Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना-Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) का उद्देश्य स्थानीय उपयुक्त सरकारी अधिकारियों द्वारा अनुमानित फसल की उपज में कमी के कारण किसानों को हुए फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति करना है।
इस योजना में चक्रवाती बारिश के कारण फसल की कटाई के बाद के नुकसान, भारत में बेमौसम वर्षा के कारण होने वाले नुकसान को भी शामिल किया गया है। ताकि कृषक, कृषि व्यवसाय में बने रहते हुए उन्नत तकनीक का उपयोग एवं टिकाऊ-नवीन/अभिनव कृषि हेतु प्रोत्साहित हो।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) में फसल बीमा कैसे कराएं ?
इस प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) में किसान फसल बीमा कराने के लिए अपने नजदीक के किसी भी CSC सेण्टर पर जाकर करा सकते हैं।
और यदि किसान ने किसी भी बैंक से कर्ज(LOAN) यानि किसान क्रेडिट कार्ड बनाया हुआ हैं।
तो किसान बैंक में फसल बीमा करने हेतु आवेदन दे सकता हैं।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) कराने की पात्रता क्या हैं?
अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगानेवाले बटाईदारों और काश्तकारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा आच्छादन प्राप्त करने हेतु पात्र हैं। और योजना सभी कृषकों हेतु स्वेच्छिक की गई हैं। और अल्पकालीन फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा सम्बंधित बैंक द्वारा किया जावेगा।
एवं अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) एवं कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से करवा सकते हैं।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana फसल की देय प्रीमियम क्या हैं?
खरीफ मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन, फसलों हेतु बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम कृषक द्वारा देय हैं। तथा कपास फसल हेतु अधिकतम 5 प्रतिशत प्रीमियम देय हैं। शेष प्रीमियम राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती हैं।
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) में कौन-कौन से दस्तावेज(Documents) लगेंगे?
अऋणी कृषको (Private Fasal Bima) हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है।
- अऋणी कृषको (Private PM Fasal Bima Yojana) के लिए फसल बीमा प्रस्ताव फार्म।
- आधार कार्ड।
- पहचान पत्र- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जैसे – वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, समग्र आईडी।
- भू-अधिकार पुस्तिका।
- बुवाई प्रमाण पत्र पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी।
- (जिसमें भूमि ग्राम का नाम, हल्का खसरा नंबर, फसल का नाम और फसल बोवनी दिनांक अंकित हो।)
Important Date For Kharif Fasal Bima Yojana
खरीफ में Fasal Bima Yojana में फसल का बीमा कराने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2022 हैं।
अतः इच्छुक किसान भाई उक्त तिथि के पहले ही अपने अधिसूचित फसल का बीमा (Crops Insurance) करा सकते हैं।
DOWNLOAD FORMS & CERTIFICATES
Crops Sowing Certificate 2022/फसल बुवाई प्रमाण पत्र 2022
Kharif – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Form- 2022/खरीफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म 2022
Tags: किसान फसल बीमा योजना ऑनलाइन 2022, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट 2022, फसल बीमा लिस्ट 2022, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Form, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म पीडीएफ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PDF Form 2022,
दोस्तों, यहां हमने आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration Process) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे अपनी टिप्पणी सबमिट करें। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट www.nagarcomputers.co.in में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें।
fasal buwai praman patra | buwai praman patra pdf