रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (RCMS): MP Government Portal

RCMS परिचय

रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम (RCMS) मध्यप्रदेश शासन की एक वेब आधारित ई-गवर्नेंस पहल है। यह पोर्टल राजस्व विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी राजस्व न्यायालय को पूर्णता ऑनलाइन किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक/अधिवक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। तथा आवेदक की स्थिति, वाद सूची तथा आदेश की प्रति पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है।

आवेदन की प्रक्रिया व RCMS Portal के बारे जानकारी

सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र पर www.rcms.in.gov.in लिखकर एंटर करें। एंटर करते ही नीचे दर्शित पोस्ट प्रदर्शित होगा।

रेवेन्यू केस लॉगइन बटन (Revenue Case Login Button)

रेवेन्यू केस लॉगइन बटन पर क्लिक करते ही लॉगइन फॉर्म प्रदर्शित होगा जिसके द्वारा विभाग के अधिकृत यूजेस पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।

राजस्व मंडल लॉगइन (Revenue board login)

राजस्व मंडल लॉगइन के अधिकृत यूजर इस बटन पर क्लिक कर दिए हुए यूजर आईडी तथा पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।

भू नक्शा मध्य प्रदेश डाउनलोड करें

RCMS पोर्टल के माध्यम से आवेदन (Application through RCMS portal)

आवेदन ऑप्शन में उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से प्रदेश के किसी भी राजस्व न्यायालय में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन पूर्ण होते ही पोर्टल के माध्यम से पावती जनरेटर होगी। जिसपर लिखे आवेदन क्रमांक के माध्यम से आवेदन की स्तिथि देखी जा सकती हैं।

साथ ही आवेदन की स्तिथि SMS के माध्यम से आवेदक/अनावेदक और अधिवक्ता को समय समय पर पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

यदि आवेदक द्वारा आवेदन में ईमेल आईडी दिया हैं तो आदेश कि प्रति पोर्टल के माध्यम से आवेदक की ईमेल पर भेजी जाएगी।

नामांतरण (Conversion)

तहसील/नजूल न्यायालय में यदि भूमि के लिए नामांतरण हेतु आवेदन करना हो तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर दिए गए फार्म में निर्देश अनुसार चाही गई जानकारी भरकर आवेदन किया जा सकता है।

बंटवारा (Partition)

भूमि के बंटवारे हेतु आवेदन किया जा सकता है इस पर क्लिक करते ही बंटवारे के लिए आवेदन हेतु फार्म प्रदर्शित होगा जिस पर निर्देशानुसार जानकारी भरकर बंटवारे हेतु आवेदन किया जा सकता है।

व्यपवर्तन की सूचना (Notice of diversion)

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको इस विभाग के अन्य पोर्टल www.mpbhulekh.gov.in पर ले जाया जाएगा।

इस पोर्टल पर उपलब्ध निर्देशानुसार आप भूमि के व्यपवर्तन के लिए उपखंड न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं।

भू-आवंटन (Land allocation)

शासकीय भूमि के आवंटन हेतु कलेक्टर न्यायालय में आवेदन किया जा सकता है।

आवासीय पट्टे (Residential lease)

शासकीय भूमि पर पट्टे हेतु राजस्व न्यायालय में आवेदन किया जा सकता है।

राहत(RBC-6(4)) (Relief (RBC-6 (4)))

राजस्व पुस्तक परिपत्र RBC-6(4) के अधीन जनहानि हेतु राहत राशि के लिए तहसील न्यायालय में आवेदन किया जा सकता है।

बीपीएल आवेदन (Bpl application)

बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने हेतु खंड अधिकारी के न्यायालय में आवेदन किया जा सकता है।

अन्य प्रकार के आवेदन (Other types of application)

सीमांकन, रास्ता विवाद, अतिक्रमण, वृक्ष काटने की अनुमति, अपील एवं अन्य प्रकार के विषय हेतु तहसील, उपखंड, कलेक्टर न्यायालय में आवेदन किया जा सकता है।

अपना आवेदन पूर्ण करें (Complete your application)

नामांतरण/बंटवारा/भू आवंटन आरबीसी 6(4) के आवेदनों में यदि आवेदक द्वारा प्रारूप अपलोड नहीं किया गया है।

तो वह आवेदन पूर्ण नहीं माने जाएंगे और रिडर लॉगिन पर तब तक नहीं प्रदर्शित होंगे जब तक प्रारूप अपलोड नहीं किया जाता।

अतः अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने हेतु हस्ताक्षर किए हुए प्रारूप को अपलोड करने हेतु यहां क्लिक करें।

तथा प्रारूप पर प्रदर्शित आवेदन क्रमांक तथा आवेदक का रजिस्टर मोबाइल नंबर लिख प्रारूप पुनः जनरेट किया जा सकता है

और हस्ताक्षर किया हुआ प्रारूप अपलोड कर आवेदन को पूर्ण किया जा सकता है।

अपलोड करते ही आवेदन की प्रति प्राप्त होगी।

Digitally Signed B1 / Khasra NaKal Download Online

इश्तिहार सूचना (Advertisement information)

राजस्व न्यायालयों द्वारा सभी प्रकरणों में जारी इश्तिहार की प्रति इस ऑप्शन के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती हैं।

इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदन सबंधित न्यायलय को किया जा सकता हैं।

इश्तिहार सूचना पर क्लिक करे। क्लिक करते ही निचे दर्शित पृष्ठ प्रदर्शित होगा।

RCMS Portal

इश्तिहार को नामवार या इश्तिहार जारी दिनांकवार सर्च किया जा सकता है |

जिले, तहसील या ग्रामवार सर्च करने हेतु जिलावार को चुने चुनते ही जिले, तहसील, ग्राम की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।

यहाँ से जिस भी जिले, तहसील, ग्राम के इश्तिहार देखना चाहते हैं। उसका चयन कर देखें बटन क्लिक करे। क्लिक करते ही सूचि प्रदर्शित होने लगेगी।

जिला, तहसील, ग्राम का चयन करना आवश्यक नहीं हैं।

किसी भी एक का चयन करने पर उस से सबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी।

इश्तिहार डाउनलोड (Commercial download)

इस ऑप्शन के माध्यम से इश्तिहार डाउनलोड किया जा सकता है |

आपत्ति अपलोड करे (Upload objections)

यदि उस इश्तिहार के विरुद्ध कोई आपत्ति है। तो आपत्ति अपलोड करे लिंक पर क्लिक करके आपत्ति अपलोड की जा सकती है

आपत्ति अपलोड करे लिंक पर क्लिक करे। लिंक पर क्लिक करते ही फॉर्म प्रदर्शित होगा।

फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर सबिमट करे| सबमिट करते ही आपत्ति दर्ज कर ली जाएगी।

आपत्ति करता को आगे की कार्रवाई के लिए सभी दस्तावेजों के साथ सात दिवस के भीतर संबंधित न्यायालय में उपस्थित होना होगा

अन्यथा आपत्ति निरस्त कर दी।

RCMS MPOnline पर भूमि रिकॉर्ड की सेवा

सार्वजनिक वाद सूची (Public suit list)

इस ऑप्शन के माध्यम से प्रकरण में लगी आगामी पेशी दिनांक देखी जा सकती हैं।

RCMS Online Portal

न्यायालय की आगामी व सूची देखने के लिए जिला चुनें, न्यायालय का प्रकार चुने।

न्यायालय चुने न्यायालय चुनते ही न्यायालय में लगी आगामी पेशी दिनांक ‘सुनवाई की तारीख’ में प्रदर्शित होने लगेंगे।

‘दिनांक का चयन करें’ बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही विवरण प्रदर्शित होने लगेगा।

आदेश डाउनलोड (Order download)

न्यायालय द्वारा आदेश किए गए प्रकरण के आदेश की प्रति पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है।

आदेश की प्रति डाउनलोड करने हेतु आदेश डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

RCMS Order download

आधी डाउनलोड करने हेतु जिला चुने, न्यायालय का प्रकार चुने, उसके आधार पर न्यायालय चुने।

आदेश को दो प्रकार से सर्च किया जा सकता है।

केस/मामला क्रमांक वार और आदेश दिनांक वार दोनों में से किसी एक के आधार पर सर्च कर सकते हैं।

किसी भी एक का चयन कर चाही गई जानकारी भरें और देखें बटन पर क्लिक करें।

देखें बटन पर क्लिक करते ही आदेश हो चुके प्रकरण की जानकारी प्रदर्शित होगी।

डाउनलोड पर क्लिक करें आदेश की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

सर्च (Search)

आवेदन प्रकरण से जुड़ी जानकारी इस ऑप्शन के माध्यम से देखी जा सकती है।

प्रकरण विवरण (Case Description)

राजस्व न्यायालयों में प्रचलित प्रकरण की जानकारी तथा उनकी वर्तमान स्थिति जैसे की अब तक की गई कार्यवाही का विवरण, आगामी पेशी की दिनांक, यदि आदेश हो चुका हो तो आदेश की प्रति इस ऑप्शन के माध्यम से देखी जा सकती हैं। प्रकरण की जानकारी खसरे वार भी देखी जा सकती है।

प्रकरण खोजें का चयन कर जिला चुनें, न्यायालय का प्रकार चुनें, न्यायालय चुने नीचे दर्शित ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन के माध्यम से प्रकरण का विवरण देखा जा सकता है।

RCMS Case Description

अधिक जानकारी हेतु प्रकरण क्रमांक पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही पूर्ण विवरण प्रदर्शित होगा।

खसरा वार विवरण (Measles wise details)

इस ऑप्शन के माध्यम से ग्राम के खसरे वार यह जानकारी देखी जा सकती है कि खसरे पर कोई प्रकरण प्रचलित है अथवा नहीं।

यदि प्रकरण प्रचलित होगा तो प्रकरण से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी।

Measles wise details

आवेदन की वर्तमान स्थिति (Current application status)

इस ऑप्शन के माध्यम से आवेदन क्रमांक, रजिस्ट्री क्रमांक तथा लोक सेवा आईडी के माध्यम से आवेदन/प्रकरण की वर्तमान स्थिति देखी जा सकती है।

आवेदन क्रमांक / लोकसेवा आईडी तथा रजिस्ट्री नंबर लिख कर सबमिट कर विवरण देखा जा सकता है।

आर. ओ. आर. (R. O. R.)

संपदा पोर्टल से प्राप्त नामंत्रण हेतु प्राप्त प्रकरणों की जानकारी रिकॉर्ड ऑफ राइट्स(record of rights)(ROR) के माध्यम से देख सकते है।

District, tahsil, sub-area, patwari halka, village चुनकर देखे बटन क्लिक करें।

भूमि विवाद की जानकारी(EODB) (Land Dispute Information (EODB))

RCMS पोर्टल पर प्रक्रियाधीन नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों की जानकारी खसरा बार देखी जा सकती है।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम (Public service guarantee act)

इस लिंक के माध्यम से “लोक सेवा गारंटी अधिनियम” डाउनलोड किया जा सकता है जहां से लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले सभी प प्रकरणों की समय सीमा की जानकारी देखी जा सकती है।

संपर्क (contact)

पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्या हेतु ईमेल तथा टिकट के माध्यम से तकनीकी टीम से संपर्क करने हेतु ईमेल आईडी तथा टिकट जनरेट करने हेतु लिंक दी गई है।


Tags:

mp online, mp land record, rcms new registration, rcms khasra, rcms mponline login, rcms website, https //rcms.mponline.gov.in login

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles