Shiksha Portal Students Mapping : शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग करें

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग कैसे करें?

मध्यप्रदेश Shiksha Portal Students Mapping की प्रक्रिया को सरल करते हुए शिक्षा पोर्टल को अपडेट किया गया है। शिक्षक अब अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से शिक्षा पोर्टल पर लॉग इन कर मैपिंग फीडिंग आसानी से कर सकते हैं। जबकि पिछली प्रक्रिया की बात करें तो संकुल या बीआरसी के आईडी पासवर्ड के जरिए ही काम होता था।

अब शिक्षक मध्यप्रदेश समग्र पोर्टल पर लॉगइन कर बड़ी आसानी से मैपिंग कर सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा एजुकेशन पोर्टल में कुछ नए अपडेट किए गए हैं। पहले केवल पैकेज या बीआरसी के लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता था, लेकिन अब शिक्षक अपने उपयोगकर्ता आईडी के माध्यम से छात्रों की जानकारी दर्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की मैपिंग फीडिंग अनिवार्य है, जिसमें बच्चों के बारे में सारी जानकारी मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल पर है, जिसका नाम Integrated Student Tracking and Management System है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही हितग्राही को मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा पोर्टल पर जानकारी फीड की जाती है, जिससे सरकार की कार्यप्रणाली सिद्ध होती है।

शिक्षा पोर्टल में छात्रों से संबंधित सभी जानकारी रखी जाती है। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं का लाभ जिन छात्रों को मिल रहा है या नहीं उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि एजुकेशन पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें।

Key features of Shiksha Portal Students Mapping

आर्टिकलShiksha Portal Students Mapping
विभागMP शिक्षा विभाग
Shiksha Portal Students Mapping ModeOnline
ऑफिसियल वेबसाइटshikshaportal.mp.gov.in

समग्र शिक्षा पोर्टल क्या है?

मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए समग्र शिक्षा पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सभी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का रिकॉर्ड रखा जाता है और छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं की पूरी जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा रखी जाती है। इसके साथ ही नया सत्र शुरू होते ही स्कूल की जिम्मेदारी है कि बच्चों का रिकॉर्ड समग्र शिक्षा पोर्टल पर फीड किया जाएगा।

मैपिंग का काम उस स्कूल का होता है, जिसमें छात्रा पढ़ती है। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का डाटा तैयार कर पोर्टल में फीड किया जाता है। मैपिंग प्रक्रिया हर नए सत्र के साथ की जाती है।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कक्षा के छात्रों के लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति शुरू की जाती है। जिसमें योजना से संबंधित सभी विवरण समग्र पोर्टल में रहता है। तथा समग्र पोर्टल के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि पात्र छात्र को योजना का लाभ दिया जा रहा है या नहीं।

शिक्षा पोर्टल पर बच्चों की मैपिंग कैसे करें?

पिछले सत्र में आप शिक्षकों के पास लॉगिन आईडी नहीं थी और आप बीआरसी की लॉगिन आईडी से लॉगिन करते थे। हर साल नए शैक्षणिक सत्र के हिसाब से छात्रों से जुड़ी जानकारी दर्ज की जाती है। जिन छात्रों ने पहली कक्षा में प्रवेश लिया है या जिन्होंने पिछले स्कूल को छोड़ दिया है और नए स्कूल में प्रवेश लिया है, उनके लिए मैपिंग फीड की जाती है।

इस बार 2023-24 का शिक्षा सत्र शुरू किया गया है। जिसमें शिक्षक अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का मानचित्रण करेंगे। एजुकेशन पोर्टल पर मैपिंग प्रक्रिया को सरल करते हुए पोर्टल को अपडेट किया गया है जिसे समझने में आपको थोड़ा समय लगेगा। एजुकेशन पोर्टल में सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षकों की मैपिंग करनी होगी। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको एजुकेशन पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देंगे।

MP Shiksha Portal Mapping Process

एमपी शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकगणों के लिए मेपिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। स्कूल द्वारा सभी शालाओं के शिक्षकों को मैपिंग फीड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिए गए हैं। आप कैसे ऑनलाइन मैपिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। या शिक्षा पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंकhttp://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspxपर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा आपको होम पेज में “Guest” के सामने एक तीर(Arrow) दिया होगा उस Arrow पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा 
  • जिसमें आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालना है।
  • शिक्षक अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया जाएगा, उस कैप्चा कोड को भी दर्ज करें और ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज खुलेगा, आपको पेज के ऊपर मेन मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे, आपको “Admission Management” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद नए पेज में आपको “Admission Management” में “New Admission” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में आपको शैक्षणिक वर्ष और छात्र की समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
  • नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिया जाएगा, उसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप “Show Student Detail” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर आ जाएंगे। जिसमें छात्र से संबंधित जानकारी दर्ज की जाती है जैसे शिक्षा स्तर वर्ष, छात्र का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, DISE कोड दर्ज किया जाएगा।
  • इसके बाद “SHOW SCHOOL DETAIL” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे, आपको नए स्कूल में उस कक्षा का चयन करना होगा जिसमें छात्र की मैपिंग करना है। नई कक्षा दर्ज करें, पिछली कक्षा में प्रतिशत, पंजीकरण संख्या। नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें। और “Admit Student in School” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर संदेश मिलेगा कि छात्र की स्कूल में सफलतापूर्वक मैपिंग कर ली गई है।
  • इस तरह आप बड़ी आसानी से स्टूडेंट्स की मैपिंग कर सकते हैं।

Shiksha Portal Students Mapping से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

समग्र शिक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in है।

क्या मोबाइल से शिक्षा पोर्टल में मैपिंग की जा सकती है?

जी हां, आप मोबाइल के जरिए भी मैपिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसका लिंक मोबाइल में जल्दी नहीं खुलता है, अगर आप बड़ी स्क्रीन का चुनाव करते हैं तो यह आपके बहुत काम आएगा।

शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की मैपिंग क्यों की जाती है?

मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थियों का रिकॉर्ड शिक्षा पोर्टल में रखा गया है। जिसमें सरकार के पास छात्रों की संख्या और उनसे सभी विवरण हैं, ताकि यदि कोई योजना चलाई जाती है, तो पात्र छात्रों को लाभ मिल सके।

मैपिंग का कार्य किसके द्वारा किया जाता है ?

मेपिंग का कार्य शाला के शिक्षक द्वारा किया जाता है।

क्या सरकारी और प्राइवेट में पढ़ने वाले छात्रों की दोनों की मैपिंग की जाती है ?

जी हाँ सरकारी और प्राइवेट में पढ़ने वाले छात्रों की दोनों की मैपिंग की जाती है।

किन छात्रों की मैपिंग की जाती है ?

जिन छात्रों ने कक्षा 1 में प्रवेश लिया हो या वो छात्र जिन्होंने अपना पुराना स्कूल छोड़ कर नए स्कूल में प्रवेश लिया है।

ऑफलाइन मोड़ में मैपिंग कैसे की जाती है ?

ऑफलाइन मोड़ में मैपिंग नहीं की जाती है। आप ऑनलाइन मोड़ में ही मेपिंग प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें ?

इसके लिए हमने आपको कुछ स्टेप्स बता रखे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें ?

हमने अपने लेख के माध्यम से आपको एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग की पूरी जानकारी दी है और इसका पूरा प्रोसेस भी आपसे साझा किया है। आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में Shiksha Portal Students Mapping के बारे में समस्त जानकारी बताई गई। यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। Shiksha Portal Students Mapping से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको Shiksha Portal Students Mapping के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे FacebookTwitter पर और Join Our Telegram Channel और YouTube Channel को ।

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles