Mini ATM/Money Transfer/Aeps Cash Withdrawal/Deposits
दोस्तों क्या आप किसी भी प्रकार की शॉप का संचालन करते हैं? जैसे किराना / जनरल स्टोर / ग्राहक सेवा केंद्र आदि, तो आपको समस्या होती होगी कि ग्राहक के पास नकद राशि नहीं होने पर वह उधार देने की बात करता हैं। इस समस्या के हल के लिए आप Roinet Retailer Registration करके ऐसे ग्राहकों से बैंक खाते से राशि निकाल सकते हैं जिससे आपको उधार की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा साथ ही आपको अपने बैंक खाते में नकदी जमा करने से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसके साथ ही आपको कमीशन भी मिलेगा।
Roinet New Registration करने पर Roinet CSP में आपको बहुत सी लाभ प्रदान करने वाली सेवाएँ मिलेंगी जो आपकी शॉप को एक बैंक के सामान बना देगी। तो आइये हम Roinet Solution Pvt Ltd की सेवाओं के बारे में जाने। Roinet CSP के बारे जानने के लिए इस Article को अंत तक पढ़े।
यह भी पढ़े :-
- ClixSense Review: मैंने ClixSense से ₹1,00,000 कैसे कमाए?
- Make Money at Home Online in these Five ways
- Paytm Service Agent कैसे बनें और पैसे कैसे कमाएं (रु. 50,000/माह तक)
- Google Task Mate से पैसे कैसे कमाएँ?
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 तरीके, भारत में (बिना घोटाले, बिना निवेश)
Roinet Xpresso के बारे में
यहाँ ROINET Solution Pvt Ltd (ROINET), “ROINET ग्राहक सेवा केंद्र (CSP)” की छत्रछाया में एक गुलदस्ता पेश कर रहा है
सीएसपी के आसपास के निवासियों के लिए सेवाएं। ROINET “ROINET’s XPRESSO” नामक कई सेवा मंच प्रदान करता है
- YES BANK Business Correspondent Services ( BC Agency)
- AEPS enabled Multi-Bank Banking Services;
- Multi-Bank MONEY TRANSFER ;
- Bharat Bill Payment System(BBPS)
- UTI’s Online PAN CARD enrolling services; RELIGARE Micro HEALTH Insurance
- TRAVEL SERVICES ( Hotels & Ticketing –Bus & Air );
- RECHARGES (Mobile, DTH TV, Data Card); BILL PAY ( Post-paid Telecom Bills, Electricity Bill, Gas Bill,
- Insurance premium etc); MPOS (Debit & Credit Cards) & m-ATM( Debit Cards) , Quick Cilver, CMS
- service, AHA Taxi booking
ROINET एक प्रौद्योगिकी संचालित वित्तीय सेवा कंपनी( financial services company ) है, जिसे निचले भाग में, जहाँ बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं( financial services ) का आभाव हैं, वहां बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं( financial services ) को आसानी से पहचाने की दृष्टि से पांच वर्ष पहले समीर माथुर के द्वारा स्तापित किया गया। जिनका मुख्य उद्देश्य “सामाजिक पूंजी से वित्तीय पूंजी का निर्माण करना“
तब से, कई अन्य corporate honchos साझा मूल्यों और सामान्य उद्देश्य के साथ उनके साथ जुड़ गए हैं। ROINET आज फिनटेक क्षेत्र में एक मजबूत ताकत है और कई बड़े राष्ट्रीय वाणिज्यिक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा इस पर भरोसा किया गया है। एक मजबूत प्रौद्योगिकी मंच पर सवार होकर, यह भारत की सबसे बड़ी, सबसे भरोसेमंद, ग्रामीण केंद्रित वित्तीय सेवा कंपनी बनाने की राह पर है। कंपनी ने पहले ही ग्राहक सेवा खुदरा बिंदुओं (customer service retail points (CSP)) का एक मजबूत अखिल भारतीय नेटवर्क तैयार कर लिया है।
और आज देश में 1.35लाख से अधिक Roinet ग्राहक सेवा केंद्र (Roinet Customer Service Point) स्थित हैं।
दोस्तों हम Roinet CSP Registraition करने से पहले roinet solution private limited की सभी सेवाओं के बारे में अच्छे से जान लें।
हम क्या करते हैं? (What We Do?)
1. डिजिटल बैंकिंग (DIGITAL BANKING)
1.1 आधार सक्षम बैंकिंग(Aadhar enabled banking) – Roinet Xpresso Aadhar enabled banking में वर्तमान में तीन बैंकों की Aadhar enabled banking Service Active हैं – Yesbank Aeps / ICICI Bank Aeps / NSDL Bank Aeps, जिनका प्रयोग कर आप बिना किसी शुल्क के ग्राहक के किसी भी बैंक के खाते से 10,000 रुपये तक की धनराशी निकासी कर सकते हैं।
इसके साथ roinet csp में Yes Bank Aadharpay Aeps Service का प्रयोग करके ग्राहक के किसी भी बैंक खाते से मामूली से शुल्क पर 10,000 रुपये से अधिक धनराशी निकाल सकते हैं।
1.2 नकद जमा – नकद निकालना(Cash In-Cash Out) – Roinet Xpresso Bill Shop में आप Aeps Services से वर्तमान में दो बैंकों (ICICI Bank / NSDL Bank) में नकद धनराशी जमा भी कर सकते हैं। और जमा पर भी आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा। इसके साथ ही आप YesBank UPI CashWithdraw का उपयोग जार ग्राहक की 1000 रुपये तक की राशी YesBank UPI QR Code के माध्यम से भी निकाल सकते हे जिस पर आपको कमीशन प्राप्त होगा।
1.3 Mini-ATM – Roinet CSP में Roinet Micro ATM की सुविधा भी उपलब्ध हैं जिसका प्रयोग कर आप ग्राहक के Bank Debit Cards / Credit Cards से भी रुपये Withdrawal कर सकते हैं, जिस आपको अच्चा कमीशन प्राप्त होगा. साथ ही आपको Roinet Mini ATM के लिए केवल एक ही बार राशी भुगतान(One Time Payment) करनी होगी, उसके बाद कोई मासिक चार्ज नहीं हैं।
1.4 NSDL Account Opening – Roinet CSP में आप NSDL के Business Correspondent लेकर NSDL Bank, Axis Bank Saving Account, Fincare Account Open के Account Open कर सकते हैं। व खातों लेनदेन कर कमाई कर सकते हैं।
1.5 EMI/Credit Card Opening – Roinet ID लेने के बाद आप Bajaj EMI Card, RBL Credit Apply व अन्य क्रेडिट कार्ड अप्लाई सकते हैं|
2. बीमा (INSURANCE)
2.1 Buy / renew insurance Life, Asset, Health – Xpresso Bill Shop से बीमा खरीद सकते हे साथ ही सभी प्रकार की बीमा पालिसी की प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं.
3. DOORSTEP BANKING
3.1 घर बैठे कैश डिलीवरी (Cash delivery at home) – Roinet Solution Pvt Ltd द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया से जिससे आप वृद्ध और असहाय लोगों को उनके घर पर ही सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं.
3.2 शासकीय सेवाएं (Government services) – Roinet CSP में बहुत सी शासकीय सेवाएँ जिनका उपयोग कर आप कमाई कर सकते हैं.
4. उपयोगिताएँ और यात्रा सेवाएँ (UTILITIES AND TRAVEL SERVICES)
4.1 Bill pay – Roinet BBPS service में आप Mobile Postpaid, Electricity Bills, LPG Gas, Landline Bill, Brodband postpaid, Loan Repayment, Fastag, Life Insurance, Water Bills का भुगतान कर सकते हैं.
4.2 मोबाइल/DTH रिचार्ज सेवाएं (Mobile / DTH Recharge Services) :- Roinet Services में सभी ऑपरेटर्स के मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज उपलब्ध हैं। जिससे आप अपने ग्राहकों को रिचार्ज सेवा प्रदान कर कमाई में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
4.3 Coupons – Roinet API Partners कूपन ( Coupons ) खरीदकर अच्चा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
4.4 Railway/Bus/Taxi booking – Roinet CSP Retailer id से आप Train Ticket और Bus/Taxi Booking कर सकते हैं।
4.5 Airline Services – Roinet csp से हवाई जहाज टिकेट बुकिंग (Aeroplane Ticket Booking) कर सकते हैं।
5. उधार/LENDING (CURRENTLY UNDER PILOT)
5.1 सीएसपी के लिए कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए तत्काल डिजिटल क्रेडिट (Instant digital credit for working capital needs for CSPs) – Roinet CSP ID लेने पर आप अपने लिए कार्यशील पूँजी हेतु लोन आवेदन कर सकते हैं।
6. धन हस्तांतरण सेवा (REMITTANCE SERVICES / ROINET MONEY TRANSFER SERVICES )
6.1 Domestic remittance / International inwards remittance – वर्तमान में Roinet Money Transfer में तीन बैंकों की मनी ट्रान्सफर सुविधा उपलब्ध हैं। जिससे आप आसानी से ग्राहक से साधारण से शुल्क पर पैसे कही भी किसी भी बैंक खाते में भेज सकते हैं।
7. Roinet Xpresso CSP की अन्य लाभकारी योजनाएं
7.1 Pre-paid cards – Pre-paid cards एक Digital ATM ही होता हैं। आप ग्राहकों को Pre-paid Card बनाकर Pre-paid Card में पेमेंट लोड (payment load) कर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. इन Pre-paid Card का उपयोग कर ग्राहक ऑनलाइन खरीदी या e-commerce वेबसाइट पर पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होती हैं।
7.2 Credit Card Payment – Xpresso Roinet CSP से आप सभी बैंकों के Credit Card Payment कर सकते हैं।
7.3 Amazon Store – Roinet Amazon Store पर रजिस्टर करके आप Amazon Store से ग्राहकों को बेच कर एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
7.4 IFFCO BAZAR – Expresso Roinet ID लेने पर आप देश की उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी से किसान ग्राहकों के लिए खाद, बीज, कीटनाशक, जैविक उत्पाद आदि वस्तुएँ आर्डर करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।
7.5 Apply ITR/GST – Roinet Solution pvt ltd से आप Income Tax Return व GST Return भर सकते हो।
7.6 Roinet से आप Demat account open करके स्टॉक व्यापर कर सकते हैं।
7.7 Pan Card – Roinet Xpresso Bill Shop से आप UTI Portal से Pan Card Apply कर सकते हैं।
Roinet Xpresso CSP के फायदे
दोस्तों Roinet Solutions पोर्टल के वेसे तो बहुत से फायदे हे गिनना बहुत मुश्किल है
फिर भी हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदे बता रहे हैं –
- एक ही पोर्टल के अंतर्गत तीन बैंकों की AEPS Services मिलती हैं।
- AEPS से 10,000 रुपये से अधिक राशी खाते से निकलने की सुविधा उपलब्ध
- AEPS से खाते में राशी जमा की सुविधा उपलब्ध
- बैंक अकाउंट खोलने (Roinet Account Opening) की सुविधा भी उपलब्ध हैं
- Roinet Micro ATM से पैसे निकलने की सुविधा उपलब्ध
- रेलवे / बस टिकट बुकिंग सुविधा
- UPI Cash Withdrawal सुविधा
- Pre Paid Cards बनाने व reload करना
- Cash management System से कैश व्यवस्था
- क्रेडिटकार्ड पेमेंट सुविधा
- अमेज़न स्टोर से सुविधा
- UTI से Pan Card बनाने की सुविधा
- सभी Services पर आकर्षक कमीशन
Roinet Aeps Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
आपको Roinet Aeps Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- Aadhaar Card (Scanned at 300 dpi)
- Pan Card (Scanned at 300 dpi)
- Bank Passbook / Cancel Cheque (Scanned at 300 dpi)
- Educational Qualification Certificate (Scanned at 300 dpi)
Roinet Retailer Registration Process
Roinet csp apply online – दोस्तों! यदि आप Roinet CSP Retailer बनना चाहते है तो आप नीचे दिए गए UPI QR Code को स्कैन करके Roinet Xpresso CSP Retailer ID हेतु 499/- रुपये भुगतान करके UTR/transaction Number नोट करले और Roinet Solution Application Form ऑनलाइन भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमारे नंबर पर WhatsApp करे। WhatsApp Number – +91 9179293318
[Roinet Solution Application Form]
Helpline Number
Roinet Customer Care Number – 0124-4154700, 0124-4154700
E-Mail Address – [email protected]
>> Conclusion <<
इस पोस्ट में Roinet Retailer Registration की जानकारी दी गई हैं, जो भारत वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Roinet Retailer Registration से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !
अगर आपको Roinet Retailer Registration के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको Roinet Retailer Registration से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।