा प्रस्तुत सिकमी नामे में दर्ज किसान विवरण के आधार पर जिला/तहसील/ग्राम का चयन करते हुए संबंधित खसरा नंबर का चयन किया जाएगा।
  5. वनपट्टा किसान के पंजीयन मेँ वनपट्टा क्रमांक, खसरा, रकब्रे एवं बोई गई फसल्र की प्रविष्टि की जाएगी।
  6. सिकमीधार नंबर प्रविष्टि के पट्टाधारी किसान का आधार नंबर प्रविष्ट किया जाएगा। आ/बटाईदार/उपरांत किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर’ पर OTP प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से सत्यापन उपरांत आधार डाटबेस में दर्ज पूर्ण जानकारी UIDAI से ईउपार्जन पोर्टल पर प्राप्त होगी।- मोबाईल नहीं होने पर बायोमेट्रिक डिवाईस से भी सत्यापन किया जा सकेगा।
  7. ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज किसान के नाम एवं आधार डाटाबेस में दर्ज किसान के नाम का मिलान ई-उपार्जन पोर्टल्न पर होने की दशा में पंजीयन सुरक्षित करने हेतु “सुरक्षित करें”विकल्‍प को क्लिक करना होगा। मिल्लाननहीं होने पर पंजीकरण विफल्र हो जायेंगा।
  8. सफल पंजीयन की जानकारी SMS के माध्यकम से किसान को प्राप्त होगी जिसका पोर्टल से प्रिन्ट भी निकाला जा सकेगा।
  9. बनाधिकार पट्टाधारीसिकमीदार किसानों को वनपद्टा एवं सिकमी अनुबंध की/ प्रति उपलब्ध कराना होगी।
  10. किसान द्वारा बोई गई फसल की किस्म, रकबा तथा विक्रय योग्य मात्रा की जानकारी भी प्राप्त कर आवेदन में दर्ज की जाए।
  11. किसान द्वारा उत्पादित फसल का अंडारण किन स्थानों पर किया गया है अथवा किया जाएगा, इसकी जानकारी भी आवेदन में दर्ज की जाए।

ऑनलाइन गेहूं का पंजीयन कैसे करें?

MP e-Uparjan Kisan Online Registration  – मध्य प्रदेश ई-उपार्जन रबी गेहूँ 2024-25 के लिए किसान निम्न प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं, e uparjan form pdf download करने की जरूरत नहीं है, यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। :

  • सबसे पहले मप्र ई-उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर जाइये।
  • इसके बाद, Home Page खुलेगा, जहां उन्हें ‘खरीफ उपार्जन 2024-25 किसान पंजीयन आवेदन’ एक बॉक्स दिखाई देगा। उसमें कई सारे विकल्प दिए हुए होंगे, उसमें से ‘ खरीफ उपार्जन 2024-25 किसान पंजीयन आवेदन ’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद, अगले पेज में पहुँचेंगे, जहां पर उन्हें ” रजिस्टर न्यू ”  लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपके ब्राउज़र पर एक नए टैब में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • आवेदन / किसान कोड या मोबाइल नंबर या समग्र नंबर आदि में से किसी एक का चयन करके वह नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद, आवेदक किसान पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने पर किसान पंजीयन की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • इसके बाद, किसान पंजीयन में भूमि का खसरा चयन करके किसान के सारे खसरे जोड़े और सुरक्षित करे।
  • और अंत में किसान पंजीयन की पावती प्रिंट करे ले।

गेहूं का समर्थन मूल्य 2024 | गेहूं पंजीयन की आखिरी तारीख mp | गेहूं पंजीयन की आखिरी तारीख 2024

गेहूं पंजीयन ऑनलाइन 2024 के लिए आवश्यक होगा आधार नंबर का वेरिफिकेशन

  • पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। वेरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP से या बायोमेट्रिक ‘डिवाईस से किया जा सकेगा।
  • पंजीयन केंद्र संचालक UIDAI द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के बायोमेट्रिक उपकरण स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं।
  • UIDAI द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार बायोमेट्रिक उपकरण प्रदान करने वाले निर्माताओं/विक्रेताओं की सूची परिशिष्ट-एक में संलग्न है, जिसमें से किसी भी उपकरण का पंजीयन के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • किसान का पंजीयन तभी किया जा सकता है, जब भूमि अभिलेख में दर्ज खाता और खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से हो जाए।
  • भू-अभिलेख एवं आधार कार में दर्ज नाम में विसंगति पाये जाने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से किया जायेगा। उक्त पंजीयन सत्यापन के बाद ही मान्य होगा।
  • किसान उपार्जन केंद्र पर जाकर अपने परिवार के किसी सदस्य (पिता, भाई, पति, पुत्र आदि) को फसल बेचने के लिए नामांकित कर सकेंगे। नामांकित व्यक्ति का आधार सत्यापन भी किया जाएगा। उपार्जन केंद्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही मनोनीत व्यक्ति फसल बेच सकेंगे।
  • किसी भी परिस्थिति में कृषि भूमि सीमा अधिनियम के तहत निर्धारित भूमि सीमा से अधिक भूमि का पंजीयन नहीं किया जाना चाहिए। पंजीकृत भूमि सीमा के संबंध में कलेक्टर उचित जांच सुनिश्चित करेंगे।
  • उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने हेतु उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाइम सस्‍लॉट चयन करने की किसान पंजीयन की अवधि
अवधि रिमार्क
क्र.कार्यदिनांक सेदिनांक तक
1पंजीयनदिनांक 05.02.2024 सेदिनांक 01.03.2024 तकउपार्जन केन्द्रों पर किसान पंजीयन प्रातः 10:00 से शाम 7:00 बजे तक
ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर
2फसल बेचने हेतु उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाईम स्लॉट का चयन दिनांक 07.03.2024 सेदिनांक 25.03.2024 तकउपार्जन केन्द्रों पर प्रात: 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तकग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर
3उपार्जज संभावित अवधि दिनांक 25.03.2024 सेदिनांक 15.05.2024 तक
  • किसान पंजीयन दिनांक 05/02/2024 से 01/03/2024 तक किया जियेगा।
  • उपार्जन केन्द्रों पर पंजीयन प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जायेगा।

मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल 2024- 25 पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश के जो किसान भाई इस ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है, तो उन्हें कुछ बातो का पर ध्यान देना होगा जो हमने नीचे दिए दिए हुए है ।

  • पिछले खरीफ और रबी विपणन सीजन में, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न बेचने के लिए पंजीकृत किसानों को ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर पंजीकृत किया गया था। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ऐसे किसानों को पंजीकरण के लिए दस्तावेज / आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।
  • किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन / संशोधन की आवश्यकता होने पर सम्बंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरुप (जिनको देखकर पंजीयन किया जा सके) पंजीयन केंद्र पर ले जाने होंगे।
  • इस वर्ष मध्य प्रदेश की सभी किसान अपने आधार कार्ड नंबर और समग्र आईडी के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है।
  • यदि आपका समग्र आईडी नहीं है, तो आप पोर्टल पर किसान पंजीयन नहीं कर सकते। उसके लिए आपको पहले समग्र आईडी के लिए आवेदन करना  होगा।
  • पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक द्वारा Online farmer registration करने समय अपने द्वारा दर्ज की गई बैंक खाता जानकारी की जांच करनी चाहिए।
  • मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल 2024- 25 पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • इस पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए।
  • पंजीकरण के बाद आपकोएक रसीद दी जाएगी इसको आपको संभल कर रखनी होगी।
  • पंजीयन के पश्चात्, पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है।

आवश्यक निर्देश

  • MP E Uparjan पर होने वाले किसान पंजीयन में रबी किसान पंजीयन में भूमि किसान के आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक हैं, यदि किसान का आधार कार्ड किसान की भूमि से लिंक नहीं हैं, तो किसान के राजस्व विभाग में संपर्क कर अपने आधार कार्ड को अपनी जमीं से लिंक करवाना होगा तभी किसान का पंजीयन हो पायेगा।

पंजीयन केंद्र कियोस्क के लिए पंजीकरण कैसे करे?

यदि आप आप एक MP ONLINE KIOSK/कॉमन सर्विस सेण्टर/लोकसेवा केंद्र या सायबर कैफ़े संचालक है तो आप MP EUPARJAN PORTAL पर अपना पंजीयन कर समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री हेतु किसान का किसान पंजीयन कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे|

  • संचालक और ऑपरेटर की जानकारी भरकर आधार OTP द्वारा सत्यापन करे|
  • संचालक/ऑपरेटर और Kiosk प्रमाण पत्र/CSC प्रमाण पत्र/LSK प्रमाण पत्र/गुमास्ता प्रमाण पत्र का PDF अपलोड करे |
  • केंद्र का पंजीयन होने के पश्चात केंद्र का सत्यापन जिला खाद्य आपर्ति अधिकारी द्वारा किया जायगा |
  • जब केंद्र का सत्यापन हो जायगा तो केंद्र के मेनेजर के मोबाइल नंबर पर केंद्र का login ID और password भेज दिया जायगा |
  • प्राप्त आई डी और पासवर्ड से ओपेरटर LOGIN करे और किसान का पंजीयन करे
  • समस्या के समाधान हेतु [email protected] पर mail करे

कियोस्क के माध्यम से किसान पंजीयन कैसे करें ? Kiosk kisan panjiyan kaise kare?

आपने किसान पंजीयन के लिए कियोस्क पंजीयन किया गया है और यदि यह स्वीकृत हो जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड प्राप्त होगा। और अब आप किसानों का पंजीयन कर सकेंगे, लेकिन अगर आप किसान पंजीयन कर रहे हैं तो farmer registration process के बारे में जान लें, जिससे आप आसानी से आने वाली समस्याओं को समझ सकेंगे। Kiosk संचालक निम्न स्टेप फॉलो करके किसान पंजीयन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले MP EUparjan की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाये |
  • अब अपने सामने होम पेज पर पंजियन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2024) पर क्लिक करे|
  • फिर किओस्क पंजीयन केंद्र लॉगिन पर क्लिक करे|
  • अब अपना केंद्र चयन कर Login पासवर्ड से Login करे |
  • अब आपके सामने Farmer Registration पेज दिखाई देगा|
  • Farmer Registration पेज में किसान का आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करे |
  • किसान का नाम, किसान के पिता/पति नाम, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, समग्र सदस्य आईडी, लिंग और वर्ग सेलेक्ट करे|
  • Send OTP पर क्लिक करे |
  • किसान के आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा|
  • OTP प्रविष्ट करके Save पर क्लिक करे |
Farmer registration through Kiosk
  • किसान की जानकारी सुरक्षित होने के बाद किसान पंजीयन में किसान की स्वयं की भूमि जोड़ने के लिए फसल भण्डारण स्थल लिखे और जहाँ किसान की भूमि है वह जिला, तहसील, राजस्व ग्राम का चयन करे |
  • अब किसान पंजीयन में किसान की भूमि के खसरे जोड़े|
  • सभी चयनित खसरे सिंचित\असिंचित अनुमानित आवक मात्रा लिखे|
  • अब भूमि की जानकारी जोड़े पर क्लिक करे |
किसान पंजीयन में भूमि जोड़े
  • अब ओपेरटर और किसान सत्यापन स्वीकार करे और Save पर क्लिक करे |
किसान पंजीयन में भूमि जोड़े
  • किसान पंजीयन सुरक्षित करने पर स्क्रीन पर किसान कोड दिखाई देंगे|
  • Print पर क्लिक करे और प्रिंट निकाल कर किसान को दे|
किसान पंजीयन प्रिंट निकालें

मोबाइल से ऑनलाइन किसान पंजीयन कैसे करें? (How to do online farmer registration from mobile?)

यदि किसान स्वयं अपने मोबाइल से किसान पंजीयन करना चाहता हैं तो MP Kisan App के माध्यम से MP E Uparjan Panjiyan कर सकता हैं तो मोबाइल से किसान पंजीयन कैसे करे ? के बारे में जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें|
  • और MP Kisan App Search करे और इसे Install करे|
  • मोबाइल में MP Kisan App खोले|
  • अब ई उपार्जन पंजीयन पर क्लिक करे|
  • ई उपार्जन पंजीयन हेतु खाता सूची पर क्लिक करे |
  • ई-उपार्जन मोबाइल एप में जहां की भूमि हैं वह जिला, तहसील, राजस्व गाँव, और खसरा का चयन कर जमा पर क्लिक करे |
  • अब आपके भूमि खाते के सरे खसरे दिखाई देंगे|
  • खसरों का चयन करे और जमा करे पर क्लिक करे|
  • जानकारी हेतु सहमती प्रदान करे|
  • आधार सत्यापन हेतु आधार नंबर प्रविष्ट करे और जमा करे |
  • अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
  • OTP प्रविष्ट करे और जमा करे |
  • किसान अपनी समग्र आईडी चेक करे और जमा करे |
  • जाति का चयन करे और भण्डारण केंद्र सेलेक्ट करे |
  • फसल विक्रय हेतु 3 दिनंकें चुने |
  • अब जमा करे |
  • जमा करते ही आपकी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक पंजीयन के साथ किसान कोड दिखाई देगा|
  • और आपके मोबाइल पर किसान पंजीयन कोड के साथ SMS प्राप्त होगा|

रबी फसल एमएसपी 2024 / Minimum Support Price List for Rabi Crops

क्रमांकफसल का नाम (Rabi Crop List)रबी फसल एमएसपी 2024 (MSP)
1.2024 गेहूं का समर्थन मूल्य क्या हैं ?₹2755
2.2024 सरसों का समर्थन मूल्य क्या हैं ?₹5650
3.2024 मसूर का समर्थन मूल्य क्या हैं ?₹6425
4.2024 चना समर्थन मूल्य क्या हैं ?₹5440

गेहूं पंजीयन कैसे देखें? या मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देखें? या गेहूँ पंजीयन का किसान कोड कैसे प्राप्त करें?

Kisaan Panjiyan Kaise Nikalen / गेहूं का पंजीयन कैसे देखें?

  • सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ |
  • अब आप WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2024-25 वाली लिंक पर क्लिक करें।
  • किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे ‘ लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर या समग्र आईडी या पंजीयन के वक्त प्राप्त किसान पंजीयन के माध्यम से आप किसान पंजीयन की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इसलिए दिए गए विकप में से किसी एक का चयन करके सम्बंधित क्रमांक दर्ज करें।
  • और किसान की जानकारी सर्च करते ही स्क्रीन पर किसान पंजीयन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • इस फसल पंजीयन की प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।

मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी कब से होगी?

गेहूं खरीदी कब होगी? – कृषि विभाग के अनुसार गेहूं की खरीदी 25 मार्च 2024 से 15 मई 2024 तक होगी। गेहूं खरीदी हेतु किसान के मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें किस तिथि पर मंडियों में अपनी कृषि उपज यानि गेहूँ को बेचना है, की जानकारी दी हुई होगी। उस तिथि को किसान अपनी gehu registration 2024 की पावती दिखाकर अपनी उपज मंडी में बेच सकेंगे।

खरीदी केंद्र पर ख़रीदे गए गेहूं की राशी कैसे और कब मिलेगी?

खरीदी केंद्र पर बेचे गए गेहूं की गेहूं समर्थन मूल्य की राशी विक्रय दिनांक से 7 दिन में किसान पंजीयन में पंजीकृत बैंक खाते जमा हो जाएगी।

आप आपके गेहूं समर्थन मूल्य राशी की जानकारी ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले http://jitpayments.nic.in/Login/Default.aspx लिंक पर क्लिक करे।

अब आपके सामने JIT Portal का होम पेज खुलेगा।

बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे ” या ” कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे ” मेनू में किसान भुगतान की स्थिति क्लिक करे

JIT-Portal

और बैंक खाता नंबर या किसान कोड से भुगतान की जानकारी प्राप्त करे।

2024 में गेहूं का समर्थन मूल्य क्या रहेगा? या गेहूं का क्या भाव है 2024 ?

किसानों के लिए ये प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं कि मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है? अथवा गेहूं की सरकारी रेट क्या है? क्या हैं तो भारत सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2125 /- प्रति क्विंटल हैं। जो कोई किसान सरकारी तौल कांटे पर गेहूं तुलायेगा उसे गेहूं का सरकारी भाव रुपये 2125 /- प्रति क्विंटल के हिसाब से देय होगा।

2024 में गेहूं का बोनस कितना मिलेगा?

मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व में भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए गेहूं की फसल पर समर्थन मूल्य के आलावा बोनस के रूप में प्रति क्विंटल अतिरिक्त राशि देती आई हैं अतः इस वर्ष भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं पर रुपये 200 /- प्रति क्विंटल बोनस देने की सम्भावना हैं। बोनस देने का निर्णय पूर्ण रूप से राज्य शासन पर निर्भर करता हैं कि बोनस कितना और कब देना हैं। यदि इस सम्बन्ध में हमें कोई जानकारी प्राप्त होगी तो इस पोस्ट के माध्यम से जरूर शेयर करेंगे।

रवि उपार्जन वर्ष 2023-24 हेतु किसान पंजीयन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे :-

महत्वपूर्ण लिंक :-

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन पंजीयन की नवीन व्यवस्था

किसानों को फसल बेचने हेतु SMS की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं अब किसान स्वयं स्लॉट बुकिंग कर अपनी पंसद के उपार्जन केन्द्र का चयन और विक्रय हेतु दिनांक तथा समय का चयन कर सकेंगे। स्लॉट बुकिंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

  • दिनांक 23 मार्च 2024 से www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था चालू है।
  • इस लिंक की जानकारी SMS के माध्यम से मोबाईल पर निरंतर प्रेषित की जा रही है।
  • पंजीकृत/सत्यापित कृषक स्वयं के मोबाडल/एमपी ऑनलाईन/सीएससी/ग्राम पंचायत/लोक सेवा केन्द्र/इन्टरनेट कैफे/उपार्जन केन्द्र से स्‍लॉट बुकिंग कर सकेंगे।
  • स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाड़ल पर OTP भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा।
  • कृषक अपनी उपज विक्रय करने हेतु दो पारी में से कोर्ड एक पारी (प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 बजे अथवा दोपहर 2.00 से 6.00 बजे) का स्लॉट चुन सकते हैं।
  • उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा।
  • कृषक द्वारा फसल विक्रय हेतु बुक सलॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी।
  • कृषक द्वारा सलॉट बुकिंग करने के उपरांत उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय की दिनांक की जानकारी का प्रिन्ट निकाला जा सकेगा जिसकी SMS से भी सूचना दी जाएगी।
  • कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी। आंशिक सलॉट बुकिंग/आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा।

F&Q :-

MP Uparjan 2024 से किसान पंजीयन का आधार OTP प्राप्त नहीं हो रहा| क्या करे?

आधार डेटाबेस वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने के कारण OTP प्राप्त नहीं होगा, ऐसी स्तिथि में वर्तमान चालू मोबाइल नंबर आधार केंद्र / पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपडेट कराकर किसान पंजीयन करा सकते हैं|
यदि आधार कार्ड में सही मोबाइल नंबर दर्ज होने पर OTP प्राप्त नहीं होता हैं तो ऐसी स्तिथि में OTP प्राप्त करने के लिए पुनः प्रयास करना होगा | अथवा मोबाइल नेटवर्क बाधित होने पर मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में जाकर प्रयास करना होगा|
OTP प्राप्त ना होने की स्तिथि में बायोमेट्रिक डिवाइस से किसान पंजीयन किया जा सकेगा|

गिरदावरी में दर्ज फसल / रकबा / सिंचित / असिंचित रकबा एवं मौके पर बोई गई फसल रकबा / सिंचित / असिंचित रकबा में अंतर हैं तो क्या करे?

MP Kisan App में दावा आपत्ति के विकल्प का चयन कर सही फसल रकबा / सिंचित / असिंचित रकबा की स्तिथि दर्ज करना होगी|
उक्त सम्बन्ध में पटवारी/ तहसीलदार से संपर्क कर सुधार कराकर किसान पंजीयन कराना होगा|

किसान की मृत्यु हो जाने पर किसान का फसल पंजीयन कैसे होगा?

खातेदार किसान की मृत्यु होने पर वैध वारिस / उत्तराधिकारी के नाम पर भूमि का नामांतरण होने पर ही वारिस के नाम से फसल पंजीयन हो सकेगा|

शामिलाती भू-स्वामी होने पर पंजीयन किस प्रकार किया जायेगा?

शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने-अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोई गई फसल का पंजीयन कराया जा सकेगा|

किसान की भूमि एक से अधिक जिला/ग्राम में होने पर किसान पंजीयन कैसे किया जा सकेगा?

यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में हैं तो पंजीयन में दुसरे ग्राम की फसल के रकबे जोड़े जा सकेंगे|
यदि की किसान की भूमि अन्य जिला में हैं तो किसान को अपनी समग्र सदस्य आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दुसरे जिले में भी किसान पंजीयन करा सकते हैं|

किसान पंजीयन में बैंक खाता की जानकारी नहीं ली जा रही हैं तो किसान को भुगतान किस प्रकार किया जायेगा ?

किसान पंजीयन में किसान का आधार कार्ड नंबर लिया जा रहा हैं उस आधार में लिंक बैंक खाते में किसान को अपनी उपज विक्रय का भुगतान किया जाता हैं| इसके लिए किसान को बैंक खाते में आधार लिंक कराना होगा|

MP Online Kiosk / Common Service Center द्वारा किस प्रकार पंजीयन किया जायेगा?

MP Online Kiosk / Common Service Center द्वारा MP Kisan App को Google Play Store से डाउनलोड कर Kisan Panjiyan किया जायेगा|

सिकमी/बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान के किसान पंजीयन कहाँ किये जायेंगे?

सिकमी/बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के किसान पंजीयन सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC द्वारा संचालित पंजीयन पर केन्द्र पर ही किये जा सकेंगे|

किसान द्वारा दर्ज कराये गए नाम व भू अभिलेख डाटा में दर्ज नाम में अंतर होने पर क्या करना होगा?

किसान द्वारा दर्ज कराया गया नाम आधार से भिन्न हैं तो किसान को आधार केंद्र या पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार में नाम संशोधित कराना होगा| तथा किसान द्वारा दर्ज कराया गया नाम भू अभिलेख से भिन्न हैं तो किसान को राजस्व अधिकारी से संपर्क कर भू अभिलेख में नाम संशोधित कराना होगा| और नाम का मिलान नहीं होने पर किसान पंजीयन नहीं हो पायेगा|

मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देखें?

सबसे पहले एमपी ई उपार्जन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
फिर किसान की जानकारी मेनू पर क्लिक करें|
किसान पंजीयन की जानकारी पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रबी 2024-25 किसान की जानकारी का पेज खुलेगा|
अब जिला चुनें और किसान का मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर कैप्चा कोड प्रविष्ट करें| 
किसान सर्च करें पर क्लिक करें अब आपके सामने किसान की जानकारी दिखाई देगी|
आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं|

गेहूँ का रजिस्ट्रेशन कैसे देखें?

सबसे प्रथम आप इ उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ और WHEET (गेहूं) वाले सेक्शन में रबी 2024-25 वाली लिंक पर क्लिक करें। “किसान कोड से पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे” लिंक पर क्लिक करें। तथा मोबाइल नंबर / समग्र आईडी / किसान कोड से गेहूँ पंजीयन देख सकते हैं।

गेहूँ का पंजीयन कब चालू होगा?

गेहूं का पंजीयन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रबी 2024-25 में गेहूं के किसान पंजीयन 6 फरवरी से शुरू होंगे।

मध्यप्रदेश में गेहूँ की खरीदी कब से होगी? या गेहूँ खरीदी कब होगी?

मध्यप्रदेश में गेहूँ की खरीदी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रबी 2024-25 में 25 मार्च 2024 से शुरु हो जाएगी।

MP में गेहूं का समर्थन मूल्य कितना है? या 2024 में गेहूं का भाव क्या रहेगा?

गेहूं का समर्थन मूल्य 2024-25 में रुपये 2275/- प्रति क्विंटल हैं।

2024 का गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है? या सरकारी गेहूं की रेट क्या है?

2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2275/- प्रति क्विंटल हैं।

2024 में गेहूं का समर्थन मूल्य क्या रहेगा? या मध्यप्रदेश में गेहूं का रेट क्या है?

मध्यप्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2275/- प्रति क्विंटल हैं।

मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी कब शुरू होगी?

MP Euparjan 2024 25 में मध्यप्रदेश में गेहूं की खरीदी 25 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही हैं।

गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचने पर कितने दिन में पैसे किसान के खाते में आते हैं?

मध्यप्रदेश में गेहूं समर्थन मूल्य पर तुलवाने के बाद लगभग 7 दिन में किसान के खाते में पैसे आ जाते हैं।

मेरे किसान पंजीयन में बैंक खाता नंबर(Bank Account Number) गलत हो गया। किसान पंजीयन में बैंक खाता नंबर कैसे सुधार करें?

यदि किसान पंजीयन में बैंक खाता नंबर सुधार करना हैं, तो आपको अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर Bank Account संशोधन फॉर्म भरकर जमा करे। आपका पंजीयन का बैंक अकाउंट नंबर सही कर दिया जायेगा।

गेहूँ खरीदी की लास्ट डेट क्या हैं? या गेहूं खरीद की अंतिम तिथि क्या है?

मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की अंतिम दिनांक 15 मई 2024 हैं।

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में Online wheat registration 2024 की जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Online wheat registration 2024 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Online wheat registration 2024 के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।


अपना पंजीयन कैसे देखें | gehu ka panjiyan 2024 mp | chana panjiyan 2024 mp

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles