Biometric se Kisan Panjiyan| बायोमेट्रिक सत्यापन से किसान पंजीयन

बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ किसान पंजीकरण कैसे करें ?

Biometric se Kisan Panjiyan – नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को लाभान्वित करने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से फसलों का पंजीकरण करवाती है। इस किसान पंजीकरण के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश के किसानों के गेहूं, चना, मसूर, सरसों का पंजीकरण करती है। तथा कृषक पंजीयन के सत्यापन के बाद सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर इन फसलों की खरीद की जाती है। रवि उपार्जन वर्ष 2023 24 के लिए कृषक पंजीयन 6 फरवरी 2023 से प्रारंभ हो चुका है। कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है।

Read Also :-

मध्य प्रदेश सरकार ने रबी उपार्जन वर्ष 2023 में किसान पंजीयन हेतु कुछ परिवर्तन किये हैं जो इस प्रकार हैं –

01. किसान का सत्यापन आधार कार्ड ओटीपी या बायोमैट्रिक से होगा।

02. किसान को पंजीयन के लिए बैंक पासबुक की जानकारी भी देनी होगी क्योंकि किसान के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में फसल का भुगतान किया जाएगा। यदि किसी कारणवश भुगतान नहीं होता है तो किसान को बैंक खाता संख्या के माध्यम से समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

03. किसान को फसल उपार्जन केंद्र पर ले जाने के लिए SMS नहीं दिया जाएगा क्योंकि अब किसान को अपनी फसल लेने के लिए खुद ही ऑनलाइन स्लॉट बुक कराना होगा।

बायोमेट्रिक सत्यापन से ई उपार्जन किसान पंजीयन कैसे करे?

बायोमेट्रिक आधार सत्यापन द्वारा ई उपार्जन पंजीयन करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में बायोमेट्रिक सत्यापन हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस के सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे और किसान का आधार सत्यापन हेतु सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल करना होगा|

Biometric Verification Software कैसे और कहाँ से download करे?

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सॉफ्टवेयर और Biometric Device Driver/RD Service डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले अपने ID & Password से MP EUparjan 2023 में Login करे|
  • Login के बाद आपको Matra और Startek Biometric Device Setup Downlod Link दिखाई देगी|
  • बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर डाउनलोड लिंक
  • इसमें से आपके पास जो भी डिवाइस उपलब्ध से उसे डाउनलोड कर ले|
  • यदि आपके पास Mantra या Startek दोनों के आलावा कोई अन्य डिवाइस हैं तो आपको इनमे से कोई एक डिवाइस लेनी होगी अन्यथा आपक किसान का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे|
  • यदि आपके पास डिवाइस पहले से उपलब्ध हैं तो उसका setup डाउनलोड करले|

Biometric RD Service Software कहाँ से और कैसे Install करे?

Mantra Biometric Fingerprint Devices Official Website

Startek Biometric Fingerprint Devices Official Website

Biometric Verification Software कैसे Install करे?

Biometric Fingerprint Devices फोल्डर को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Downloaded Biometric Software अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल करे|
  • इंस्टाल होने के बाद Biometric Application Form ओपन होगा और आपकी सभी प्रोग्राम लिस्ट में Mantra_BioMetric दिखाई देगा।
  • Login Page दिखाई देगा|
bio login kisan panjiyan
bio login kisan panjiyan
  • ID Password से Login करे|
  • Biometric Login होने के बाद किसान का Aadhaar Card Number प्रविष्ट करे|
  • Verify पर क्लिक करे और Biometric device पर किसान का फिंगर स्कैन करे|
MP E Uparjan Biometric Finger Print Biometric Verification Page
MP E Uparjan Biometric Finger Print Biometric Verification Page
  • सफल Aadhaar Verification होने पर किसान की सारी जानकारी दिखाई देगी|
  • अब किसान का आधार सत्यापन हो गया हैं इसलिए अब MP E Uparjan 2023 में Login करे
  • नया किसान पंजीयन पर क्लिक करे|
  • किसान का Aadhaar Number प्रविष्ट करे|
  • किसान का Aadhaar Number प्रविष्ट करने पर किसान का नाम, किसान के पिता पति का नाम और लिंग (Male/Female) दिखाई देंगे|
  • अब किसान का मोबाइल नंबर, समग्र सदस्य आईडी और वर्ग प्रविष्ट करे|
  • अब Save पर क्लिक करे|
  • किसान की भूमि खसरा जोड़े और पंजीयन सुरक्षित कर किसान पंजीयन की प्रिंटआउट निकल ले|

Biometric Device कहाँ से खरीदें?

अगर आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बायोमेट्रिक डिवाइस खरीद सकते हैं।

किसान का आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करके वेरीफाई पर क्लिक करने पर Error आ रहा हैं क्या करे?

MP E Uparjan पर किसान का पंजीयन करने पर यदि किसान के आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो किसान का आधार सत्यापन बायोमैट्रिक से कराना होगा। किसान के आधार फिंगरप्रिंट को बायोमेट्रिक से सत्यापित करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर त्रुटि संदेश दिखाई देता है, तो चिंता न करें, आपके बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेटअप में कोई समस्या नहीं है, बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

  • सबसे पहले अपने System में Start Button पर click करे|
  • Search Option में “Services” खोजे| और नीचे दिखाए चित्र अनुसार Services पर क्लिक करे|
  • Services Window Open होने पर आप आपके पास Mantra Biometric Device हैं तो Mantra के आलावा सभी डिवाइस की RD Service Stop कर दे|
Stop RD Service
  • और ध्यान दे कि Mantra Device की RD Service Stop ना करे|
  • अब आप किसान का Biometric Verification App में आधार कार्ड नंबर डालकर Verify पर क्लिक करे किसान का आधार वेरीफाई हो जायेगा|

>> Conclusion <<

तो इस तरह से आप Biometric se Kisan Panjiyan Process जान गए होंगे। मध्य प्रदेश वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। अगर आपको Biometric se Kisan Panjiyan के सम्बन्ध में कोई चीज़ समझ में नहीं आरी हो या आप कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

अगर आपको Rabi Mp E Uparjan 2023 Me Finger Print Se Kisan Panjiyan के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को।

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles